रतलाममध्यप्रदेश

समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 10 मई 2023

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण की तैयारियां

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बैठक  लेकर अभियान को दिया अंतिम रूप

जिले में लगभग लाख हितग्राही होंगे लाभान्वित

अभियान 10 मई से प्रारम्भ

रतलाम 09 मई 2023/ मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण की तैयारियां रतलाम जिले में पूर्ण कर ली गई है। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा मंगलवार शाम बैठक लेकर अभियान की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। अभियान के तहत कैंप आयोजित करके आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। अभियान का प्रारम्भ 10 मई से किया जा रहा है। इस दौरान कार्यालयों में आवेदन लेने का सिलसिला प्रारम्भ हो जाएगा। विभागों के पास पूर्व से लंबित आवेदनों के अलावा अभियान में प्राप्त होने वाले आवेदनों का निराकरण किया जाएगा।

रतलाम जिले में अभियान के दौरान लगभग 5 लाख हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य है जिसकी तैयारियां विभागों ने की है। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान  द्वितीय चरण 10 मई से 31 मई तक चलेगा। इस दौरान 16 से 25 मई तक कैंप आयोजित किए जाएंगे। नगरीय निकायों के 184 वार्डो तथा ग्रामीण के प्रत्येक गांव में कैम्प आयोजित किए जाएंगे।

अभियान के दौरान 15 विभागों की 67 सेवाएं प्रदान की जाएंगी। बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बताया कि 67 सेवाओं के अलावा भी आवेदन आते हैं तो उनका निराकरण भी अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। पूर्ण समन्वय एवं गंभीरता के साथ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुसार अभियान को सफल बनाने के निर्देश देते हुए कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने आगामी 3 दिवसों में 40 हजार जाति प्रमाण पत्र बनाने का लक्ष्य अधिकारियों को दिया। राजस्व विभाग द्वारा 2771 नामांतरण, 628 बंटवारे का निपटारा किया जाने वाला है।

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने 15 विभागों की 67 सेवाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि घर-घर पहुंचकर नागरिकों से पूछे कि आपको कोई समस्या तो नहीं है। इस अभियान में लगभग शत-प्रतिशत नागरिक आवेदनों का निराकरण कर दिया जाएगा। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि अभियान के तहत आयोजित किए जाने वाले वाले शिविरों का प्रारंभ जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में होगा। रतलाम शहर के समस्त वार्डों हेतु शिविर आयोजित किए जाएंगे। वार्डों को क्लब करके अलकापुरी कम्युनिटी हॉल, अंबेडकर हाल, नगर निगम आईटी सेल, हरमाला पंप हाउस, नरसिंह वाटिका पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिन 15 विभागों की सेवाएं अभियान के दौरान नागरिकों को प्रदान की जाएगी उनमें ऊर्जा, श्रम, आदिम जाति कल्याण, उच्च शिक्षा, मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड, सहकारिता, तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार, उद्यानिकी, परिवहन, राजस्व, सामान्य प्रशासन, नगरीय विकास एवं आवास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास योजना, आर्थिक सांख्यिकी एवं लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग शामिल है।

=========================

जन अभियान परिषद उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय एक दिवसीय प्रवास पर रतलाम आएंगे

रतलाम 09 मई 2023/ मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय आगामी 12 मई को एक दिवसीय प्रवास पर रतलाम आएंगे । श्री उपाध्याय रतलाम में 12 मई को शाम 4:00 बजे जन अभियान परिषद से जुड़े नवांकुर संस्थाओं, प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, पेसा एक्ट समन्वयक, सीएम फेलो, जनसेवा मित्रों की संयुक्त समीक्षा बैठक में सम्मिलित होंगे । विश्व योग दिवस की तैयारियों पर भी चर्चा होगी ।

==============================

सांस्कृतिकसाहित्यिक गतिविधियां विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारती हैं : श्री कुमावत

रतलाम 09 मई 2023/ विभिन्न सांस्कृतिक, साहित्यिक गतिविधियां ना केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारती हैं अपितु राष्ट्र प्रेम की भावना भी जागृत करती हैं जो देश के विकास में सहायक सिद्ध होती है। यह बात उत्कृष्ट विद्यालय विद्यालय में 10 दिवसीय सतत एवं व्यापक अधिगमन व मूल्यांकन के उदघाटन के अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री सुभाष कुमावत ने कही।

