शिक्षकों की कमी की मांग पूरी करेंगे, कुचड़ौद से झावल मार्ग जल्द होगा स्वीकृत,गुणवत्तापूर्ण अस्पताल बनाएं-वित्त मंत्री देवड़ा

***************************************

भारत जोड़ो यात्रा पर कटाक्ष, कहा तोड़ा किसने? जो काम 60 साल में नहीं हुए, वह काम मोदी जी ने किए।
मध्यप्रदेश में सभी सड़कें हमने बनाई और किसी ने नहीं बनाई।
वित्त मंत्री को ज्ञापन देने की लगी होड़। सभी कार्य का वित्त मंत्री ने दिया आश्वासन।
चंबल का पानी हर घर एवं हर खेत में पहुंचाया जाएगा।

कुचड़ोद में एक करोड़ 65 लाख की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन संपन्न। मई 2023 में बनकर हो जाएगा तैयार
कुचड़ौद -(दिनेश हाबरिया) जो काम मोदी सरकार ने किया, वह काम किसी और सरकार ने नहीं किया। एक ही पार्टी की 60 साल तक सरकार रही। पर विकास कुछ नहीं किया। सड़कें हमने बनाई, प्रधानमंत्री सम्मान निधि हमने दी, अस्पताल हमने बनाए, स्कूल हमने बनाएं, 24 घंटे बिजली हमने दी, गैस कनेक्शन हमने दिए। कांग्रेस ने क्या दिया? फिर भारत जोड़ों यात्रा किस लिए? भारत तोड़ा किसने?
यह बात कुचड़ोद में एक करोड़ 65 लाख से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भूमि पूजन अवसर पर वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने कहीं।
वित्त मंत्री ने कहा गांव में स्वास्थ्य केंद्र नहीं होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी आती थी। इन्हीं परेशानियों को दूर करने के लिए यहाँ एक करोड़ 65 लाख से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जा रहा है। यह बनने से क्षेत्र की जनता को छोटी मोटी बीमारियों के लिए अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा। इन्होंने मंच से केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान मंच से ही गांव में हाई मास्क लाइट की स्वीकृति दी गई।
वही कुचड़ोद हायर सेकेंडरी स्कूल से पिछले महीने 4 शिक्षकों के तबादले से शिक्षकों की कमी को लेकर विद्यार्थियों ने वित्त मंत्री को ज्ञापन दिया। वित्त मंत्री ने तत्काल मंच से ही कहा, मंदसौर जाकर इस मांग को तुरंत मंजूर किये जाने का विद्यार्थियों को भरोसा दिया। वित्त मंत्री ने बताया स्कूल में फर्नीचर की कमी, शिक्षकों की कमी, सभी मांगें पूरी की जाएगी। हायर सेकेंडरी स्कूल की बिल्डिंग की कमी, ज्ञापन पर वित्त मंत्री ने 3 करोड़ की लागत से बनने वाली बिल्डिंग का कार्य जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया।
वित्त मंत्री प्रधानमंत्री एवं केंद्र की योजनाओं का करते रहे बखान, दो बार लिया शिवराज का नाम
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने मंच से केंद्र सरकार की समस्त योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। करीब 15 बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का नाम लेते हुए कहा। मोदी जी ने हर गरीब के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आयुष्मान योजना लागू की जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को 5 लाख तक का इलाज मुफ्त किया जा रहा है। वही राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री का दो बार ही नाम लिया। बताया मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि के 6000 के साथ 4000 मुख्यमंत्री सम्मान निधि मिल रही। एवं 0% ब्याज पर पैसा मिल रहा।
खेतों में चंबल का पानी पहुंचाने की बात कही
कहा खेतों में सिंचाई एवं पेयजल के लिए कमी नहीं आएगी। जिसके लिए चंबल नदी का पानी मल्हारगढ़ क्षेत्र के हर गांव, हर घर एवं हर खेत तक पहुंचाएंगे। ग्रामीणों ने बिजली की समस्या बताई तो वित्त मंत्री ने तत्काल दूर करने का भरोसा दिलाया। वही यूरिया खाद के संकट दूर करने पर यूरिया खाद के संकट को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया। इससे पहले वित्त मंत्री एवं भाजपा पदाधिकारियों ने एक करोड़ 65 लाख से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन किया।
नानालाल अटोलिया जिला अध्यक्ष ने स्वागत भाषण देते हुए केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।
ढाई घंटे देरी से आए वित्त मंत्री, विद्यार्थी शिक्षकों की कमी का ज्ञापन देने के लिए करते रहे इंतजार
वित्त मंत्री 2:00 बजे आने की सूचना पर विद्यार्थी पहुंचे 4:30 वित्त मंत्री के आने के बाद विद्यार्थियों ने शिक्षकों की पूर्ति को लेकर ज्ञापन दिया। जिन्हें तत्काल, शिक्षकों की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया।
सड़कों को लेकर प्रश्न पर, वित्त मंत्री ने सभी सड़के भाजपा के राज में बनाने का दावा किया।
ग्रामीणों ने कुचड़ौद से झावल, एवं दो विधानसभा को जोड़ने वाली सिमलिया काजी- मुंडला फोजी सड़क मार्ग की मांग पर वित्त मंत्री ने कहा। मध्य प्रदेश की सभी सड़कें भाजपा द्वारा ही बनाने का दावा किया। कहा बाकी सड़कें भी हम ही बनाएंगे।
ठेकेदार को मंच से गुणवत्तापूर्ण अस्पताल बनाने का कहा
वित्त मंत्री देवड़ा ने घटिया निर्माण को लेकर पहले से सतर्क रहें ।और मंच से ही ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया। कहा मई 2023 तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार हो जाएगा।
चुनाव की सुगबुगाहट एवं तैयारियों में दिखे वित्त मंत्री
वित्त मंत्री ने मंच से ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा जिस तरह आपने पहले मुझे आशीर्वाद देकर विधायक बनाया। मंत्री बनाया। इसी तरह फिर से काम करने वाले को आशीर्वाद दें।
ग्रामीणों द्वारा कुचड़ौद से झावल 5 किलोमीटर सड़क मार्ग को महत्वपूर्ण बताने पर, वित्त मंत्री ने दोबारा माइक पर आकर बताया यह सड़क बहुत जरूरी है। एक भी सड़क बाकी नहीं रहेगी। पर इस सड़क को मैं बीच में ही मंजूरी दिलवा दूंगा।
कार्यक्रम का संचालन गोपाल गुजरिया ने किया। कार्यक्रम के दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंत शर्मा, जिला पंचायत सदस्य बसंती लाल मालवीय, सरपंच कारूलाल भील, उपसरपंच बिहारी गोयल सहित भाजपा पदाधिकारी क्षेत्र के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।