घटनाआलोटरतलाम

दो दोस्तों कि सड़क हादसे में मौत,एक की मेहंदी सुखी नहीं,दूसरे को मेंहदी लगने वाली थी , परिजन का रो रो कर बुरा हाल

*******************

आलोट।,सड़क हादसे में 2 युवाओं की जान चली गई, हादसा तब हुआ जब दोनों दोस्त उज्जैन से अपनी शादी के लिए मैजिक पिकअप से खरीदारी कर अपने गांव लौट रहे थे तभी नागदा व रूपेटा के बीच टर्न पर ट्राले से मैजिक पिकअप की भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई मौत की खबर सुनने के बाद इनके परिवार के रो रो कर बुरा हाल है, दोनों के गांव पसरा मातम ।

खारवा कला निवासी संदीप पिता दशरथ डांगी की शादी 13 अप्रैल को हुई हुई थी,इनकी बारात मंदसौर जिले के गांव शकर खेड़ी में गई थी, शादी के 13 दिन बाद संदीप की सड़क हादसे में दोस्त के साथ जान चली गई।
शादी का जश्न अभी खत्म नहीं हुआ था, मेहंदी भी नहीं छूटी थी, अभी तो साथ जीने-मरने की कसमें खानी शुरू की थी, लेकिन एक हादसे ने सब कुछ तहस-नहस कर दिया।

जबकि ओमप्रकाश पिता उदय सिंह डांगी निवासी खेता खेड़ी की शादी 13 मई को होना थी शादी की तैयारियों को लेकर ही दोनों दोस्त उज्जैन गए थे, हादसे में दोनों की जान चली गई।

बचपन से दोनों दोस्त हैं।
संदीप डांगी ओम प्रकाश डांगी दोनों ही बचपन के दोस्त थे दोनों की पढ़ाई भी साथ साथ हुई, संदीप की शादी की पूरी तैयारियां ओमप्रकाश नहीं करवाई थी। दोस्त होने के नाते ओम प्रकाश की शादी की तैयारियां भी अब संदीप ही करवा रहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}