********************
राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षा केंद्र के प्रशिक्षक डॉ मनीष राय ने असम के हैलाकांडी जिले के कतलीचेरा के एक गांव में वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम किया। जिसमें गांव के लोगो को उन्होने वित्तीय रूप से जागरूक किया।
डॉ राय ने लोगो को शासन कि जनकल्याणकारी योजना के बारे में बताया है जिससे आमजनता का फायदा हो सकता है। डॉ राय बताते हैं कि सरकार की ऐसी बहुत सी योजना आती है जो गांवो के सभी लोगो को पता नहीं चल पाता जिसके वजह से वो लोग इस सुविधा का फायदा नहीं उठा पाते है । सभी को जागरूक होकर आगे बढ़ते हुए स्वयं लाभ प्राप्त कर दुसरे लोगो को भी जागरूक करना होगा। सभी कि उन्नति ही राष्ट्र की उन्नति है।
डॉ राय खास तोर पे अनलोगो को अपना वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम के द्वारा जागरूक कर रहे हैं। इस अच्छे काम के प्रति नजर रखते हुए गाओ के लोगो ने उनका सराहना किया। इसके साथ-साथ स्वयं सहायता समूह के महिलाओं ने भी डॉ मनीष राय का सराहना कि।