समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 16 अप्रैल 2023

आर्य भजनोपदेशक अमर सिंह ब्यावर का साप्ताहिक सत्संग आज
आर्य समाज प्रधान मधुसुदन आर्य ने समस्तजनों से सपरिवार पधारकर हवन एवं भजनों का लाभ लेने का अनुरोध किया है।
मन्दसौर। संविधान निर्माता, अजय योद्धा डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की 132वीं जयंती विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा अम्बेडकर चौराहे पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये।
बाबा साहब जीवन पर्यन्त अजय योद्धा रहे व दलित समाज के उत्थान के लिये अपना जीवन लगा दिया। उन्होंने समाज में सामाजिक समरसता की ज्योत जलाई। वे सामाजिक न्याय के प्रणेता थे, आज उनकी जन्म जयंती सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मना रहे है।
इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद द्वारा जमीन से जुड़े बाबा साहब के अनुयायियों का उनके कार्य स्थल पर जाकर सम्मान किया।
बाबा साहब के श्रद्धासुमन कार्यक्रम में प्रकाश पालीवाल, हेमन्त बुलचंदानी, प्रवीण मण्डलोई, विनोद जाट, कन्हैयालाल सोनगरा, गौरव शर्मा, विनोद प्रजापत, मनीष भाटी, विष्णु ग्वाला, दीपक जैसवार, कन्हैया जैसवार आदि उपस्थित थे।
यह जानकारी नगर मंत्री प्रतीक व्यास ने दी।
===================================
12 जरूरतमंद मरीजों को कान की मशीन प्रदान की
मन्दसौर। दशपुर इनरव्हील क्लब द्वारा वैशाखी के पर्व पर उपलक्ष्य में 12 जरूरतमंद लोगों को कान की मशीन उपलब्ध कराई गई। कान की मशीन पाकर गरीब व मजदूर वर्ग के लोगों के चेहरों पर मुस्कान बिखर गई।
क्लब अध्यक्ष पूजा बग्गा ने बताया कि किसी मजबूर गरीब की मदद से आपकी दौलत कम नहीं होगी बल्कि उनकी दुआओं से और अमीर होंगे। बैसाखी का पर्व खुशहाली और समृद्धि का पर्व होता है। इन खुशियों में जरूरतमंदों को खुशियां भी शामिल करते हुए क्लब द्वारा जरूरतमंद मरीजों को कान की मशीने प्रदान की। इनमें से ज्यादातर लोग फैक्ट्रियों में काम करने वाले वर्कर्स है जो मशीन का खर्चा भी नहीं उठा सकते। साथ ही वृद्ध आश्रम के भी कुछ लोग थे। यह लोग गरोठ, सुवासरा, दलोदा, मंदसौर-नीमच जिले के है। इस नेक कार्य में क्लब सदस्य अनीता तलेरा, खुशबू छाबड़ा, रिचा टुटेजा, शिल्पा मित्तल, ज्योति अग्रवाल, बतुल रामललावाला व अमिता उकावत के सहयोग से गुप्त दानदाता द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन क्लब सदस्य सुरक्षा चौधरी के फर्स्टक्राई इंटेलीटॉट्स प्रीस्कूल , किया गया । इस अवसर पर डाइट के हरीश खिंचवात, क्लब अध्यक्ष पूजा बग्गा, सुरक्षा चौधरी, उर्वशी बेलानी, खुशबू छाबड़ा, अमिता उकावत,अनीता तलेरा, ज्योति अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित थे ।आभार क्लब सचिव मेघा पोरवाल ने माना।
पूजा बग्गा
===================================
मंदसौर में भीषण गर्मी में प्यासे परिंदों की प्यास बुझाने के लिए शुक्रवार को निशुल्क सकोरे बांटे गए। नगर की सामाजिक संस्था पंछी बचाओ अभियान की ओर से इस वर्ष भी निशुल्क सकोरा (जल पात्र) का वितरण संस्था के सदस्यों ने घर-घर दस्तक देकर किया।सकोरे वितरण के दूसरे चरण के अभियान में आज शुक्रवार को संस्था सदस्यों ने यातायात पुलिस, सिटी कोतवाली,बस स्टैंड, हॉस्पिटल, मंदिर में सकोरे का वितरण किया। करीब 500 सकोरों का वितरण किया गया।संस्था के ओर से विगत 4 वर्ष से यह अभियान चलाया जा रहा है। हर वर्ष 50 हजार सकोरे वितरित किए जाते है। सदस्यों ने वितरण के साथ साथ नागरिकों से पक्षीयों के लिए छत पर सकोरो में दाना पानी रखने की अपील भी की। इस दौरान संस्थापक राकेश भाटी, संयोजक अंकित बैरागी, संस्था के संभाग अध्यक्ष दिनेश जोशी उपाध्यक्ष उषा कुमावत, जिलाध्यक्ष संजय नीमा, जिला महामंत्री राजू कुमावत, विमलचंद जैन, दिनेश पंवार,सानू राठौर, प्रतिभा भट्ट, आस्था बोरासी,शीतल बारोठ,रानू भावसार, सहित अन्य उपस्थित रहे।
