भोपालमध्यप्रदेश

ई-नगरपालिका परियोजना का दूसरा चरण लागू होगा : मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह

The second phase of the e-municipal project will be implemented

*********************************

नवीन परियोजना में बेहतर यूजर इंटरफेस, मोबाइल एप आधारित सेवाएँ, वाट्सअप आधारित सेवाएँ, डिजिटल पेमेंट, जीआईएस इंट्रीगेशन, क्लाउड टेक्नालॉजी, कियोस्क मॉडल, सिटीजन ग्रिवियंस, सिंगल विंडो सिस्टम, एमआईएस डेसबोर्ड जैसी अद्यतन तकनीकी व्यवस्थाओं को समाहित किया गया है। साथ ही इसमें नवीन कार्यों तथा नवीन सेवाओं को जोड़ने का प्रावधान रखा गया है। इससे राजस्व और पंजीयन विभाग को भी जोड़ा जायेगा। नगरीय निकायों द्वारा किये जाने वाले खर्चों का भुगतान इसी पोर्टल के माध्यम से किया जाता है, जिससे निकायों के आय-व्यय में पारदर्शिता बनी रहती है।

ई-नगरपालिका परियोजना, ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देने, नागरिकों को सुगमता से जन-सेवाओं की प्रदायगी तथा नगरीय निकायों के कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिये अत्यंत महत्वपूर्ण परियोजना है। वर्तमान में इस परियोजना से प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों को एकीकृत प्लेटफार्म पर जोड़ते हुए न सिर्फ नागरिक सेवाओं को ऑनलाइन किया गया है, बल्कि नगरीय निकायों के आंतरिक कार्यों और प्रक्रियाओं को भी ऑनलाइन कर दिया गया है। देश में मध्यप्रदेश ऐसा करने वाला प्रथम राज्य है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}