मंदसौरमध्यप्रदेश

राजनेताओं को मंगल पांडे के बारे में जानकारी नहीं इससे बड़ा दुर्भाग्य देश का नहीं हो सकता – डॉ बटवाल

****************************************

मंदसौर। देश के महान क्रांतिकारियों एवं सैनिकों के सम्मान एवं उनकी स्मृतियों को चिरस्थाई बनाने के लिए संकल्पित उनकी विचारधारा के अनुसार देश को स्थापित करने के लिए संघर्षरत देश का प्रथम क्रांतिकारी दशपुर जागृति संगठन द्वारा 1857 की क्रांति के महा नायक मंगल पांडे का 8 अप्रैल को फांसी दे दी गई थी। उनके द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए भारत माता चौराहे पर पुष्पांजलि और माल्यार्पण अर्पण करने के साथ ही दशुपर जागृति संगठन के सभी पदाधिकारियों द्वारा मंगल पांडे का यह बलिदान याद करेगा हिंदुस्तान गौ हत्या बंद करो गौ माता को राष्ट्रीय दर्जा प्रदान करो भारतीय संस्कृति को बचाएंगे राष्ट्र को मजबूत बनाएंगे भ्रष्टाचारियों को महलों से निकालेंगे जेलों में डालेंगे कमीशन खोरी का धंधा बंद हो महान क्रांतिकारियों का बलिदान अब हम बेकार नहीं जाने देंगे ऐसे नारे लगाये गये।