श्री सी.एल. सलित्रा ने कहा कि शिक्षकों के द्वारा किया गया नवाचार से उनकी स्वयं की भी प्रगति सम्भव होती हैं और विद्यार्थियों में भी नया आत्मविश्वास उत्पन्न होता हैं। नोडल अधिकारी श्री अशोक लोढ़ा ने कहा कि प्रशासन द्वारा किया गया यह कार्य विद्यार्थियों को सही दिशा में ले जाने वाला कदम है। भोपाल से आये अधिकारी श्री राकेश कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे। शिविर के प्रथम दिन शिक्षक एवं प्राचार्य के लिए लेखन कौशल, प्रश्नोत्तरी, लोकगीत, निबंध स्पर्धा, प्राथना सभा जैसी गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें श्री जितेन्द्र जोशी, श्री मुकेश खराड़ी, श्री संजय शर्मा, श्री प्रकाश पंचोली, श्री मुकेश डामोर, श्री लक्ष्मीनारायण प्रजापति, अर्चना टांक, श्री अर्पित जैन विजेता रहे।

शिविर का प्रारंभ अतिथि ने सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया । शिविर 18 मई तक चलेगा जिसमें जिले के 300 से अधिक प्राचार्य व शिक्षक भाग ले रहे है। शिविर में मास्टर ट्रेनर के रूप में श्री समरथ सिंह भूरिया, ममता अग्रवाल, अनिता सागर, शशिकला रावल, श्री आर. एन. केरावत, श्री गोपाल वर्मा,विनीता ओझा, श्री अशोक बंसल, सरोज शर्मा, आरती सिसोदिया, नीलू वर्मा, श्री कमल सिंह राठौड़, अनसूइया पिपरिवाल, श्री बाबुलाल राठौड़, श्री संतोष अधिकारी, मधु परिहार, श्री ललित मेहता, रितेश कुमार उपस्थिति थे। संचालन विनीता ओझा ने किया।

=======================

लीगल एण्ड डिफेंस काउंसिल सिस्टम स्कीम अन्तर्गत होगी अधिवक्ताओं की भर्ती

रतलाम 09 मई 2023/ जिला विधि सेवा प्राधिकरण में लीगल एण् डिफेंस काउंसिल स्कीम अन्तर्गत अधिवक्ताओं की भर्ती होगी। इसके लिए छह पद स्वीकृत किए गए हैं। पूर्व में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गरीब व निर्धन लोगों को वकील मुहैया कराए जाते थ्ो, इनके स्थान पर संविदा पर अधिवक्ताओं को रखा जाएगा।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश पर प्रदेश के 31 जिलों में लीगल एण्ड डिफेंस काउंसिल सिस्टम की स्थापना किए जाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें चीफ लीगल एण्ड डिफेंस काउंसिल, डिप्टी चीफ लीगल एण्ड डिफेंस एवं असिस्टेंट लीगल एण्ड डिफेंस काउंसिल के पद स्वीकृत किए गए हैं जो पूर्णतः संविदा आधार पर हैं। रतलाम जिल्ो में एक पद चीफ लीगल एण्ड डिफेंस काउंसिल, दो पद डिप्टी चीफ लीगल एण्ड डिफेंस काउंसिल तथा तीन पद असिस्टेंट लीगल एण्ड डिफेंस काउंसिल हेतु स्वीकृत किए गए हैं।

इन पदों पर अर्हता प्राप्त अधिवक्ताओं से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन 27 मई शाम 5.00 बजे तक कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रतलाम में आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन का प्रारुप म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर की वेबसाईट से डाउनलोड किया जा सकता है। साथ ही किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय रतलाम में सम्पर्क किया जा सकता है।

=======================

अपडेट डाक्यूमेंट की नई सुविधा विकसित

रतलाम 09 मई 2023/ भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की अधिसूचनानुसार प्रत्येक आधार नम्बर धारक जिसने आधार के लिए नामांकन की तारीख से 10 वर्ष पूरा होने पर आधार नामांकन एवं अद्यतन यथा विनिर्दिष्ट पहचान पत्र के प्रमाण (पीओआई) और पते के प्रमाण (पीओए) को जमा कर न्यूनतम एक बार आधार में अपने सहायक दस्तावेजों का अप्डेशन करना है, ताकि उनके आधार की सुरक्षित जानकारी को अनवरत सुनिश्चित किया जा सके।