===================================
मंदसौर जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन मंदसौर के द्वारा एक दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता नूतन स्कूल के पास वॉलीबॉल ग्राउंड पर आयोजित की गई, जिसमें 4 टीमों ने भाग मंदसौर रॉयल, मंदसौर गोल्डन, मंदसौर सुपर, मंदसौर डेंजरस के बीच लीग पद्धति से प्रतियोगिता आयोजित की गई, प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य श्री अनिल कियावत , पूर्व नेवी अधिकारी एवं यातायात थाना प्रभारी मंदसौर श्री शैलेंद्र सिंह चौहान , न.प.मंदसौर के पार्षद श्री आशीष गौड़ , रिटायर्ड बीएसएफ श्री रणजीत सिंह समाजसेवी श्री सुधीर शर्मा , श्री नवीन सोमानी, बादल शर्मा उपस्थित थे जिनका स्वागत वालीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नरेंद्र चौहान, उपाध्यक्ष विनय दुबेला, शेर मोहम्मद खान सचिव श्री त्रिभुवन कवीश्वर,
सह सचिव/कोच श्री अभिषेक सेठिया एवं चयन माली, आशीष रेठा आस्था भावसार, दिव्यांशी गुप्ता, विनय अग्रवाल, नेहा सालवी , अनिल बैरागी , कुणाल राठौड़,जानवी हाडा आदि सदस्यों ने किया, फाइनल मैच मंदसौर सुपर वर्सेस मंदसौर गोल्डन के बीच खेला गया , जिसमें मंदसौर गोल्डन टीम विजेता रही, व मंदसौर सुपर उपविजेता रही, विजेता उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया गया, प्रतियोगिता में बेस्ट सेंटर खुशी ग्वाला, बेस्ट अटैकर मयंक जायसवाल, बेस्ट लिब्रा ईशान ग्वाला , और प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी गणेश परसांडिया रहे । प्रतियोगिता का संचालन जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव श्री त्रिभुवन कवीश्वर ने किया ,व आभार वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह चौहान, ने माना , यह जानकारी जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव श्री त्रिभुवन कवीश्वर व कोच श्री अभिषेक सेठिया ने दी ।
===================================
मंदसौर। भारत सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए इस बजट में इस वित्तीय वर्ष में महिला सम्मान बचत पत्र योजना प्रारंभ की है। इस योजना के अंतर्गत डाक विभाग में महिलाएं और बालिकाएं न्यूनतम एक हजार रूपये में खाता खुलवा सकेगी।
भारत सरकार महिलाओं एवं बालिकाओं को महिला सम्मान बचत पत्र योजना के अंतर्गत 7/5 प्रतिशत ब्याज दर निर्धारित की गई है। उक्त ब्याज की गणना त्रैमासिक चक्रवृद्धि ब्याज के अनुरूप की जावेगी। डाकघर में इस योजना के तहत न्यूनतम 1000 रूपये से खाता खुलवाया जा सकता है। उक्त योजना में अधिकतम दो लाख रूपये जमा कर सकते है। दो लाख रूपये जमा करने पर दो वर्ष पश्चात् परिपक्वता पर रूपये 32,450 ब्याज के रूप में मिलेगा। खाता खोलने के लिए पेन कार्ड ,आधार कार्ड और फोटो की आवश्यकता होगी।
