**************************
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
ताल -नगर में शनिवार को अक्षय तृतीया पर भगवान परशुराम का जन्म उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा गोपीनाथ मंदिर में शनिवार सुबह भगवान परशुराम का अभिषेक पूजन किया गया ।अभिषेक पूजन का कार्यक्रम पंडित तेज प्रसाद भट्ट ,पंडित सत्यनारायण चतुर्वेदी एवं अन्य पंडितों द्वारा करवाया गया। इस अवसर पर प्रशांत शुक्ला ,राजेश शर्मा ,पंकज शुक्ला, मदनलाल शर्मा, वेणी माधव उपाध्याय, कृष्ण चंद्र शास्त्री, अश्विन मेहता, नवीन मेहता, रविंद्र उपाध्याय, राजेश कुमार शर्मा सहित बड़ी संख्या में समाज जनों ने अभिषेक एवं आरती में भाग लिया।
शाम को गोपीनाथ मंदिर से ब्राह्मण समाज द्वारा चल समारोह निकाला गया। चल समारोह में महिलाएं केसरिया साड़ी एवं पुरुष सफेद वस्त्र पहनकर सम्मिलित हुए ।चल समारोह सदर बाजार ,राणा प्रताप मार्ग ,अस्पताल मार्ग, बस स्टैंड होते हुए अंबे माता मंदिर पहुंचा ।चल समारोह का जगह-जगह स्वागत किया गया ।अंबे माता मंदिर पर समाज का मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष अनिल शुक्ला, रमेश पाठक, दिलीप शर्मा, समाज के अध्यक्ष ललिता शंकर दुबे, विनोद कुमार शर्मा, शिव शक्ति शर्मा सरोज शर्मा मोनिका शुक्ला आदि ने भगवान परशुराम के जीवन चरित्र,एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों एवं शिक्षा-दीक्षा तथा सैकड़ों वर्षों से ब्राह्मणों द्वारा देश एवं समाज को विद्वान एवं विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां प्राप्त करने पर विस्तार से अपने विचार व्यक्त किए। संचालन प्रशांत शुक्ला ने किया। आभार प्रमोद कुमार भट्ट ने माना ।कार्यक्रम में सर्व ब्राह्मण समाज के सभी सदस्य सम्मिलित हुए। भगवान परशुराम की आरती की गई ।अंत में समाज जनों के स्नेह भोज के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ। इस बार विशेषकर महिलाओं एवं युवाओं का सहयोग तारीफ के काबिल रहा जो सराहनीय होकर प्रशंसनीय रहा।