भाजपा शासन में आखिर कब तक राजनीति के लिए होगा बच्चों का उपयोग
“***************
नीमच,सांसद खेल महोत्सव पर कांग्रेस नेता तरुण बाहेती ने सवाल उठाते हुए कहा कि प्रचण्ड गर्मी के छोटे छोटे स्कूली बच्चों को जबरन खेल महोत्सव के नाम पर बुलाकर इनका उपयोग राजनीति के लिए किया जा रहा है। पिछले 9 सालों में तो सांसद खेल महोत्सव कभी नहीं हुआ तो इस वर्ष ऐसी क्या जरूरत आन पड़ी है जबकि अभी कुछ दिन पूर्व ही गांव गांव में मप्र सरकार खेल आयोजन करवा चुकी है।
बाहेती ने कहा कि पहले सरकारी मशीनरी के दम पर विकास यात्रा के नाम पर भाजपा की प्रचार यात्रा निकाली गई और अब सरकारी मशीनरी के माध्यम से सांसद खेल महोत्सव भी भाजपा का प्रचार महोत्सव है। बाहेती ने कहा कि प्रशासन यह स्पष्ट करें कि खेल महोत्सव का आयोजन किस के खर्च से हो रहा है । हाल ही में जब मुख्यमंत्री नीमच आये थे तो भी 3000 स्कूल के बच्चों को जबरन सुबह से लेकर शाम तक में बिठाया गया था। फिर विकास यात्रा में भी स्कूल के बच्चों को भीड़ के रूप उपयोग किया गया जबकि बच्चों का विकास यात्रा से क्या लेना देना और अब खेल महोत्सव के नाम पर बच्चों का उपयोग राजनीति के लिए किया जा रहा है।
कांग्रेस नेता तरुण बाहेती ने कहा कि सांसद सुधीर गुप्ता चुनावी समय मे नीमच जिले में बच्चों के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्शाना चाहते है। जबकि सांसद गुप्ता ने नीमच के बच्चों का भविष्य खराब करने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी। सांसद गुप्ता ने नीमच से कई सुविधाओं को मंदसौर ले जाकर नीमच का भविष्य खराब किया है। अपना जनाधार खिसकते देख अब खेल महोत्सव के नाम पर जनता को लॉलीपॉप दिया जा रहा है। सांसद सुधीर गुप्ता की कोई एक भी सौगात नीमच में नहीं है जिसे याद रखा जा सके।
बाहेती ने कहा कि कल ही महाराष्ट्र में अमित शाह की सभा में गर्मी और लू लगने से 11 लोगों की मृत्यु हो गई और अब भरी गर्मी में खेल महोत्सव में अगर बच्चों को जबरन ट्रैक्टरों में भर कर लाया जा रहा है अगर बच्चों को कोई स्वास्थ्य की परेशानी आएगी तो उसका जवाबदार कौन होगा। बाहेती ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव की उपयोगिता क्या है ? क्या सांसद सुधीर गुप्ता ने इस आयोजन के बाद ऐसी कोई योजना बनाई के इस खेल महोत्सव से विजेता हुए बच्चों को प्रदेश या राष्ट्रीय स्तर पर चयनित किया जाएगा । बाहेती ने कहा कि यह सांसद खेल महोत्सव सिर्फ भाजपा एवं सांसद की गिरती लोकप्रियता को हासिल करने का महोत्सव है।