समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 6 मई 2023

कलेक्टर ने हितग्राहियों की राहत राशि के वितरण में गड़बड़ी करने पर दो नायब नाजिर को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित
सभी दोषियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया
मंदसौर 5 मई 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने हितग्राहियों की राहत राशि के वितरण में गड़बड़ी करने पर दो तहसील के दो नायब नाजिर को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित किया है।
तहसील मल्हारगढ एवं तहसील सीतामऊ में राहत राशि का वितरण हितग्राहियों के बैंक खातों में करने के बजाय अन्य व्यक्तियों एवं तहसील सीतामऊ में कार्यरत नायब नाजीर द्वारा अपने परिजनों के बैंक खाते में राशि आहरित की गई।
उक्त घटनाक्रम में दोनों तहसीलों के नायब नाजीर की प्रथम दृष्टया संलिप्तता पाए जाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। साथ ही तत्कालीन तहसीलदारों /आहरण एवं संवितरण अधिकारियों द्वारा राहत में किये जा रहे भुगतान पर निगरानी नहीं रखी जाकर कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही की गई। इस कारण तत्कालीन तहसीलदारों /आहरण एवं संवितरण अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।
=================================
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजनान्तर्गत करें ऑनलाईन आवेदन
मंदसौर 5 मई 23/ जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र मंदसौर द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु जिले को 1200 प्रकरणों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है प्राप्त लक्ष्य जिसे जिले की सभी बैंक शाखाओं को आवंटित किये जा चुके है। योजना मे उद्योग, सेवा एवं खुदरा व्यवसाय अर्थात रिटेल ट्रेड,व्यसायिक वाहन के लिये लक्ष्य प्राप्त हुये है। योजनान्तर्गत उद्योग क्षेत्र के लिए 50 लाख रूपये तक तथा सेवा/व्यवसाय हेतु 25 लाख रूपये तक की परियोजना लागत सीमा निर्धारित की गई है। जिसमे 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान प्रतिवर्ष की दर से 7 वर्षो तक देय होगा । सेवा क्षेत्र मे व्यवसायिक वाहन जैसे लोडिंग , रिक्शा, टेक्सी, ट्रक, ट्रेक्टर, जेसीबी आदि पात्र है जिनके पास व्यवसायिक लायसेंस है वह व्यवसायिक वाहन हेतु योजना का लाभ ले सकते है। योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष और न्यूनतम 8वी कक्षा उत्तीर्ण हो। योजनान्तर्गत लाभ लेने हेतु इच्छुक पात्र व्यक्ति विभाग की वेबसाइनट www.samast.mponline.gov.in के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है । आवेदन करते समय आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, समग्र आईडी, फोटो, अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र (लागू हो तो), निवास प्रमाण पत्र, पेन कार्ड, परियोजना प्रारूप, कोटेशन इत्यादि संलग्न किये जावेगे। इच्छुक आवेदक योजना की विस्तृत जानकारी के लिये कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र मंदसौर के कार्यालयीन समय मे सम्पर्क कर सकते है।
=================================
पेयजल समस्या निवारण प्रकोष्ठ 24 घंटे काम करेगा
