” लाडली बहना योजना “आवेदन भरने का शुभारंभ
=================
मल्हारगढ़ |विवाहित पात्र महिलाओं के आर्थिक उत्थान हेतु प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा घोषित _”लाडली बहना योजना_” आवेदन भरने का नगर परिषद भवन के समीप भव्य शुभारंभ जिला भाजपा महामंत्री राजेश दीक्षित, अनुविभागीय अधिकारी मुकेश शर्मा, तहसीलदार संजय मालवीय, अनुविभागीय सिंचाई अधिकारी एवं योजना प्रभारी संजय कोहद, नगर परिषद अध्यक्ष शर्मिला प्रकाश कच्छावा, नगर परिषद उपाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति, मुख्य नगरपालिका अधिकारी आरती गरवाल ,समाजसेवी अशोक दक ,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष शिवलाल जोशी एवं दिनेश प्रजापति, सभापति विजयलक्ष्मी बट वाल, अनिता दीनदयाल माली के द्वारा मां सरस्वती एवं पं दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया|
इस अवसर पर एसडीएम मुकेश शर्मा, राजेश दीक्षित, आरती गरवाल, राधेश्याम प्रजापति ,अशोक दक, दिनेश प्रजापति, प्रताप सिंह सोलंकी ने भी संबोधित करते हुए पात्र महिलाओं से आह्वान किया कि इस बेहतर योजना का भरपूर लाभ उठाए कारण प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने ऐसी तमाम पात्र महिलाओं का आर्थिक हीत ध्यान रखते हुए लाडली बहना योजना चालू की है| कार्यक्रम में नगर भाजपा महामंत्री मनीष चौहान अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष एहसान मेव ,हरीकृष्ण बटवाल, डॉ योगेश कच्छावा, डॉ जितेंद्र गहलोत, धर्मेंद्र गहलोत ,सुजानमल राठौर, मुकेश सोनी ,डॉक्टर फाजिल मंसूरी, सुनिल शर्मा,सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं महिला बाल विकास तथा नगर परिषद के कर्मचारी गण भी उपस्थित थे |संचालन नगर भाजपा अध्यक्ष आशीष विजयवर्गीय ने किया तथा आभार वार्ड पार्षद प्रतिनिधि दीनदयाल माली ने व्यक्त किया|समारोह मे “लाडली बहना योजना” के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया जिसमें पात्र महिलाओं ने सेल्फी ली वही नगर परिषद अध्यक्ष शर्मिला प्रकाश कच्छावा द्वारा पात्र महिलाओं को पुष्पमाला पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया |लाडली बहना योजना को लेकर प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि जमकर प्रयास कर रहे हैं ताकि इस योजना का लाभ पात्र महिलाओं को अधिक से अधिक मिल सके|