अधीक्षक डाकघर मंदसौर ओमप्रकाश चतुर्वेदी द्वारा बताया गया कि मंदसौर डाक संभाग के अंतर्गत भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना महिला सम्मान बचत पत्र की शुरुआत हो चुकी है एवं मंदसौर सिटी उपडाकघर में उक्त योजना के अंतर्गत दिनांक 03/04/2023 को संभाग में पहला महिला सम्मान बचत पत्र खाता श्रीमति रूही भावसार का खोला गया था द्य अभी तक संभाग में उक्त योजना के अंतर्गत दिनांक 03/04/2023 से 13/04/2023 के मध्य 39 खातें खोले जा चुके है।
उक्त योजना के प्रचार प्रसार हेतु डाक विभाग के कर्मचारियों द्वारा ग्रामीण एवं शहरी स्तर पर विभिन्न जगहों पर कैंप आयोजित किये जा रहे है एवं जनमानस में महिला सम्मान बचत पत्र योजना में निवेश के लिए प्रोत्साहित कर महिलाओं के वित्तीय सशक्तिकरण हेतु जागरूकता जगाई जा रही है।
===================================
मन्दसौर। श्री कृष्ण ग्वाला गवली यादव सामाजिक संस्था मंदसौर में आयोजित होने वाले सामूहिक गंगा पूजन 22 व 23 अप्रैल को मंदसौर में आयोजित होने जा रहा है। जिसके निमंत्रण कार्ड प्रतापगढ़ में हो रहे सामूहिक गंगा पूजन में समाजजनो ंने पहुंचकर वहां गंगा पूजन कर 12 छावनी से पधारे समाजजनों को मंदसौर में आयोजित होने वाले सामूहिक गंगा पूजन में आमंत्रित किया तथा अच्छे आयोजन के लिये प्रतापगढ़ समाजजनों को बधाई शुभकामनाएं दी।
उक्त जानकारी देते हुए संस्था अध्यक्ष अनिल मसानिया व प्रवक्ता रवि ग्वाला ने बताया कि आगामी 22एवं 23 अप्रैल को मंदसौर में होने जा रहे सामूहिक गंगा पूजन में सभी समाजजन शामिल हो जिसको लेकर निमंत्रण कार्ड आज प्रतापगढ़ में समाज जनों को बाटे वह भव्य मंदसौर में होने जा रहे सामूहिक गंगा पूजन में सम्मिलित होने की अपील की ।
इस अवसर पर पंचगण छोटेलाल बानियां, मुन्नलाल बानियां, ग्वाला समाज जिलाध्यक्ष अनिल मसानिया, विनय दुबेला, ललित चंदेल गरोठ, दिलीप ग्वाला, उपाध्यक्ष उदयभान सुराह, राधेश्याम सुराह, ताराचंद थम्मार, संस्था सचिव हेमंत सुराह, कोषाध्यक्ष सुंदरलाल थम्मार, लालाराम पड़रिया, रमेश रियार, बाबूलाल पड़रिया, किशोर मसानिया, भोला दीवान, राजू सुराह, काकू बानिया आदि समाजजन प्रतापगढ के गंगा पूजन में सम्मिलित होकर शुभकामनाएं दी मंदसौर आने का आने का निमंत्रण दिया। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी मंगल थम्मार द्वारा दी गई।
===================================
मंदसौर जिला सेन समाज की तैयारियां जोरों पर
मन्दसौर। सेन समाज के आराध्य देव संत शिरोमणि श्री सेनजी महाराज जन्मोत्सव को लेकर मंदसौर जिला सेन समाज की तैयारियां जोरों पर है। समाज का हर सदस्य अपने सतगुरु श्री सेनजी महाराज का जन्मदिन मनाने हेतु आतुर है। समाज के युवा, मातृशक्ति यहां तक बच्चे भी उत्साह व उमंग के साथ तैयारियां कर रहे है।
सेन समाज के प्रचार प्रमुख ब्रजेश सेन मारोठिया ने बताया कि सेन जन्मोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिये समाजजन श्री सत्यनारायण की बगीची, खानपुरा में एकत्र हुए तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। श्री मारोठिया ने बताया कि श्री सेनजी महाराज जन्मोत्सव 17 अप्रैल सोमवार को परम्परागत व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन दोप 2 से 4 बैठक आयोजित कर वर्षभर का आय-व्यय प्रस्तुत किया जाएगा। सायं 4.30 बजे मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई जाएगी। सायं 5.30 बजे सेनजी महाराज, माँ नारायणी माता की प्रतिमा का पूजन अर्चन कर महाआरती होगी। तत्पश्चात् समाजजनों के लिये भोजन प्रसादी होगी। इस वर्ष सेन जन्मोत्सव मनाने की जिम्मेदारी सेन युवा संगठन ने ली है। युवाओं द्वारा अलग-अलग जिम्मेदारियां लेकर आयोजन की तैयारियां की जा रही है।
