खाखरा वाला मंदिर पर हनुमान जयंती पर 33 वा विशाल भंडारा

***********************
संत श्री बालकृष्ण जी महाराज के प्रवचन होंगे
सुवासरा- खाखरा वाला वीर चैतन्य श्री हनुमान मंदिर घसोई लखवा हनुमान जयंती का 33 वां वर्ष बड़ा धूमधाम से मनाया जा रहा है मंदिर पर 5 अप्रैल को प्रातः 9:00 बजे श्री रामायण जी की स्थापना होगी एवं रात्रि 8 बजे स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन रखा गया है वही हनुमान जयंती के अवसर पर 6 अप्रैल को प्रातः 11:00 बजे श्रीमद् भागवत वक्ता संत श्री बालकृष्ण जी महाराज के द्वारा प्रवचन होंगे एवं दोपहर 12:30 बजे पूर्णाहुति बालाजी की महाआरती एवं विशाल भंडारा आरंभ होगा इस अवसर पर श्री खाखरा वाला हनुमान मंदिर समिति श्री बालाजी गौशाला समिति श्री राम मंदिर समिति एवम श्री सुंदरकांड पारायण मंडल घसोई एवं सुवासरा क्षेत्र की सभी धर्म परायण जनता से अधिक से अधिक संख्या में खाखरा वाला श्री वीर चैतन्य हनुमान मंदिर घसोई पहुंचकर आयोजन को भव्य बनाने का निवेदन किया है*