मंदसौर 5 मई 23/ कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ यांत्रिकी ने आदेश जारी किया कि मंदसौर जिले की पेयजल व्यवस्था सूचारू रूप से संपादित करने एवं संभावित सूखे एवं अतिवृष्टि से निपटने हेतु आगामी आदेश तक खंड कार्यालय में पेयजल समस्या निवारण प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। जो 24 घंटे कार्यरत रहेगा। शिकायत के लिए कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 07422-256284 है। पेयजल समस्या निवारण प्रकोष्ठ पर प्रात: 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक श्री चन्द्रशेखर, दोपहर 2 बजे से रात्रि 9 बजे तक श्री फुलचन्द परिहार एवं रात्रि 9 बजे से प्रात: 7 बजे तक श्री ओमप्रकाश यादव की ड्युटी दूरभाष पर लगाई गयी है। प्रकोष्ठ के प्रभारी श्री राजेश शर्मा का मोबाईल नम्बर (9826622325) रहेगे एवं इनके सहायक श्री रामसिंह डोडियार रहेगें।
=================================
विद्युत करण्ट से मृत्यु होने पर मृतक के परिवार वालों को 4 लाख रू की आर्थिक सहायता स्वीकृत
मंदसौर 5 मई 23/ विद्युत करण्ट से मृत्यु हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस को राजस्व पुस्तक परिपत्र कण्डिका 4(1) के तहत आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। जिसके तहत निवासी रूपनी तहसील सुवासरा के राधेश्याम गायरी की विद्युत करण्ट से मृत्यु होने पर मृतक के निकटतम वारिस को 4 लाख रूपये की आर्थिक मदद मंजूर की गई है।
=================================
आईटीआई उत्तीर्ण लाइनमेन को 1000 रूपये जोखिम भत्ता देने का आदेश जारी
मंदसौर 5 मई 23/ ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि आउटसोर्स के माध्यम से विद्युत वितरण कम्पनियों में नियोजित आईटीआई उत्तीर्ण लाइनमेन के लिये जोखिम भत्ता देने का आदेश जारी कर दिया गया है। इन्हें श्रम आयुक्त द्वारा कुशल वर्ग के श्रमिकों के लिये लागू प्रतिमाह वेतन के अतिरिक्त एक हजार रूपये का जोखिम भत्ता दिया जायेगा। इस अतिरिक्त राशि पर किसी प्रकार का सेवा शुल्क देय नहीं होगा।
आईटीआई उत्तीर्ण तथा वितरण कम्पनी में आउटसोर्स से नियोजित श्रमिकों को विद्युत वितरण कम्पनियों द्वारा आयोजित प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने एवं इस संबंध में आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण करने पर इस वर्ग में नियोजन की पात्रता होगी।
=================================
प्रधानमंत्री आवास के लिए 3238 हितग्राहियों को 32 करोड़ 38 लाख रूपये जारी
मंदसौर 5 मई 23/ संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में 265 नगरीय निकायों के 3,238 हितग्राहियों को आवास बनाने के लिये 32 करोड़ 38 लाख रूपये जारी किये हैं।
अपर आयुक्त डॉ. सतेन्द्र सिंह ने जानकारी दी है कि प्रथम किस्त के रूप में 1531 हितग्राहियों को 15 करोड़ 31 लाख रूपये और द्वितीय किस्त के रूप में 1707 हितग्राहियों को 17 करोड़ 7 लाख रूपये जारी किये गये हैं।
=================================
विश्व हास्य दिवस पर 7 मई रविवार को विशाल हास्य योग शिविर का आयोजन
योग गुरू श्री जैन सीखायेंगे आसनों की मुद्रा में हंसना
योग गुरू श्री जैन ने बताया कि हंसना सेहत के लिये बहुत अच्छा माना जाता है। विज्ञान भी इस बात को मानता है। खुलकर हंसने से शरीर की नाड़ी प्रणाली खुल जाती है तथा शरीर में रक्त का संचालन सुचारू रूप से होने लगता है। हास्य योग क्रोध, तनाव, नकारात्मकता को दूर करता है वहीं प्रतिरोधक क्षमता भी विकसित करता है। बच्चों के मानसिक तनाव को दूर करने में यह काफी सार्थक है। प्रश्न ये उठता है कि आज के तनाव भरें जीवन में हमें खुलकर हंसने का समय है ? ऐसे तो हम रोज किसी न किसी बात पर हंसते है पर हमारी हंसी दूसरों पर होती है जिससे हमारे शरीर की शक्ति क्षीण होकर नकारात्मक उर्जा जागृत होती है जो सेहत के लिये नुकसानदायक होती है। अपने लिये हंसने से शरीर को शक्ति मिलती है साथ ही सकारात्मक उर्जा संचालित होती है और इस हंसी को योग की अलग-अलग मुद्रा में हंसते हुए इसके प्रभाव को महसूस किया जाए तो हम कई तरह की बिमारियों से मुक्ति पा सकते है।