समाज के अध्यक्ष फकीरचन्द परिहार, डॉ. घीसालाल गंगवाल, दिनेश गेहलोद, राकेश मारोठिया, शरद सकवाया, महेश परिहार, अंकुश मारोठिया, आदित्य सेन मारोठिया, शैलेन्द्र मारोठिया, पियुष सकवाया, अक्षय गेहलोद, धीरजा गंगवाल, कुणाल सेन, ब्रजेश सेन मारोठिया ने सभी समाजजनों से सेन जन्मोत्सव पर सपरिवार उपस्थित होकर एकता का परिचय देेने का आव्हान किया गया।
===================================
मंदसौर जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन मंदसौर के द्वारा एक दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता नूतन स्कूल के पास वॉलीबॉल ग्राउंड पर आयोजित की गई, जिसमें 4 टीमों ने भाग मंदसौर रॉयल, मंदसौर गोल्डन, मंदसौर सुपर, मंदसौर डेंजरस के बीच लीग पद्धति से प्रतियोगिता आयोजित की गई, प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य श्री अनिल कियावत , पूर्व नेवी अधिकारी एवं यातायात थाना प्रभारी मंदसौर श्री शैलेंद्र सिंह चौहान , न.प.मंदसौर के पार्षद श्री आशीष गौड़ , रिटायर्ड बीएसएफ श्री रणजीत सिंह समाजसेवी श्री सुधीर शर्मा , श्री नवीन सोमानी, बादल शर्मा उपस्थित थे जिनका स्वागत वालीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नरेंद्र चौहान, उपाध्यक्ष विनय दुबेला, शेर मोहम्मद खान सचिव श्री त्रिभुवन कवीश्वर,
सह सचिव/कोच श्री अभिषेक सेठिया एवं चयन माली, आशीष रेठा आस्था भावसार, दिव्यांशी गुप्ता, विनय अग्रवाल, नेहा सालवी , अनिल बैरागी , कुणाल राठौड़,जानवी हाडा आदि सदस्यों ने किया, फाइनल मैच मंदसौर सुपर वर्सेस मंदसौर गोल्डन के बीच खेला गया , जिसमें मंदसौर गोल्डन टीम विजेता रही, व मंदसौर सुपर उपविजेता रही, विजेता उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया गया, प्रतियोगिता में बेस्ट सेंटर खुशी ग्वाला, बेस्ट अटैकर मयंक जायसवाल, बेस्ट लिब्रा ईशान ग्वाला , और प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी गणेश परसांडिया रहे । प्रतियोगिता का संचालन जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव श्री त्रिभुवन कवीश्वर ने किया ,व आभार वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह चौहान, ने माना , यह जानकारी जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव श्री त्रिभुवन कवीश्वर व कोच श्री अभिषेक सेठिया ने दी ।
===================================
एनएमओपीएस के तत्वावधान में अभिव्यक्ति स्थल पर होगा वृहद धरना प्रदर्शन
मंदसौर। एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर प्रदेश अध्यक्ष परमानंद डेहरिया के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर मंदसौर जिला मुख्यालय पर आज 16 अप्रैल रविवार को विशाल संवैधानिक मार्च निकाला जाएगा। इसके पूर्व महाराणा प्रताप बस स्टैंड के समीप अभिव्यक्ति स्थल पर जिले भर के अधिकारी व कर्मचारी वृहद धरना प्रदर्शन करेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए एनएमओपीएस, जिला संयोजक चंद्रप्रकाश जैन, जिलाध्यक्ष राकेश वर्मा, प्रांतीय उपाध्यक्ष गजराजसिंह सिसौदिया, प्रांतीय सचिव राजेश गुप्ता चच्चू, अनिल सांखला, दिनेश शुक्ला, विजय सोमानी, भगवती शर्मा, नेपालसिंह राणावत, लक्ष्मीनारायण पाटीदार, जितेन्द्र ठाकुर, रामचन्द्र लोहार, अरूण