इस अवसर पर घनश्याम बटवाल ने कहा देश के विधानसभा में लोकसभा में गांव – गांव में बने जनप्रतिनिधियों में से ज्यादातर को महान क्रांतिकारी मंगल पांडे के बारे में जानकारी नहीं है कि उन्हें अपनी संस्कृति को बचाने के लिए देश को फिरंगी एवं अंग्रेजों से आजाद कराने के लिए योजनाबद्ध तरीके से भारतीय संस्कृति पर प्रहार करने वाले अंग्रेजो के खिलाफ 1857 में शंखनाद कर दिया था। ऐसे महान क्रांतिकारी के बारे में आज सत्ता में बैठे कई राजनेताओं को नहीं मालूम यह हमारे पुरुषार्थ की कमी रही या यूं कहें कि हम उनके बलिदान को भूल गए लेकिन मुझे पूर्ण विश्वास है दशपुर जागृति संगठन की आवाज शहर से निकलकर प्रदेश प्रदेश से निकलकर देश तक पहुंच चुकी है यह बड़े परिवर्तन की आहट आने लगी है ।2026 का सूर्य हम बड़े दिन से देखेंगे और जिन्होंने भ्रष्टाचार से अकूत संपत्ति कमा ली है उत्तराखंड से लेकर कन्याकुमारी तक जितनी भी भ्रष्टाचार से कमाई संपत्ति ही है उसे हम राष्ट्र के नाम घोषित कराने में संगठन के साथ चलेंगे।
इस अवसर पर आरसी पांडे ने कहा मेरठ से शंखनाद करते हुए देश को एक नई क्रांति की ओर ले जाकर मंगल पांडे ने वह कार्य किया जो इस देश की आजादी के लिए मील का पत्थर बना सीएमओ हरिशंकर शर्मा ने कहा आज राष्ट्र परिवर्तन की ओर अग्रसर है भ्रष्टाचारियों की नींद उड़ी हुई है संगठन के द्वारा लगातार कार्यक्रम आयोजित करते हुए चौराहे चौराहे पर जाकर समाजवाद की स्थापना के लिए मंगल पांडे भगत सिंह सुखदेव राजगुरु नेताजी सुभाष चंद्र बोस हेमू कालानी जैसे मासूम क्रांतिकारियों की आवाज को उनके बलिदान को हम बेकार नहीं जाने देंगे और जिन्होंने कमीशन खोरी से संपत्ति कमा कमा कर अरबों रुपए खट्टा कर लिया है जो ऐसो आराम की गाड़ियों में घूमते हैं उनका स्थान हम जल्दी से जेल में रखने का योजना बना रहे हैं बी एस सिसोदिया ने कहा संगठन के लिए यदि आवाज कोई लगाता है तो वो राष्ट्र जागरण की आवाज लगाता है इस नगर के अंदर यह संगठन एक विचारधारा लेकर चल रहा है इसकी विचारधारा को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं बालाराम दरिंग ने कहा अब हमें यह लगने लगा है कि राष्ट्र में परिवर्तन का समय आ चुका है महान क्रांतिकारियों की आत्मा जिनको 77 सालों से दबाया गया है वह वापस हमारे बीच आएंगी उनका बलिदान बेकार नहीं जाएगा जो गरीब किसान उसको झोपड़ी नहीं है और भ्रष्टाचारी महलों में बैठा है ठेकेदार कमीशन खोर अधिकारी राजनेता जो भी भ्रष्टाचारी हैं 2026 का हम स्वर्णिम सूर्य देखेंगे अर्चना गुप्ता ने कहा कि अब समय आ चुका है 2010 में संगठन ने जो आवाज बुलंद करी थी एक आधार कार्ड एक संपत्ति भ्रष्टाचारियों को जेल में डालो कमीशन खोरो को जेल में डालो मंच से अच्छे भाषण देने वाले और पीछे से कमीशन खोरी करने वालों को हम बेनकाब करके रहेंगे इसके लिए मातृशक्ति को घर से निकल कर आना होगा इस अवसर पर आर्मी ऑफिसर बीएस गुप्ता संगठन के अरुण गौड़ आशीष बंसल सुभाष गुप्ता सुशील जी गुप्ता सभी ने बड़े उत्साह के साथ एक स्वर में नारा लगाया भ्रष्टाचार मुक्त समाज की स्थापना करेंगे क्रांतिकारियों का देश बनाकर रहेंगे राजाराम गुप्ता ने अपनी कमाई से 6 किलो फूलों की माला भारत माता के चरणों में समर्पित करते हुए संकल्प लिया कि मैं अपनी कमाई को इसी प्रकार क्रांतिकारियों की आवाज बुलंद करने के लिए लगाता रहूंगा संगठन के शत्रुंजय सोनी ने कहा हर कर्मचारी जो रिटायर हो चुका है अपनी कमाई कांस्य इसमें लगाना चाहिए संगठन को मजबूती देना होगी क्योंकि बहुत तेजी से संगठन आगे बढ़ रहा है और इसकी गूंज भ्रष्टाचारियों की कान तक पहुंच चुकी है वह धीरे से बचकर निकलने लगे हैं यह शुभ संकेत हैं जब भ्रष्टाचारी को आवाज लगने लग जाती है तो वह 100ः जेल में जाने की संभावना उसकी बन जाती है संगठन संयोजक सत्येंद्र सिंह सोम ने कहा हम मंगल पांडे की विचारधारा को लेकर आगे बढ़ रहे हैं जिस प्रकार उन्होंने हल्ला बोल करते हुए सारे अंग्रेजी अफसरों के ऑफिसों पर हमला बलवा दिया था इसी प्रकार हम भ्रष्टाचारियों की संपत्ति पर हमला बोलेंगे यह संगठन करके दिखाएगा 2026 तक हम संकल्प लेते हैं या तो भ्रष्टाचारी खुद अपनी संपत्ति राष्ट्र के नाम घोषित करेगा अब हम महान क्रांतिकारियों के बलिदान को बेकार जाने का अवसर खोना नहीं चाहते हैं आओ मिलकर हम संगठन की विचारधारा को पोस्ट कार्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री राष्ट्रपति इस आवाज को बुलंद करें जिस प्रकार से मंगल पांडे ने यह कहा था कि अंग्रेजों को मारो अब हम कहेंगे भ्रष्टाचारियों को जेल में डालो मिलावट खोर को जेल में डालो भ्रष्टाचार अधिकारी को जेल में डालो इनका महलों में नहीं जेलों में होना चाहिए संगठन लगातार अपने कार्यों को तेज करेगा और कार्यक्रमों के अंदर नए सदस्यों को जोड़ते हुए उत्साह से कार्य करेगा मंगल पांडे के बलिदान दिवस पर डॉ घनश्याम बटवाल ने भ्रष्टाचार मुक्त समाज की स्थापना के लिए संकल्प दिलाया उन्होंने कहा कि मंगल पांडे के बलिदान को हम बेकार नहीं जाने देंगे हम शपथ लेते हैं कि भ्रष्टाचार मुक्त समाज की स्थापना करेंगे महान क्रांतिकारियों की प्रतिमाओं को चौराहे पर स्थापित करते हुए उनके विचारों को घर-घर पहुंचाने का संकल्प लेते हैं। हम अपनी कमाई से आंदोलन को चलाएंगे इनके कार्यक्रमों में हम उपस्थित होते रहेंगे भारत मां के चरणों की शपथ उठाते हैं क्रांतिकारियों जैसे विचार अपने अंदर पैदा करेंगे। यह जानकारी सत्येंद्र सिंह सोम ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}