नीमचमध्यप्रदेश
*मनासा शासकीय कन्या शाला सभा कक्ष में एसडीएम ने बीएलओ के साथ आधार सीडिंग से संबंधित की समीक्षा बैठक*।
- *मनासा शासकीय कन्या शाला सभा कक्ष में एसडीएम ने बीएलओ के साथ आधार सीडिंग से संबंधित की समीक्षा बैठक*
*नीमच मनासा* *डॉ बबलू चौधरी* विधानसभा के शहरी , ग्रामीण क्षेत्रों के सभी बीएलओ को निर्वाचक सूची में आधार को जोड़ने का प्रमाणीकरण से संबंधित प्रशिक्षण के साथ-साथ चल रहे कार्य की समीक्षा की गई । मतदाता सूची प्रमाणीकरण कार्य को तेजी करते हुए शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया। निर्वाचक सूची में आधार को जोड़ने व आधार प्रमाणीकरण के लिए स्वैच्छिक रूप से निर्वाचकों से आधार डाटा संग्रहण कार्यक्रम, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संशोधित नए प्रारूपों फार्म 6,7 व 8 की जानकारी, गरुड़ एप पर उनकी आनलाइन प्रविष्टि आदि के संबंध में सभी बीएलओ को जानकारी दी गई। एसडीएम ने बताया कि प्रपत्र छह बी में स्वैच्छिक रूप से आधार नंबर संग्रहित किया जाना है। आयोग द्वारा यह कार्य 15 अप्रैल से 15 म ई तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। इसके माध्यम से वोटर आइडी को भी आधार से जोड़ दिया जाएगा। इस कार्य में तेजी लाने का निर्देश एसडीएम ने सभी बीएलओ को कम से कम 80 प्रतिशत दावा-आपतियों से संबंधित प्रपत्रों को आनलाइन मोड यथा गरुड़ एप, एनवीएसपी, वोटर हेल्पलाइन ऐप, वोटर पोर्टल के माध्यम से अपलोडिंग व निष्पादन का निर्देश भी दिया।एसडीएम ने बीएलओ के साथ आधार सीडिंग से संबंधित क समीक्षा बैठक