अशोक पोरवाल को राज्य शासन ने रतलाम विकास प्राधिकरण रतलाम का अध्यक्ष किया नियुक्त

*********************
श्री पोरवाल ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया
रतलाम/भोपाल।नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उप सचिव डॉ शुभाशीष बनर्जी के द्वारा 17 अप्रैल 2023 को जारी पत्र के अनुसार मध्य प्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा ग्राम निवेश अधिनियम 1973 के प्रदत्त शक्तियों के अंतर्गत राज्य शासन द्वारा श्री अशोक पोरवाल रतलाम को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से आगामी आदेश तक अध्यक्ष रतलाम विकास प्राधिकरण रतलाम नियुक्त किया गया।
पूर्व नगर निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल को राज्य सरकार ने रतलाम विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया है। श्री पोरवाल की नियुक्ति पर उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा, भाजपा सचिव कैलाश विजयवर्गीय का आभार माना है।
उल्लेखनीय है कि रतलाम विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष पद काफी समय से रिक्त था और भाजपा के कई नेता इस पद के लिए अपनी दावेदारी जता रहे थे।