राठौर, लक्ष्मी पाटीदार,रेणुका आचार्य, अर्चना जैन, विमलावाणी दुबे ने बाया कि संवैधानिक पेंशन मार्च पूरे देश भर के 790 जिलों में 16 अप्रैल को निकाला जाएगा। जिसके तहत मंदसौर जिले मुख्यालय पर अभिव्यक्ति स्थल पर दोपहर 12 बजे से 3.30 बजे तक वृहद धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें प्रदेश एवं जिला पदाधिकारियों का मार्गदर्शन मिलेगा। उसके पश्चात् 3.30 बजे से एक संवैधानिक मार्च मुख्य मार्गों से होते हुए निकाला जाएगा जो पुराने कलेक्ट्रेट पहुंचेगा जहां प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया जाएगा।
जिले में पदस्थ सभी केन्द्रीय एवं राज्य सरकार के अधिकारियों, कर्मचारियों धरना प्रदर्शन व संवैधानिक मार्च में देवीलाल सूर्यवंशी, रामचंद्र लोहार, दीनदयाल बैरागी, रघुवीरसिंह सिसोदिया, ईश्वरलाल चंदेश्वरी, ईश्वरलाल बामनिया, मुकेश राव, वाहिद हुसैन पटवारी, फरमानउद्दीन, जाहिर सिद्धीकी, आबिद हुसैन, इलियास अंसारी, ओम प्रकाश मेहता, पंकज मण्डलोई, सुनील धनोतिया, गोपाल सोनी, राजेश पुरोहित, राजेश सेठिया, हरिसिंह राठौर, राकेश गुप्ता, भीमसेन वधवा, श्याम मनोहर पाटीदार, यशवंत चंदेल, वीरेंद्र लोहार, नेपालसिंह तोमर, अरविंद व्यास, दिलीप कच्छावा, कृपाल सिंह सिसोदिया, दशरथ सिंह परमार, दुर्गेश शर्मा, सत्यनारायण सोनी, सुनील बंसल, दिनेश विश्वकर्मा, कुशाल सिंह राठौड़, ईश्वर फरकिया, प्रहलाद यादव, दिलीप उपाध्याय, सतनाम सिंह डंग, बालचंद देवड़ा, विक्रम सिंह देवड़ा, बहादुर सिंह देवड़ा, फूलचंद पाटीदार, तेजेंद्र जैन, मनोज जामिया, मनोज बड़ोदिया, योगेश रावत, राकेश आचार्य, कैलाश पोरवाल, अरुण कमठान, बाबूलाल जोशी, कुंदन सांखला,माया जैन, हेमंत सुथार, कीर्ति पाल सिंह सिसोदिया, विजय सिंह पुरावत, स्वदेश श्रीवास्तव, निर्मल सूर्यवंशी, गोविंदराम गहलोत, शांतिलाल दरिंग, गोपाल सिंह आंजना, अमर सिंह चंद्रावत, धर्मेंद्र पाठक, अरुण राठौड़, निलेश मकवाना, गुमान सिंह भाटी, दीनदयालसिंह शक्तावत, प्रहलाद खटोड़, कैलाश गुप्ता, गेंदालाल शर्मा, लोमन ओझा, अरुण पाटीदार आदि ने भाग लेकर सफल बनाने की अपील की है।
चन्द्रप्रकाश जैन
===================================
सजैस महिला प्रकोष्ठ ने गौशाला में गौ माता को आहार कराया
इस अवसर पर अतिथि सकल जैन समाज के कार्यवाहक अध्यक्ष नरेंद्र मेहता, कोषाध्यक्ष राजू संचेती, युवा प्रकोष्ठ महामंत्री सिद्धार्थ पामेचा, उपाध्यक्ष अक्षय मारु, पूर्व महामंत्री जमना बाफना, विजय मेहता, पदमा मेहता, अजीत नाहर एवं महामंत्री राखी नाहर मंचासिन थे।
इस अवसर पर अतिथि श्री मेहता ने कहा कि गो सेवा सबसे उत्तम सेवा है। गाय में 33 करोड़ देवी-देवता का निवास है। सभी धर्म प्रेमियों को गौ माता की बढ़-चढ़कर सेवा करनी चाहिए।
प्रारंभ में नवकार महामंत्र का गायन सहमंत्री श्रुति पालरेचा, अंजू गरोठवाला एवं प्रीति अग्रवाल ने किया। स्वागत भाषण महामंत्री राखी नाहर ने दिया। पूर्व महामंत्री शशि मारु, सुनीता बंडी, इंद्रा रांका, पुष्पा चेलावत, आशा चौधरी एवं भारती अग्रवाल ने आगामी माह में किए जाने वाले कार्यों के लिए शुभकामनाएं दी।
महिला प्रकोष्ठ की मंत्री शालिनी लोढ़ा, सहमंत्री अर्पणा जैन, निकिता डोसी, सुनीता कोठरी, रीना चंडालिया ने भी अतिथियों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में मेहता परिवार के श्री मुक्ता मेहता, चन्द्रप्रकाश मेहता, रानू मेहता, अर्पित मेहता, अनिल तिवारी, अनिल पाटिल, बेबी अनविका, प्रियांशी एवं सरोजपाटिल उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दिव्या कांकरिया ने किया। आभार मंत्री पूनम गांधी ने माना।
