समस्यामंदसौर जिलामल्हारगढ़
मल्हारगढ नगर में शौचालय टैंक दे रहा बड़ी घटना को न्योता,टैंक में कुछ दिन पूर्व फस चुकी है बस

****************************
मल्हारगढ:- मल्हारगढ नगर परिषद का नारायणगढ़ रोड पर स्तिथ शौचालय जिसको नगर परिषद द्वारा रंग रोगन का सुंदर बना रखा वही इस शौचालय का टैंक जर्जर स्थिति में दो दिन पूर्व भी एक बस इसमें फस गयी थी वो तो गनीमत है कि बस खाली थी वरना बड़ा हादसा दो दिन पूर्व ही हो चुका होता,पास ही स्कूल भी मौजूद है जहाँ बच्चो के निकलने का रास्ता भी यही है टेक के पास एक कुवा भी मौजूद हैं जो धस चुका है नगर परिषद की अनदेखी कहे या लापरवाही किसी दिन बड़ी घटना को अंजाम दे देगी।