भाजपा धुंधड़का मंडल के हतुनिया शक्ति केंद्र बूथ पटलावद (242) पर बुथ समिति की बैठक सम्पन्न

************************************

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा,प्रदेश उपाध्यक्ष व उज्जैन संभाग प्रभारी आलोक शर्मा व भाजपा मंदसौर जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया के निर्देशानुसार भाजपा धुंधड़का के बूथ विस्तारक योजना 2.0 के निमित्त आज भाजपा धुंधड़का मंडल के शक्ति केंद्र हतुनिया के बूथ पटलावद (242) पर संघठन के निर्देशानुसार बूथ समिति का गठन किया व बूथ समिति,पन्ना प्रमुख का डिजिटल कार्य जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंत शर्मा,भाजपा वरिष्ठ नेता बंशीलाल पाटीदार,पन्नालाल पाटीदार,भेरूलाल टेलर,मंडल प्रभारी चंद्रशेखर मंडलोई,मंडल महामंत्री देविलाल सिसोदिया,शक्ति केंद्र प्रभारी बबलू सिंह सिसोदिया,शैलेन्द्र सिंह,अनिल शर्मा,जनपद पंचायत सदस्य रामप्रसाद नायक,शक्ति केंद्र संयोजक विशाल पाटीदार,बूथ आईटी सेल विस्तारक धर्मेंद्र परिहार,अंत्योदय प्रकोष्ठ संयोजक कैलाश मालवीय,बापूलाल डाांगी, बूथ अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह,जगदीश,किसान मोर्चा मंडल सोशल मिडिया प्रभारी गोपाल राव, के साथ जिला पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि, मंडल पदाधिकारी,मोर्चा व प्रकोष्ठ संयोजको व बूथ अध्यक्ष,महामंत्री,BLA व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में बुथ समिति का विस्तार एवम् गठन किया।