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत शत प्रतिशत डीबीटी कार्य पूर्ण करें : प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव
प्रभारी मंत्री ने सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के कार्यों की समीक्षा की
मंदसौर 15 अप्रैल 23/ जिले के प्रभारी मंत्री तथा औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने सर्किट हाउस स्थित सभा भवन में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि लाडली बहना योजना अंतर्गत जितने भी हितग्राहियों ने आवेदन किए हैं। उन सभी के डीबीटी इनेबल्ड का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण करें।
सभी हितग्राहियों के ईकेवाईसी का कार्य भी पूर्ण हो। साथ ही योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करें। हर ग्राम पंचायत स्तर पर दीवार लेखन का कार्य हो। शासकीय उचित मूल्य की दुकान से ईकेवाईसी का कार्य करे। जिससे हितग्राहियों को अधिक सुविधा रहे। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के प्रचार-प्रसार में जन सेवा, मित्र जन अभियान परिषद का भी सहयोग ले। गेहूं, चना उपार्जन में किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। हर केंद्र पर सुगम सुविधा हो। इसके साथ ही जल जीवन मिशन के अंतर्गत जितने भी कार्य है। उनका समय समय पर रिव्यू करें एवं जो कार्य चल रहे हैं। उनका रैंडमली निरीक्षण भी करें। यह सबसे बड़ी हितग्राही मुल्क योजना है। इसका लाभ हर घर के व्यक्ति को मिलेगा। बैठक के दौरान श्री नानालाल अटोलिया, श्री मुकेश काला, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा, मंदसौर एसडीएम श्री शिवलाल शाक्य सहित अन्य सभी जिला अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
===================================
मंदसौर जिले में 500 हेक्टेयर से ज्यादा भूमि पर होंगे उद्योग पार्क स्थापित :
प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव
शामगढ़ में स्थानीय उद्योगपतियों एवं व्यापारियों के साथ बैठक संपन्न
मंदसौर 15 अप्रैल 23/ जिले के प्रभारी मंत्री तथा औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने शामगढ़ में स्थानीय उद्योगपतियों एवं व्यापारियों के साथ उद्योग स्थापित करने के संबंध में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री द्वारा कहा गया कि मंदसौर जिले में 500 हेक्टेयर भूमि से ज्यादा भूमि भूमि पर उद्योग पार्क स्थापित होंगे। यह भूमि उद्योगों के लिए उपयोग होगी। यहां पर उद्योग स्थापित किए जाएंगे। बैठक के दौरान नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, पूर्व विधायक श्री चंदर सिंह सिसोदिया, श्री नानालाल अटोलिया, श्री मुकेश काला सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, स्थानीय उद्योगपति, व्यापारी मौजूद थे।