जिला ई-गवर्नेस सोसायटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि इस सम्बन्ध में आधारधारकों को यह सुविधा प्रदान करने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने अपडेट डाक्यूमेंट की एक नई सुविधा विकसित की है। इस सुविधा को नागरिक आनलाईन एक्सेस कर 30 जून तक डाक्यूमेंट को निःशुल्क अपडेट किया जा सकता है। यह नई सुविधा आधारधारकों को इनके आधार में व्यक्तिगत पहचान के प्रमाण (पीओआई) और पते के प्रमाण (पीओए) दस्तावेजों को अद्यतन करने की अनुमति प्रदान करती है। इसके अतिरिक्त रहवासी आधार सेंटर पर जाकर भी डाक्यूमेंट अपडेट करा सकते हैं जिसका शुल्क 50 रुपए देय है

==========================

जनसुनवाई में 90 आवेदनों का निराकरण किया गया

रतलाम 09 मई 2023/ मंगलवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई में कलेक्‍टर श्री नरेन्‍द्र कुमार सूर्यवंशी की उपस्थिति में 90 से अधिक आवेदकों की समस्‍याओं का निराकरण किया गया। जनसुनवाई के दौरान एडीएम शालिनी श्रीवास्‍तव एसडीएम शहर श्री संजीव पांडे द्वारा आमजन की समस्‍याऐं सुनी गई और उनका यथोचित निराकरण किया गया।

रावटी के युवाओं ने आवेदन प्रस्‍तुत करते हुए बताया कि शासन द्वारा रावटी में खेल मैदान की स्‍वीकृति की गई थी जिसके लिए भूमि का आवंटन भी किया जा चुका है । किंतु मैदान पर कार्य नहीं हुआ है । कलेक्‍टर श्री सुर्यवंशी ने मामले में सीईओ जिला पंचायत को परीक्षण कर आवश्‍यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए । ग्राम बरखेडी ब्‍लॉक पिपलोदा निवासी रमेशचंद्र पिता भेरूलाल ने बताया कि भूमि के सीमांकन हेतु लोक सेवा केंद्र के माध्‍यम से आवेदन प्रस्‍तुत किया है । किंतु नक्‍शे में त्रुटि होने के कारण सीमांकन नहीं हो सका है ।

कलेक्‍टर श्री सूर्यवंशी ने एसडीएम जावरा से ऑनलाईन संपर्क कर प्रकरण का संवेदनशीलतापूर्वक त्‍वरित कार्यवाही करने को कहा । कृष्‍णाकुंवर सोलंकी ने आवेदन देते हुए बताया कि वे प्रारंभ से ही मूक बधिर है । पिता पटवारी के पद पर सेवारत थे तथा माता की भी मृत्‍यु हो चुकी है अत: उनको जीवन निर्वाह के लिए पेंशन प्रदान की जाए कलेक्‍टर ने तहसीलदार आलोट को परीक्षण कर निराश्रित या विकलांग पेंशन अंतर्गत सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए । भंवरलाल पिता मांगीलाल जैन निवासी रतलाम ने बताया कि पारिवारिक विवाद के कारण अपने घर जाने पर बडा लडका और उसकी पत्‍नी विवाद करते हैं अत: मेरा मकान खाली कराया जाए । एडीएम शालिनी श्रीवास्‍तव ने एसडीएम को योग्‍य कार्यवाही के लिए लेख किया है ।

ग्राम पंचायत शेरपुर के सरपंच ने आवेदन देते हुए बताया कि पंचायत सचिव के आए दिन अनु‍पस्थित रहने के कारण कार्यों के भुगतान नहीं हो रहे हैं । कलेक्‍टर श्री सूर्यवंशी ने मामले में सीईओ जनपद पिपलोदा से चर्चा की और नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए । रणजीत सिंह  निवासी साईं विहार कॉलोनी रतलाम ने बताया कि एचएफएफसी के माध्‍यम से घर बनाने के लिए लोन लिया है किंतु प्रधानमंत्री आवास योजना की सब्सिडी का लाभ नहीं मिल सका है जिसके कारण परेशानी हो रही है । प्रभारी अधिकारी ने लीड बैंक मेनेजर को कार्यवाही करने के निर्देश दिए । ग्राम पंचायत सादाखेडी के सरपंच द्वारा सहायक सचिव के विरूद्व शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि सहायक सचिव द्वारा सरपंच की स्‍वीकृति बिना बिलों का भुगतान किया जा रहा है ।

