समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 5 मई 2023
================
कलेक्टर ने हितग्राहियों की राहत राशि के वितरण में गड़बड़ी करने पर दो नायब नाजिर को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित
सभी दोषियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने हितग्राहियों की राहत राशि के वितरण में गड़बड़ी करने पर दो तहसील के दो नायब नाजिर को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित किया है।
तहसील मल्हारगढ एवं तहसील सीतामऊ में राहत राशि का वितरण हितग्राहियों के बैंक खातों में करने के बजाय अन्य व्यक्तियों एवं तहसील सीतामऊ में कार्यरत नायब नाजीर द्वारा अपने परिजनों के बैंक खाते में राशि आहरित की गई।
उक्त घटनाक्रम में दोनों तहसीलों के नायब नाजीर की प्रथम दृष्टया संलिप्तता पाए जाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। साथ ही तत्कालीन तहसीलदारों /आहरण एवं संवितरण अधिकारियों द्वारा राहत में किये जा रहे भुगतान पर निगरानी नहीं रखी जाकर कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही की गई। इस कारण तत्कालीन तहसीलदारों /आहरण एवं संवितरण अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।
===============================
पुण्यों का फल है संस्कृत पढ़ना- श्री मिथिलेश जी
महापुरुषों के सपनों को साकार करती है संस्कृत भाषा
उक्त विचार प्रांतकार्यकरिणी के सदस्य श्री मिथिलेश नागर ने संस्कृत भारती द्वारा चलाये जा रहे आठ दिवसीय संस्कृत प्रबोधन शिविर में कहे। उन्होंने कहा कि यह वह संस्था है जो हमारी सनातन संस्कृति और बालकों में, लोगो में संस्कारों की भूमि तैयार कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जिस प्रकार घर-घर तिरंगा हो सकता है तो भारत के है घर मे संस्कृत भाषा भी हो सकती है एवं यह स्वप्न संस्कृत भारती के माध्यम से निश्चित ही साकार होगा।
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया तत्पश्चात अतिथि का स्वागत प्रभुलाल जाट ने किया। कार्यक्रम का संचालन सपना पोरवाल ने किया व आभार दिलीप भाटी ने माना।
24 में से 19 बच्चों ने पुरस्कार जीते, इन्दौर में हुए पुरस्कृत
उक्त जानकारी देते हुए यूसीमास मंदसौर के नरेन्द्र कुमार मेघनानी ने बताया कि अन्य पुरुस्कार विजेता बच्चों आरव बाफना, अभिजय गुप्ता, भव्या डालवानी, चार्वी बाफना, हार्दिक खत्री, हर्ष पोरस, केतन मेवाड़ा, निलय सेवलदासानी, नित्या डालवानी, पहल जैन, प्रखर मंडवारिया, रणवीर चन्दवानी, सानवी परमार, सोमील भदादा, तेजपाल सिंह राठौर, वेदान्शी मंडवारिया व यशवी गुप्ता रहे।
सभी बच्चों को इन्दौर के रविन्द्र नाट्य गृह में आयोजित पुरस्कार समारोह में सभी बच्चों का ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। नरेन्द्र मेघनानी, सरोज मेघनानी, राजेन्द्र छाजेड़, जयवंती विशनानी ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
मौसम का मिजाज कब क्या बदल जाये कहा नहीं जा सकता-
अप्रैल-मई की भयंकर गर्मी में लगातार भारी बरसात और सर्दी का सामना-किसी ने सोचा भी नहीं होगा- बंशीलाल टांक
पतंजलि योग गुरू बंशीलाल टांक ने बताया कि जब तक पर्यावरण प्रदूषित नहीं हुआ था यह क्रम बकायदा व्यवस्थित समयानुसार होता रहता था परन्तु अब सब कुछ विपरित हो गया है। क्या कभी किसी ने सोचा था कि भारत में मार्च के अंतिम सप्ताह से प्रारंभ के बाद अप्रैल और मई की तीव्र गर्मी शरीर को पिघलाने-तपाने वाली गर्मी में लगातार लगभग 2 सप्ताह तक आकाश में बरसाती बादलों का डेरा रहेगा। मार्च अप्रैल में तो एक आध मावठे को छोड़कर कभी बरसात नहीं देखी गई। जून के तीसरे चौथे सप्ताह में अवश्य आंधी तूफान, मावठों का दौर शुरू हो जाता है परन्तु यहां तो अप्रैल में ही चार दिनों तक रूक-रूककर कहीं ओले कहीं बरसात-जहां सप्ताह भर पहले तापमान डिग्री