जिले में बसई, जग्गा खेड़ी, भूखी, ढिकोला, कुर्लासी, सेमली काकड़, हरीपुरा आदि क्षेत्रों में औद्योगिक पार्क स्थापित होंगे। नवीन उद्योग स्थापित करने से पहले उद्योगपतियों को मध्य प्रदेश स्टार्टअप पॉलिसी, मध्यप्रदेश की उद्योग पालिसी का अध्ययन करना चाहिए। इससे उद्योग लगाने में बहुत सरलता होगी। उद्योगपति वहीं पर उद्योग लगाता है। जहां पर उद्योगों के संबंध में बेहतर सुविधा प्राप्त होती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए बेहतरीन उद्योग पार्क स्थापित किए जा रहे हैं। उद्योग लगाने से पहले उद्योगपतियों को अन्य उद्योगपतियों से भी सीखना चाहिए। उनकी सफलता के पीछे क्या राज है उसका रिसर्च करना चाहिए। अन्य उद्योगपतियों ने जो रिस्क उठाया है, उससे भी सीख सकते हैं। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में नवीन उद्योग स्थापित होने पर 3 वर्ष तक उस उद्योग का कोई निरीक्षण नहीं होगा। इस संबंध में भी मध्यप्रदेश की उद्योग पालिसी में इस बात को शामिल किया गया है। फूड प्रोसेसिंग पॉलिसी मध्य प्रदेश की सबसे बेहतरीन पालिसी है। उद्योग स्थापित करने के दौरान विभिन्न परमिशन की आवश्यकता होती है। उन परमिशन को लोक सेवा गारंटी के माध्यम से ले सकते हैं एवं उसमें अगर समय सीमा में परमिशन नहीं मिलती है, तो उस पर भी कार्यवाही होती है।
===================================
गांधीसागर -1 समूह जल प्रदाय योजना से 5 विस क्षेत्रों के 1 लाख 50 हजार घर लाभान्वित होंगे : प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव
प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव ने 39 लाख 10 हजार से निर्मित होने वाले मुख्य संतुलन जलाशय का भूमि पूजन किया
मंदसौर 15 अप्रैल 23/ जिले के प्रभारी मंत्री तथा औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने 39 लाख 10 हजार से निर्मित होने वाले मुख्य संतुलन जलाशय का ग्राम धामनिया दीवान में भूमि पूजन किया। गांधी सागर -1 समूह जल प्रदाय योजना जिला मंदसौर एवं रतलाम जिले के लिए बनाई गई है। इस जलाशय की ऊंचाई 25 मीटर है तथा इसकी क्षमता 500 किलोलीटर है। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, गरोठ विधायक श्री देवीलाल धाकड़, जनपद अध्यक्ष, नगर परिषद अध्यक्ष, श्री नानालाल अटोलिया, श्री मुकेश काला, सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, जिलाधिकारी, बड़ी संख्या में ग्रामीण जन, पत्रकार मौजूद थे।
भूमि पूजन अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव द्वारा कहा गया कि, गांधी सागर -1 समूह जल प्रदाय योजना से 5 विस क्षेत्रों के 1 लाख 50 हजार घर लाभान्वित होंगे। 1800 करोड़ रुपए की इस योजना से मंदसौर एवं रतलाम जिले की 820 ग्राम लाभान्वित होंगे। वर्तमान में इस योजना अंतर्गत 24% कार्य पूर्ण हो चुका है। आगामी दिसंबर 2024 तक शत प्रतिशत कार्य पूर्ण हो जाएगा। पाइप लाइन बिछाने एवं टेस्टिंग का काम चल रहा है। इस योजना के कार्य में सभी लोग मिलकर सहयोग करें। जिससे काम सरलता एवं सुगमता से हो सके। कार्य में कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए।
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग द्वारा कहा गया कि चंबल का पानी खेतों एवं घरों तक लाना एक सपना था। लेकिन आज वह सपना हकीकत में बदल रहा है। 1662 करोड़ रुपए की योजना अंगारी से आवरा तक के लिए बनाई गई है। इस योजना के माध्यम से हर खेत तक चंबल का पानी पहुंचेगा। अब 24 घंटे बिजली मिल रही है। बिना प्याज के ऋण मिल रहा है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना सरकार लेकर आई है। यह हम सब के लिए बड़े गर्व की बात है।