कलेक्‍टर ने सीईओ जिला पंचायत को प्रकरण की जांच कर योग्‍य कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्‍त जिला चिकित्‍सालय में लांड्री के बिल भुगतान में विलंब, रास्‍ता विवाद, अतिक्रमण, आर्थिक सहायता प्राप्‍त करने आदि के संबंध में विभिन्‍न आवेदन प्राप्‍त हुए जिनका निराकरण किया गया ।

===========================

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान द्वितीय चरण

जिले की 102 कृषि साख सहकारी समितियों में आयोजन

रतलाम 09 मई 2023/ जिला सहकारी बैंक मर्या. से सम्बद्ध 102 प्राथमिक कृषि साख सहकारी  समितियों में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का द्वितीय चरण में शिविर का आयोजन 10 मई से 25 मई तक किया जा रहा है। जिले के प्रत्येक पैक्स के माध्यम से पात्र किसानों को नवीन केसीसी साख पत्र प्रदान किया जा रहा है एवं साख पत्र का नवीनीकरण किया जा रहा है।

महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. ने किसानों से अनुरोध किया है कि नवीन केसीसी प्राप्त करने, साख पत्र का नवीनीकरण हेतु संबंधित प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के कार्यालय में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत करें ताकि किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से शासन की शून्य प्रतिशत ब्याज योजनान्तर्गत फसल ऋण, पशुपालन ऋण प्राप्त हो सके।

===========================

उद्यानिकी विभाग द्वारा अनुज्ञप्ति एवं नवीनीकरण जारी करना अनिवार्य

रतलाम 09 मई 2023/ उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग भोपाल द्वारा उद्यानिकी फसलों के बीज एवं पौध विक्रय की कार्यवाही हेतु उद्यानिकी विभाग से अनुज्ञप्ति एवं नवीनीकरण जारी कराना अनिवार्य किया गया है, जिसमें विभाग की उक्त सेवा को लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 की धारा 03 के तहत उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग की सेवा क्र. 46.2 में शामिल किया गया है।

उपसंचालक उद्यान श्री त्रिलोकचंद वास्कले ने बताया कि उद्यानिकी फल, सब्जी, मसाला, पुष्प एवं औषधि बीज तथा पौध विक्रय करनरे वाले समस्त विक्रेता अपने निकटतम लोक सेवा केन्द्रों से सम्पर्क कर उद्यानिकी फसलों के बीज विक्रय एवं पौध विक्रय हेतु संचालित रोपणियों की अनुज्ञप्ति एवं नवीनीकरण की कार्यवाही तत्काल जारी कराना सुनिश्चित करें अन्यथा बीज अधिनियम एवं नियंत्रण आदेश के तहत नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए विकासखण्ड स्तर पर उद्यान विकास अधिकारी एवं जिला स्तर पर उपसंचालक उद्यान उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग से सम्पर्क किया जा सकता है।

===========================

स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण हेतु जांच दल गठित

रतलाम 09 मई 2023/ कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जारी आदेशानुसार जिले की समस्त नगरीय निकायों में शहरी स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के टूलकिट अन्तर्गत नगरीय निकायों द्वारा की गई जमीनी तैयारियों एवं आयोजित विभिन्न गतिविधियों, कार्यों यथा जीएफसी, स्टार रेकिंग, सर्टिफिकेशन इत्यादि के निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण हेतु जांच दल गठित किया गया है। जांच दल में रतलाम शहर हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को नोडल अधिकारी तथा तहसीलदार सहायक नोडल अधिकारी रहेंगे। इसी तरह रतलाम ग्रामीण, जावरा, आलोट तथा सैलाना अनुविभागों में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) नोडल अधिकारी तथा तहसीलदार सहायक नोडल अधिकारी रहेंगे।

===========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}