
********************************
सिरोही । ममता गुप्ता, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री बृजेश सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व श्री योगेश कुमार शर्मा वृताधिकारी वृत आबूपर्वत के निकट सुपरविजन में श्री सुरेश चौधरी थानाधिकारी पुलिस थाना रीको आबुरोड़ मय टीम द्वारा दौराने नाकाबन्दी गुजरात राज्य में अवैध डोडा पोस्त की तस्करी हेतु जा रहे एक ट्रक से भारी मात्रा में कुल 34.83 क्विंटल डोडा-पोस्त जब्त कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
घटना:- दिनांक 26.04.2023 को श्री सुरेश चौधरी थानाधिकारी पुलिस थाना रिक्को आबूरोड को जरिए मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक नं. आरजे 28 जीए 1329 जिसके साई बॉडी पर अमर ज्योति रोड लाईन्स व आगे मैन ग्लास पर मीणा लिखा हुआ है। जिसमें अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ है जो ट्रक स्वरूपगंज से पालनपुर की तरफ जाने वाली है जिसे चैक किया जावे तो भारी मात्रा में अवैध डोडा-पोस्त बरामद हो सकता है। वगैरा इत्तला पर पुलिस चौकी मावल के सामने नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान मुखबिर इत्तलानुसार ट्रक नं. आरजे 28 जीए 1329 को रुकवाकर चैक किया गया तो ट्रक में नमक के कट्टों के निचे छिपाकर रखे गए डोडा-पोस्त से भरे 175 कट्टे व ट्रक को जब्त कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। डोडा पोस्त से भरा ट्रक को जिला निमच मध्यप्रदेश से भरकर पालनपुर लेकर जाना बताया। जब्त डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत करीबन एक करोड़ रूपए आंकी गई है। प्ररकण का अनुसंधान श्री योगेश शर्मा वृताधिकारी वृत आबूपर्वत द्वारा किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तः:-
01. दिलीप दास पुत्र प्रभुदास जाति वैरागी उम्र 35 वर्ष पैशा ड्राईविंग निवासी नीरधारी पुलिस थाना नाहरगढ जिला मन्दसौर, मध्यप्रदेश। 02. गोरधन रावत पुत्र मदनलाल जाति रावत मीणा उम्र 27 वर्ष पैशा ड्राईविंग निवासी अब्दापुर पोस्ट संजीत पुलिस थाना नाहरगढ़ जिला मन्दसौर, मध्यप्रदेश।