सांसद श्री सुधीर गुप्ता द्वारा कहा गया कि एक समय था। जब पीने के पानी की बहुत समस्या हुआ करती थी और उसके समाधान के लिए कई योजनाएं भी बनाई, लेकिन सभी योजनाएं सफल नहीं हो पाई। सरकार ने जायका के माध्यम से गांधी सागर समूह -1 जल प्रदाय योजना बनाई और आज इस योजना को मूर्त रूप में देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश सरकार ने अपनी पहली प्राथमिकता में पीने के पानी को लिया है।
===================================
शामगढ़ ।जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन जैन के द्वारा जिले के समस्त ब्लॉकों में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह भव्य रूप में मनाने का निर्देश दिए थे। इसी तारतम्य में ब्लॉक कांग्रेस शामगढ़ के अध्यक्ष कमलेश (सोनू) जायसवाल द्वारा भी बस स्टैंड शामगढ़ पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस भव्य कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन जैन द्वारा बनाए गए प्रभारी एनडी वैष्णव प्रभारी जन जागरण अभियान विधानसभा सुवासरा ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिक्षक शिक्षा प्रकोष्ठ भोपाल एवं मध्य प्रदेश शिक्षक शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुरेश शर्मा प्रभारी के रूप में उपस्थित रहे।
इनके साथ ही मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष बाबूलाल भिरमा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए ।सर्वप्रथम कार्यक्रम में अतिथियों एवं प्रभारियों द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उनका पूजन अर्चन किया ।
तत्पश्चात कांग्रेस के वरिष्ठ जनों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के कार्यों पर प्रकाश डाला प्रभारी कार्यक्रम के प्रभारी एनडी वैष्णव ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बारे में बताया कि वे स्वतंत्र भारत के पहले कानून और न्याय मंत्री थे एवं संविधान प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे और उन्हीं के निर्देशन में भारत का संविधान बना जो सामाजिक और समरसता पर आधारित है किंतु वर्तमान सरकार न्यायपालिका ,कार्यपालिका ,मीडिया ,सीबीआय, ईडी,निर्वाचन आयोग की स्वायत्तता पर अपना कब्जा कर लिया है हमें अपने संविधान को बचाने के लिए प्रदेश में 2023 विधानसभा में कमलनाथ जी को मुख्यमंत्री बनाने एवं 2024 में लोकसभा में कांग्रेस की सरकार लाने का आह्वान किया । सुरेश शर्मा ने कहा भाजपा अंग्रेजों की फुट डालो राज करो की नीति अपना रही है ।
बाबूलाल भिरमा,कमला शंकर जांगड़े, शामगढ़ नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मोहन लाल मालवीय, विधानसभा के प्रत्याशी रहे राकेश पाटीदार सहित सभी वक्ताओं ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया लगभग 135 कार्यकर्ताओं को साफा माला पहनाकर और श्रीफल प्रदान किया गया । इस अवसर पर मोहन लाल मालवीय, दूल्हे सिंह पवार,पंकज मुजावदिया, जगदीश कोठारी ,पवन पांडे बालू सिंह तरनोद, आरिफ बेग, कमला शंकर जांगड़े, मोहनलाल जांगड़े,फिरोज अगवान, गोरा पठान ,बनवारी लाल वर्मा, सुमित्रा देसाई साजिया खान, पिंकी माली राजेंद्र मालवीय जीतू केजी मनोज देसाई इकबाल शाह जब्बार जावेद खिलजी, किशोर सिंह, गुमान सिंह सोलंकी ,कुशाल सिंह , राघु सिंह ,रामू सिंह ,हीरालाल पाटीदार, मांगीलाल चौधरी रमेश चौधरी ,रमेश जांगड़े ,हरिशंकर धाकड़, कन्हैया लाल सूर्यवंशी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन फिरोज भगवान ने किया एवं आभार प्रदर्शन जिला कांग्रेस अध्यक्ष सोनू कमलेश सोनू जायसवाल ने माना।
एन.डी. वैष्णव
===================================