केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति के महिला मोर्चा जिला मंदसौर की बैठक हुई संपन्न
******************
सीतामऊ। केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति के संगठन का निरंतर विकेंद्रीकरण कर आम जनता एवं प्रतिष्ठित जनों को संगठन से जोड़कर संस्था अपने लक्ष्य उद्देश्यों को पूरा करने के लिए निरंतर बढ़ रही है।
इसी क्रम में संस्था के विकेंद्रीकरण में संस्था के संस्थापक महंत जितेन्द्र दास महाराज प्रदेश कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार सोनी के मुख्य अतिथि में एवं महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती राधा राजपूत एवं सचिव सुश्री हंसा सेंगर के मार्गदर्शन में संस्था के मंदसौर जिला महिला इकाई की बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष सरिता सक्सेना जिला महामंत्री कविता चौहान मंजू शर्मा पूर्णिमा बैरागी नंदनी बैरागी कृतिका सक्सेना चंदा नाथानी रवीना जैन सहित महिलाओं की बैठक का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर महिला मोर्चा जिला महामंत्री कविता चौहान ने कहा कि जिसमें गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषित करवाने हिंदू मठ मंदिरों को सरकारी करण से मुक्त करना भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों को घर-घर में पुनः जागृति लाकर भारत को विश्वगुरु बनाना आदि लक्ष्यों की पूर्ति हेतु महिला मोर्चा द्वारा जिले में अधिक से अधिक माताओं बहनों को संस्था से जोड़ने का अभियान आदि पर विचार विमर्श पर निर्णय लिया गया।
संस्थापक श्री जितेन्द्र दास महाराज ने कहा कि केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति द्वारा मानव कल्याण जीव दया कि भावना के साथ सनातन धर्म तथा भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों जैसे लक्ष्य उद्देश्यों से प्रभावित होकर पूरे प्रदेश में लगातार महिलाएं पुरुष जुड़ रहे हैं और संगठन को मजबूत बनाने में सहभागिता कर रहे हैं।
इस अवसर पर संस्था के प्रदेश प्रभारी प्रेमचंद धनगर सुरेश परिहार सुरेश जैन ओम सोलंकी जीवन त्रिवेदी भी उपस्थित रहे।महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सरिता सक्सेना ने बैठक में पधारें सभी का धन्यवाद आभार व्यक्त किया।