संस्थान सचिव जितेश फरक्या, योग शिक्षक ओम गर्ग, लोकेन्द्र जैन, जिनेन्द्र उकावत, प्रीति जैन, बीना गर्ग, विजयलक्ष्मी रघुवंशी, सोनल जैन, प्रेमेन्द्र चौरड़िया, विजय पलोड़, राजकुमार अग्रवाल ने शहर के निवासियों से आग्रह किया है कि समय पर सपरिवार आकर इस सुन्दर अवसर का लाभ उठावे
मटन-चिकन की अवैध दुकानों पर खाद्य विभाग क्यों नहीं कर रहा है कार्यवाही
सरदार कुणाल श्रीवास्तव ने कहा कि खाद्य विभाग के अधिकारियों की मटन की दुकानों पर इस मेहरबानी से भविष्य में कभी भी कोई गंभीर घटना हो सकती है। गर्मी के मौसम में विभाग की यह सुस्ती आम नागरिकों के लिये जानलेवा साबित हो सकती है। उनके द्वारा कई बार विभाग से सम्पर्क कर मांग की गई कि अवैध मटन की दुकानों को इस पवित्र नगरी से हटाया जाये तथा मटन की दुकानों के सैंपल लिये जाये लेकिन हर बार अधिकारी टालमटोल कर रहे है। जिससे सिद्ध हो रहा है कि वे मटन की दुकानों पर कार्यवाही ही नहीं करना चाहते है। अधिकारियों की इस लापरवाही के चलते मटन, चिकन व अण्डों की अवैध दुकानों के हौंसले बड़ते जा रहे है तथा नगर के सभी प्रमुख चौराहों पर मटन, चिकन व अण्डों की अवैध दुकाने संचालित होने लगी है।
श्रीवास्तव ने कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव से मांग की है कि वह खाद्य विभाग को निर्देश देकर नगर में संचालित अवैध मटन, चिकन की दुकानों को बंद करवाया जाये तथा इन दुकानों के सैंपल लेकर उन्हंे जांच हेतु भेजा जाये।
सरदार कुणाल श्रीवास्तव
मामला न्यायालय में विचाराधीन होने पर भी नपा बना रही आंगनवाड़ी भवन
कॉलोनीवासियों ने किया विरोध, नपा नहीं मानी तो करेंगे आंदोलन
कॉलोनीवासी गोपाल गुप्ता, पूर्व पार्षद विजय गुर्जर, अमरदीप पुरोहित, सुभाष अग्रवाल, विनोद कुमार दुबे, देवेन्द्र शर्मा, अजय राठौर, राजू तिवारी, अनिल शर्मा, लक्ष्य तिवारी आदि ने बताया कि शांतनु विहार कॉलोनी का आधा बगीचा पर अतिक्रमण की योजना बनाई जा रही है। जबकि आंगनवाड़ी भवन बनाना तो सिर्फ एक बहाना है। वास्तविक स्थिति से जिला प्रशासन, नगर पालिका को गुमराह कर, संबंधित जिम्मेदार लोगों को धोखा देने की बदनियति से, वास्तविकता छूपाकर, सार्वजनिक बगीचे के आधे हिस्से पर कुछ लोग द्वारा अवैध रूप से कब्जा करना चाहते है जो कि आंगनवाड़ी बिल्डिंग बनने से शासकीय स्तर पर मौके पर वास्तविक रूप से बगीचे के दो टुकड़े हो जाएंगे जिसमें एक हिस्सा नगरपालिका का रहेगा और आधा हिस्सा व्यक्तिगत रूप से कुछ कुछ लोगों का हो जावेगा। यह कुटिल चाल आधे बगीचे पर,कब्जा करने की है। जो कि पूर्व में ही वायर फेंसिंग करके, दो भागों में विभक्त कर रखा है।
कॉलोनीवासियों ने कहा कि शांतनु विहार कॉलोनी के बगीचे के, मौके पर, पूरे बगीचे का भौतिक रूप से वर्तमान निरीक्षण किए जाने पर स्थिति कांच की तरह स्पष्ट हो जावेगी। वास्तविक स्थिति जानने के लिए मौके पर निरीक्षण करना आवश्यक है क्योंकि आंगनवाड़ी के नाम पर अवैध रूप से सार्वजनिक धन का दुरुपयोग किया जा रहा है इसका, एकमात्र उद्देश्य व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाना है। लोक सेवक द्वारा स्वयं के लाभ के लिए या किसी अन्य व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए, अपने पद का दुरुपयोग किया जाता है, तो यह भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है।