रूपी सीढ़या बड़े वेग से लांघने लगा था। जिसके आगे पंखे भी हार मान लगे थे। ऐयर कण्डीशनर कूलर सब बाहर आ गये थे वहीं ऐसा क्या हो गया कि विगत 28, 29 अप्रैल 2023 की रात्रि को ठण्ड से बचने के लिये ऊनी शाल कम्बल का सहारा लेना पड़ा। खुले आकाश के नीचे छत पर सोने के स्थान पर कमरों में रजाई में दुबकना पड़ा। यह है प्रकृति के साथ खिलवाड़ का नतीजा जो सामने है। हरे-भरे विस्तारित जंगलों के स्थान पर बड़े-बड़े उद्योग कारखाने नदियों पर बड़े-बड़े बांध, क्या-क्या बताया जाये प्रकृति का गला घोंटकर रख दिया है हमने अब भी सचेत नहीं हुए तो आगे और दुष्परिणाम भुगतने को तैयार रहना चाहिये।
टाटा पिकअप से डोडाचूरा तस्करी करने वाले आरोपी को हुआ 10 साल का सश्रम कारावास एवं 1 लाख रूपये जुर्माना
मंदसौर। विशेष न्यायाधीश महोदय एनडीपीएस एक्ट प्रतिष्ठा अवस्थी सा0 मंदसौर द्वारा आरोपी नाहरू शाह पिता मंगूशाह फकीर 24 साल नि0ग्रा0 धारियाखेडी थाना वायडीनगर जिला मंदसौर को डोडाचूरा तस्करी करने का दोषी पाते हुए 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1 लाख रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी/संचालनकर्ता एडीपीओ दीपक जमरा द्वारा बताया कि दिनांक 01.10.2019 को थाना नारकोटिक्स सेल इंदौर पर पदस्थ उनि मो. रउफ खान को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी नाहरू शाह एक सफेद रंग की टाटा पिकअप में सब्जी के प्लास्टिक के कैरेट के नीचे लगभग 5-6 क्ंिवटल मादक पदार्थ डोडाचूरा बोरों मे भरकर कैरेट के बीच में छिपाकर तस्करी करने हेतु बाजखेडी से सीतामउ फाटक होता हुआ और शिवना पुलिया के पास से होते हुए फोरलेन रोड पर किसी तस्कर को देने जाने वाला है यदि तत्काल मौके पर पंहुचकर कार्यवाही की जावे तो सफलता मिल सकती है नही तो वह निकल सकता है। उक्त सूचना पर विश्वास कर बताये स्थान पंहुचा जहां सीतामउ बाजखेडी फंटा की तरफ से उक्त टाटा पिकअप आती दिखी जिसे हमराही फोर्स की मदद से रोका उक्त पिकअप में बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछते तो उसने अपना नाम नाहरूशाह बताया था जिसे मुखबिर सूचना से अवगत कराया और तलाशी लेने की बात कही। आरोपी के कब्जे वाली टाटा पिकअप की की तलाशी लेने पर टाटा पिकअप के पिछले हिस्से में 29 कार्बन के ब्लैक रंग के बोरों में डोडाचूरा भरा होना पाया गया था जिसमें सभी 29 बोरों में कुल 6 क्विंटल 9 किलोग्राम डोडाचूरा होना पाया गया। आरोपी का कृत्य धारा 8/15सी एनडीपीएस एक्ट के तहत दंडनीय होने से मौके की संपूर्ण कार्यवाही पश्चात मय जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त कर थाने पर बापसी उपरांत आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया व संपूर्ण अनुसंधान उपरांत न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया गया।
शिक्षक भर्ती की अतिरिक्त सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों ने तृतीय काउंसलिंग की मांग की
ज्ञात हो कि 2018 की स्थाई शिक्षक भर्ती के लिए नियोजन प्रक्रिया के अंतर्गत प्रथम एवं द्वितीय काउंसलिंग पूर्ण हो चुकी हैं,ज्ञापन सौंपने वाले पात्र अभ्यर्थियों का कहना है कि माध्यमिक शिक्षक भर्ती में गणित विषय सहित अन्य सभी विषयों के लिए अतिरिक्त सूची जारी की गई थी परंतु उन अतिरिक्त सूची में से अभी भी 70 प्रतिशत से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान नहीं किए गए हैं जबकि प्रत्येक विषय के हजारों पद अभी भी रिक्त हैं एवं जनजातीय कार्य विभाग से नामों की पुनरावृत्ति पर भी पूर्णतः रोक नहीं लगाई गई है अभी भी कई ऐसे नाम हैं जो कि जनजाति विभाग में नियुक्ति लेने के बावजूद भी लोक शिक्षण संचालनालय की चयन सूची में सम्मिलित हैं ।
ज्ञापन पत्र में पदवृद्धि की मांग भी प्रमुख रूप से की गई है साथ ही साथ आगामी चयन परीक्षा का विरोध भी किया गया है !
