गरोठमंदसौर जिला

बच्चों में चित्रकला कार्यशाला में दिखा उत्साह

Enthusiasm shown in painting workshop in children

============

गरोठ -नगर में चित्रकार अजय मिश्रा के निर्देशन में नवाचार के रूप में प्रोत्साहन देने के लिए सभी आयु वर्ग के लिए रखी गई 3 दिवसीय निःशुल्क चित्रकला कार्यशाला मे सत्यम पब्लिक स्कूल गरोठ में आज तीसरे व समापन दिवस पर बच्चों में उत्साह बढा। पहले दिन की तुलना मे बच्चों ने चित्रकला में उत्साहित होकर भाग लिया।

चित्रकला कार्यशाला का  01 मई सोमवार को सायंकाल श्री बी एस चौहान विकासखंड शिक्षा अधिकारी  गरोठ के विशेष आतिथ्य में समापन हुआ।चित्रकला कार्यशाला के समापन कार्यक्रम में विशेष अतिथि महोदय ने पढ़ाई के साथ अन्य रुचियों के महत्व पर ध्यान देने के लिए बच्चों को समझाया।समापन कार्यक्रम में माँ सरस्वती पूजन कर बी एस चौहान सा का स्वागत अजय मिश्रा ने किया।*

इस अवसर पर सत्यम स्कूल से शुभम गुप्ता,अनिल चौधरी,प्रतीक व्यास एवं नगर के शिक्षा जगत से गिरिजेश शर्मा, जितेन्द्र गोयल, चन्द्रशेखर शर्मा आदि उपस्थित हुए।इस अवसर पर अतिथिगणों व नगर के गणमान्य रुचिकर व्यक्तियों के लिए बच्चों के द्वारा बनाए चित्रों की प्रर्दशनी भी लगाई गई।कार्यक्रम का संचालन चन्द्रशेखर शर्मा ने किया और आभार प्रर्दशन अजय मिश्रा ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}