मनासानीमचसम्मान

इंडियन नेवी जल सेना में चयनित होकर विशाल गिरी पहुंचे अपने गांव,हुआ भव्य स्वागत

**************************

देश की बॉर्डर पर अगर सेना की सांसे चलती है तो देश की सांसे और ताकत चलती – विशाल गिरी

कुकड़ेश्वर। नीमच जिले कि तहसील मनासा के एक छोटा से गांव कुंडला के रहने वाला गरीब परिवार से ओमप्रकाश गिरी गोस्वामी के बेटे विशाल गिरी के इंडियन नेवी में चयन होने पर परिवार ही नहीं गांव का नाम रोशन किया। वहीं युवाओं के लिए प्रेरणा बन है।
इंडियन नेवी जल सेना के युवा नौजवान ने पूर्व मंत्री श्री नरेंद्र नाहटा जी को चर्चा में बताया मैंने पढ़ाई के साथ बहुत मेहनत कर इस मुकाम पर पहुंचा हूं मैं इंडियन नेवी जल की पत्रिका एवं उनके पाठ पढ़ पढ़ कर मैंने एक सपना देखा था उस सपने को मैंने बहुत मेहनत करके मैं आज इस मुकाम तक पहुंचा हूं मैंने यहां मेरे गांव के मेरे माता पिता को छोड़कर मेरे देश की रक्षा के लिए मैंने देश के सभी वरिष्ठ जनो को माता-पिता और परिवार माना है और जब तक मेरी सांसे चलेगी मैं देश की सेवा करता रहूंगा ।
इस अवसर पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सोमिल नाहटा ने विशाल गिरी का स्वागत कर उसे बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।
नेवी के सैनिक विशाल गिरी गोस्वामी सेना ने बताया कि मुझे जीना है तो देश के लिए और देश कि सेवा करने के लिए मरना है। देश की बॉर्डर पर अगर सेना की सांसे चलती है तो देश की सांसे और ताकत चलती है सेना के नौजवानों की सांसे बंद हो जाती हैं तो देश की सांसे बंद होने का खतरा हो जाता है।

ग्राम वासियों सहित कई गणमान्य जनों ने किया गिरी का भव्य स्वागत –
इस अवसर पर मनासा तहसील एवं कुंडला गांव के रहवासी एवं परिजनों ने नेवी सैनिक के चयन होकर गांव आगमन पर विशाल गिरी गोस्वामी का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया तथा गांव की नन्ही नन्ही बालिकाओं ने बालाजी के मंदिर पर विशाल गिरी की बालाजी के साथ आरती उतार कर बड़े उत्साह के साथ बड़ी धूमधाम से ढोल डमाके डीजे के साथ विशाल का स्वागत अभिनंदन किया गया। इस दौरान पटेल संघ के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेंद्र पटेल ने भी मध्यप्रदेश के पटेलों की ओर से विशाल गिरी व पिता ओम प्रकाश गिरी का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत अभिनंदन किया। ओम प्रकाश गिरी गोस्वामी ने सभी पधारें सभी जनों का आभार माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}