धर्मेंद्र बघेले,जितेंद्र कुमार,गगन रावत,रविंद्र गोस्वामी, नवल सिंह, आशीष, राजेश, विशाल सहित अन्य अभ्यर्थियों का कहना है कि हम निर्धारित आयु सीमा को पार कर रहे हैं समय पर मांगे पूर्ण न होने पर प्रदेश के लाखों बीएडं/डीएड़ एवं पात्रता परीक्षा क्वालिफाइड उम्मीदवारों द्वारा बहुत जल्द प्रदेश स्तरीय विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
श्यामलाल रविदास
मंदसौर। जैन दिवाकरीय उपाध्याय प्रवर डॉ गौतममुनिजी मसा की प्रेरणा से मेवाड़ भूषण परम पूज्य प्रतापमलजी मसा की सौवीं दीक्षा जयंती के उपलक्ष्य में लक्ष्मीलाल सूरजबाई मारू परमार्थिक ट्रस्ट एवं सकल जैन समाज उप संयोजक अशोक मारू के द्वारा जिला जेल मंदसौर में दस पंखे बंदियों के लिए निशुल्क वितरण किए गए। इस समारोह में सकल जैन समाज के संयोजक सुरेंद्र लोढ़ा, वर्तमान अध्यक्ष प्रदीप किमती, कार्यवाहक अध्यक्ष नरेंद्र मेहता, महामंत्री सुनील तलेरा, कोषाध्यक्ष राजेश संचेती, पूर्व सकल जैन समाज अध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल, राजमल गर्ग, युवा उपाध्यक्ष अक्षय मारू, जैन दिवाकर गुरूकृपा गौतममुनिजी जैन सेवा संस्थान के सचिव ईश्वर रामचंदानी, अभा जैन दिवाकर संगठन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष मारू उपस्थित थे। यह पंखे जेल अधीक्षक पीके सिंह को सुपुर्द किए गए। पूर्व में भी यह ट्रस्ट मप्र की कई जिला जेलों में टेस्ला एलईडी टीवी का निशुल्क वितरण कर चुका है। इन सबकी प्रेरणा मप्र शासन के जेल डीजी अरविंद कुमार सिंह के द्वारा दी गई है। सकल जैन समाज के नेतृत्व में यह संस्था आगे भी अनरवरत रूप से मप्र के विभिन्न जेलों मेेें आवश्यकता अनुसार शिक्षा, स्वास्थ्य और मनोरंजन के क्षेत्र में कार्य करती रहेगी। यह जानकारी सकल जैन समाज उप संयोजक अशोक मारू ने दी।
मंदसौर। माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय प्रथम श्रेणी विनोद अहिरवार सा0 मंदसौर द्वारा आरोपी असलम पिता इब्राहिम मुसलमान 21 साल नि0 लामगरी जिला मंदसौर को अपराध में दोषी पाते हुए भादवि की धाराओं में 3-3 वर्ष का सश्रम कारावास एवं अर्थदण्ड से दण्डित किया।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा द्वारा बताया कि फरियादी पन्नालाल पाटीदार ने थाना अफजलपुर पर आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 01.09.2015 को रात 10 बजे हमलोग खाना खाकर परिवार सहित सो गये थे मै मेरे मकान की छत पर सोया था रात करीब 12 बजे कुत्ते भोंकने की आवाज सुनाई दी मैने छत पर देखा तो कोई नही था उसके बाद मकान के नीचे कमरों में देखा तो बाहर के कमरे में एक आदमी मेरे पैरों की आवाज सुनकर लहसुन की ओरियों की आड में छुप गया मैने अपनी लहसुन की बिखरी देखी तो मैने मोबाईल की लाईट जलाकर लहसुन के कटटे देखे तो वहां पर असलम पिता ईब्राहिम मुसलमान नि0 लामगरी का छिपा हुआ था जो मरे आने से भाग नही पाया वहीं पर छिप गया था मैने उसे पकडा जो मेरे बाये हाथ की बीच की उंगली व अंगूठे के पास दांत से काट खाया मैं चिल्लाया चोर चोर तो उसने चाकु दिखाया व भाग गया। इतने में मेरा लडका अमरचंद व उसकी पत्नी व मेरी बेटी आ गये जिन्होने उसे भागते देखा मैने अपनी लहसुन समाली तो उसमें 40 40 किलो के 6 कटटे कम थे जो असलम चुरा कर ले गया है। उक्त रिपोर्ट पर से आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया व संपूर्ण अनुसंधान उपरांत माननीय न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया गया।प्रकरण में अभियोजन का सफल संचालन एडीपीओ संजय वसुनिया द्वारा किया गया।
