आलेख/ विचारमंदसौर जिलामल्हारगढ़
श्रीराम जी की पूजा तभी सार्थक होंगी जब……
*************************
श्रीराम जी की पूजा तभी सार्थक होंगी जब……
➡️ ओमप्रकाश बटवाल ,स्टेशन रोड़ मल्हारगढ मोब.9425106594
राम सहज, शान्त, धीर व गम्भीर है
राम त्याग, तपस्या, न्याय और कर्तव्य है
राम शौर्य है,मर्यादा का आदर्श है
राम विनम्र व चारित्र की महानता है
राम पराक्रम का सौंदर्य है
राम जनोद्धारक,,राक्षकहंता व ऋषि रक्षक है
राम भारतीय संस्कृति के प्रतीक पुरुष है
राम हमारी चेतना,अस्मिता है
राम घट घट के वासी ,हमारे अंतर्मन के प्राण है
राम हमारे भूत, वर्तमान व भविष्य है
राम समस्त मानवता की धरोहर है
राम नाम इतना पवित्र
इतना शक्तिशाली है कि
पंगुओं ने पहाड़ पार कर लिए
जो मूक है वो ,वाचाल हो उठे
राम की सच्ची व सार्थक पूजा
तभी होगी
जब हम रामत्व को गतिमान कर
विकृतियों के रावणत्व
संहार में सक्रिय सहयोग कर सके !