रतलाममध्यप्रदेश

समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 4 मई 2023

निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक मई को

रतलाम 03 मई 2023सांसद निधि, विधायक निधि, जनभागीदारी योजना के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक 4 मई को दोपहर 12.30 बजे कलेक्टोरेट कार्यालय में आयोजित की जाएगी। बैठक में तीनों योजना के अप्राप्त, प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा, पूर्ण कार्यों के लंबित पूर्ण प्रमाण पत्र तथा निरस्त कार्यों की राशि वसूली की समीक्षा की जाएगी।

============================

जिले में अन्न उत्सव का आयोजन मई से

रतलाम 03 मई 2023शासन के निर्देशानुसार रतलाम जिले में 8 मई से अन्न उत्सव प्रारम्भ होगा। तीन दिवसीय अन्न उत्सव 10 मई तक जारी रहेगा। लेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम को निर्देशित किया गया है कि वह सभी उचित मूल्य दुकानों पर आवंटन अनुसार राशन का प्रदाय सुनिश्चित करें।

जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिले की 521 उचित मूल्य दुकानों पर 8, 9 तथा 10 मई को स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सतर्कता समिति एवं दीनदयाल अन्त्योदय समिति के सदस्यों की उपस्थिति में अन्न उत्सव आयोजित किया जा रहा है जिसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत माह मई 2023 के शेष रहे पात्र परिवारों को नियमित खाद्यान्न निःशुल्क वितरण किया जाएगा तथा माह अप्रैल के शेष रहे पात्र परिवारों को नियमित खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण किया जाएगा।

अन्न उत्सव के पर्यवेक्षण हेतु प्रत्येक उचित मूल्य दुकानों पर नोडल अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है। हितग्राहियों से आह्वान किया गया है कि यदि उनके द्वारा ईकेवाईसी एवं मोबाइल सेटिंग नहीं करवाई गई है तो उसे दुकान के विक्रेता के पास जाकर अनिवार्य रूप से करवाने में ताकि भविष्य में उनके मोबाइल फोन पर उनके द्वारा कितनी सामग्री दुकान से प्राप्त की गई है उसकी सूचना भी मोबाइल पर प्राप्त हो सकेगी। इस अवसर पर प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर पात्र हितग्राहियों से फीडबैक फार्म भी भरववाए जाएंगे। जिले में उक्त आयोजन की मानिटरिंग हेतु खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय से श्री चन्द्रमणि मिश्रा महाप्रबंधक एमपीडब्ल्यूएलसी को नियुक्त किया गया है। उनके द्वारा जिले में भ्रमण कर अन्न उत्सव आयोजन की मानिटरिंग की जाएगी।

=============================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}