कॉलोनीवासियों ने कहा कि यह बगीचे में मंदिर है जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में भक्त आते है। क्षेत्र के बच्चे खेलते है, वृद्धजन आकर यहां समय व्यतीत करते है। सुबह-शाम क्षेत्र के नागरिक घुमने, योगा करने आते है ऐसे में कुछ लोग नगरपालिका को आगे कर अतिक्रमण की चाल चल रहै जिसे कॉलोनीवासी सफल नहीं होने देंगे।
कॉलोनीवासियों ने सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, नपाध्यक्ष रमादेवी गुर्जर, कलेक्टर दिलीपकुमार यादव, सीएमओ सुधीरकुमार सिंह से मांग की कि शांतनु विहार कॉलोनी में किसी भी तरह का भवन नहीं बनने दिया जाए। अगर फिर भी कोई निर्माण आदि होता है तो कॉलोनीवासी आंदोलन करने हेतु मजबूर होंगे।
गोपाल गुप्ता
उक्त विचार संस्कृत भारती द्वारा चलाई जा रही आठ दिवसीय कार्यशाला में सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य तेजकरण वर्मा ने कही। कार्यक्रम में संस्कृत भारती के विभाग संयोजक गोवर्धन सोनगरा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में वर्ग पालक प्रवेश वैष्णव, शिक्षक प्रमुख लोकेश महोदय, प्रबन्ध सदस्य राहुल भारते, दिलीप भाटी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ सपना पोरवाल ने किया
प्रहलाद शर्मा पिंटू
जैन सोशल ग्रुप मंदसौर ग्रेटर व संगीनी फोरम का पद ग्रहण रविवार को
इस पदग्रहण समारोह में जेएसजी ग्रेटर के नवीन अध्यक्ष अशोक झेलावत, उपाध्यक्ष संजूला मुकेश धींग, सचिव गौरव मित्तल, सहसचिव जयप्रकाश चोपड़ा, कोषाध्यक्ष सुनील मारु, प्रवक्ता निलेश ओसवाल एवं संगिनी अध्यक्ष अनीता धींग, उपाध्यक्ष कल्पना जैन, सचिव श्रुति जैन, सह-सचिव शेफाली झेलावत, कोषाध्यक्ष उषा पाटनी संचालक मंडल सहित पद ग्रहण करेंगे। जिसमे फेडरेशन व रीजन के पदाधिकारी समारोह के अतिथि होंगे। उक्त जानकारी मध्यप्रदेश रीजन के सह-सचिव कमलेश कटारिया एवं गुरुकुल वर्कशॉप के संयोजक प्रेमेंद्र चोरड़िया द्वारा दी गई।
गौरव मित्तल
मंदसौर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी श्री महेन्द्रसिंह वोहरा, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष श्री शेख अलीम, जिला प्रभारी श्री हिदायत उल्लाह खान की सहमति से जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मोहम्मद यूनूस मेव ने जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की जिला कार्यकारिणी तत्काल प्रभाव से भंग कर दी है।
श्री मेव ने जिला कार्यकारिणी के अलावा मंदसौर शहर ब्लॉक को छोडकर मंदसौर जिले के अन्य ब्लॉको भानपुरा, गरोठ, मेलखेडा, शामगढ, सुवासरा, सीतामउ, कयामपुर, धुंधडका, दलौदा, मंदसौर ग्रामीण, मल्हारगढ, संजीत ब्लॉक के गठन को भी भंग करने की घोषणा करते हुये जल्द उर्जावान कार्यकर्ताओं को संगठन में अवसर देने की बात कही है।
सुरेश भाटी
श्री गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी इस ओछी मानसिकता वाले एजेंडे को तत्काल हटाकर देश से माफी मांगे।
जयवर्धन गुप्ता ‘‘लाला’’
जिला सह संयोजक
हिन्दू जागरण मंच
मन्दसौर (निप्र) स्वच्छता, पर्यावरण व जल संवर्धन के लक्ष्य को लेकर मन्दसौर नगर से अनुराग (प्रेम) रखने वाले गणमान्य नागरिकों के मार्गदर्शन में पदयात्रा निकाली जाएगी । प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को निकाली जाने वाली पदयात्रा दिनांक 7 मई 2023, रविवार को प्रातः ठीक 8.30 बजे सांई मंदिर, अभिनंदन नगर, मन्दसौर से प्रारम्भ होकर अभिनन्दन नगर क्षेत्र में भ्रमण करेगी । पैदल चलने में असमर्थ महानुभाव प्रातः 9 से 9.15 के मध्य एकत्रीकरण स्थल साँई मंदिर पर पधारकर आमजन हित के इस अभियान को अपना नैतिक समर्थन अवश्य प्रदान करें ।
गोपालकृष्ण पंचारिया
संस्थापक, अनुराग संस्था