मुख्यमंत्री के भ्रमण की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर ने ली बैठक
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण की समस्त तैयारियां पूर्ण करें
मंदसौर 4 मई 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मंदसौर भ्रमण के संबंध में आवश्यक बैठक ली। बैठक के दौरान सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। बैठक के दौरान निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री आगामी दिनों में कयामपुर सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का शिलान्यास तथा सीतामऊ में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस संबंध में सभी विभाग आवश्यकता तैयारियां करें। जितने भी शिलान्यास, भूमि पूजन के कार्य हैं। उसकी जानकारी तुरंत भेजें। विभागीय योजनाओं की अपडेट जानकारी भी तुरंत भेजें। कलेक्टर ने कहा कि जिले में 10 मई से 25 मई तक मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का दूसरा चरण शुरू होगा। इस अभियान में जिले के सभी कार्यालयों में चिन्हित 67 सेवाओं के लंबित एवं शिविर में प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। इसके लिए सभी ग्राम पंचायतों में कैंप आयोजित होंगे। इसके साथ ही अलग-अलग विभागों में भी कैंप आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए भी सभी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी आवश्यक तैयारियां करें। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा, एडिशनल एसपी श्री गौतम सिंह सोलंकी सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद थे।
=============================
अन्तः सेवाकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मंदसौर 4 मई 23/ वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा बताया गया कि अन्तः सेवाकालीन प्रशिक्षण श्रीअन्न एवं तिलहन फसलों की उन्नत उत्पादन तकनीक विषय पर आयोजिन किया गया। जिसमें कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि अधिकारी, कृषि अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, बीटीएम एवं एटीएम ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान डॉ बी.के. कंचोली ने तिलहन फसलों की उन्नत किस्मों के बारे में डॉ राजीव दुबे ने श्रीअन्न की विभिन्न फसलों एवं किस्मों के बारे में, डॉ रोशन गलानी ने पोषक तत्व प्रबंधन, डॉ बी. के. पाटीदार ने रोग प्रबंधन के बारे में तथा डॉक्टर जी एस बुडावत, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र ने मोटे अनाजों एवं तिलहनी फसलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कीट प्रबंधन के बारे में प्रशिक्षण कृषि विभाग के अधिकारियों को दिया गया। इस प्रशिक्षण में 37 कृषि अधिकारियों ने भाग लिया।
=============================
वीरेंद्र ने मुद्रा योजना की सहायता लेकर 1 लाख 95 हजार में फोटोग्राफी कार्य की शुरुवात की
मंदसौर 4 मई 23/ मंदसौर शहर के रहने वाले श्री वीरेंद्र पढ़े-लिखे होकर एक शिक्षित बेरोजगार थे। एक समय था जब इन्होंने नौकरी की तलाश के लिए सारे प्रयास किए। लेकिन इनको सफलता नहीं मिली। फिर इन्होंने अपने खुद के बिजनेस के बारे में प्लान बनाया। इसके लिए उन्होंने सोचा कि क्यों न फोटोग्राफी का कार्य शुरू किया जाए। लेकिन इस कार्य को करने के लिए पैसों की आवश्यकता थी। जो इनके पास नहीं थे। इन्हें बैंक के माध्यम से जानकारी मिली कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के माध्यम से मदद मिल सकती