बार और बेंच एक ही सिक्के के दो पहलू-जिला जज
बार और बेंच एक ही सिक्के के दो पहलू-जिला जज
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में नये जिला जज सम्पूर्णानंद तिवारी ने पदभार ग्रहण किया और कार्यभार संभालने से पूर्व अचानक जिला विधिक संघ भ्रमण का
निर्णय किया, जिला विधिक संघ के अधिवक्तागण अपने कार्यों में व्यस्त थे बिना किसी पूर्व सूचना के अपने बीच नये जिला जज को देखकर सभी अधिवक्तागण ख़ुशी से गदगद हो गए, जिला विधिक संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह महासचिव नागेंद्र सिंह ने कहा कि पहली बार इतना मिलनसार व्यवहारिक मधुभाषी जिला जज व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद को
प्राप्त हुए हैं जिला विधिक संघ औरंगाबाद के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि अपने पदभार ग्रहण करते ही किसी जज ने जिला विधिक संघ औरंगाबाद भ्रमण किया हो , यह बार और बेंच के
मधुर सम्बन्ध के संकेत हैं, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि जिला जज सम्पूर्णानंद तिवारी आज पहली बार औरंगाबाद जिला पधारे, सर्वप्रथम देवधाम दर्शन किया तत्पश्चात व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद पहुंच कर जिला जज औरंगाबाद का पदभार ग्रहण किया और जिला विधिक संघ औरंगाबाद के अधिवक्ताओं से मिलने निकल पड़े जिला विधिक संघ के अधिकांश टेबुल पर अधिवक्ताओं से मिलने के पश्चात जमानत याचिका और गवाही और अन्य न्यायिक कार्य देखा, नये जिला जज सम्पूर्णानंद तिवारी ने कहा कि हम काम पर भरोसा और विश्वास करते हैं और अधिक से अधिक लम्बित मामलों के निष्पादन में अधिवक्ता समाज के भरपूर सहयोग अति आवश्यक है हमें पूर्ण विश्वास है कि जिला विधिक संघ औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के मुकदमे और लोक अदालत के मुकदमे निष्पादन में भरपूर सहयोग करेंगे,यह जानकारी अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने दीl