एन.एस.यू. आई. संगठन के पदाधिकारियो ने छात्रों से की चर्चा

*********************************””
पारस राठौर
बादपुर()भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ( NSUI )द्वारा शासकीय बालक उा.मा. विद्यालय बूढा एवं सुभाष उा. मा. विद्यालय बूढा मे युवा नेता एवं युवा समाजसेवी प्रफुल्ल पाटीदार वह एन.एस.यू.आई ज़िला सचिव अकरम शाह आसिफ अली सय्यद, हरिओम गुर्जर,ने छात्रों से चर्चा करि जिसमे बताया गया भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ( NSUI ) मे कैसे कार्य करे और संगठन कैसे कार्य करता है! छात्रों को छात्र हित की मुख्य बातो के बारे मे बताया गया और कई मुख्य बाते बताई गयी छात्रों को जिसमे ये सभी एन.एस.यू.आई कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
धीरज राठौर, अलफेज़ खान,अदनान अली, देवेंद्र बामनिया,देवेंद्र मालवीय रवि गुर्जर, आशीष गुर्जर, विष्णु गुर्जर,सुभाष मेघवाल,मोईन खान,इरसाद मंसूरी,मनीष सूर्यवंशी, कौसर खान, दानिस खान,साहिल खान, फरहान अली, अर्जुन दायमा, अनीस अली, दिग्विजय सिंह और कई एन.एस.यू.आई कार्यकर्त्ता मौजूद रहे..!