है। फिर कार्य को शुरू कर सकते हो। इसके लिए वीरेंद्र ने बैंक में आवेदन दिया और उनको इस योजना के माध्यम से बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा 1 लाख 95 हजार की सहायता राशि मिली। जिसकी मदद से इन्होंने फोटोग्राफी कार्य की दुकान लगाई। आज ये अच्छे से फोटोग्राफी का कार्य कर रहे हैं। विवाह शादी में भी ये कार्य का ठेका लेते हैं। इसके साथ ही ये अन्य लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं। वीरेंद्र कहते हैं कि, इस योजना ने मुझे रोजगार प्रदान किया है। सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि अन्य लोगों को भी रोजगार दे रहा हूं। इस योजना का हर व्यक्ति को लाभ उठाना चाहिए।
=============================
कलेक्टर ने साबिर हुसैन को पार्षद पद से किया से पृथक
मंदसौर 4 मई 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने नगर पालिका मंदसौर के वार्ड नंबर 27 के पार्षद श्री शाबिर हुसैन पिता मुबारिक हुसैन निवासी अंजुमन के पास खानपुरा मंदसौर को मध्य प्रदेश नगरपालिका अधिनियम 1961 की धारा 35(जज) तथा41(1)(क) के अंतर्गत नगर पालिका परिषद मंदसौर वार्ड क्रमांक 27 के श्री शाबिर हुसैन को पद से पृथक किया गया है । दण्डावधि पूर्ण होने से छः वर्ष की कालावधी हेतु नगर पालिका परिषद के निर्वाचन हेतु निरहरित किया जाता है ।
=============================
तेलिया तालाब के संबंध में समिति गठित
मंदसौर 4 मई 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने मंदसौर तेलिया तालाब के संबंध में स्थल निरीक्षण, अभिलेख अध्ययन आदि की एनजीटी को प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु समिति गठित का गठन किया गया है। समिति में राजस्व विभाग के अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा, नगर एवं ग्राम निवेश प्रभारी उप संचालक सुश्री विनीता दर्शयामकर, नगर पालिका परिषद मंदसौर मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सुधीर कुमार सिंह एवं जल संसाधन विभाग कार्यपालन यंत्री श्री विजेंद्र सिंह डोडवे है ।
=============================
सड़क दुर्घटना में 12 हजार पॉच सौ रू स्वीकृत
मंदसौर 4 मई 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के आदेशानुसार सड़क दुर्घटना अधिनियम 1994 संशोधित की धारा 161 (3-ख) के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में श्री भरत पिता नारायणदास मनकानी निवासी गांधी चौराहा मंदसौर की सड़क दुर्घटना में घायल होने पर क्षतिपूर्ति के रूप में 12 हजार 500 रूपये की राशि स्वीकृत की गई।
=============================
जिला सड़क सुरक्षा उपसमिति की बैठक 8 मई को
मंदसौर 4 मई 23/ जिला सड़क सुरक्षा समिति सदस्य सचिव द्वारा बताया गया कि जिला सड़क सुरक्षा उपसमिति की बैठक आयोजित की गई है। बैठक 8 मई को नवीन कलेक्टोरेट सभा कक्ष में दोपहर 3 बजे आयोजित की गई है।
==============================
कलेक्टर ने वार्ड नंबर 27 के पार्षद साबिर हुसैन को पद से किया से पृथक
मंदसौर 4 मई 23/ कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने नगर पालिका मंदसौर के वार्ड नंबर 27 के पार्षद शाबिर हुसैन पिता मुबारिक हुसैन निवासी अंजुमन के पास खानपुरा मंदसौर को मध्य प्रदेश नगरपालिका अधिनियम 1961 की धारा 35(जज) तथा41(1)(क) के अंतर्गत नगर पालिका परिषद मंदसौर वार्ड क्रमांक 27 के शाबिर हुसैन को पद से पृथक किया गया है । दण्डावधि पूर्ण होने से छः वर्ष की कालावधी हेतु नगर पालिका परिषद के निर्वाचन हेतु निरहरित किया जाता है ।