मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 31 जनवरी 2026 शनिवार

//////////////////////////////////

जिला सहकारी बैंक मंदसौर को वर्ष 2024-25 अंकेक्षण में शीर्ष प्रदर्शन हेतु नाबार्ड द्वारा पुरूस्कृत किया गया

कलेक्टर एंव बैंक प्रशासक श्रीमती अदिति गर्ग के कुशल मार्गदर्शन में जिला सहकारी बैंक को प्रदेश स्तर पर मिली उपलब्धि

मंदसौर 30 जनवरी 26 / सीईओ जिला सहकारी बैंक द्वारा बताया गया कि कलेक्टर एंव बैंक प्रशासक श्रीमती अदिति गर्ग के कुशल मार्गदर्शन में जिला सहकारी कैन्द्रीय बैंक मंदसौर उत्तरोत्तर प्रगति के नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा हैं। इसी श्रृंखला में सांविधिक अंकेक्षण वर्ष 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नाबार्ड (राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक) द्वारा जिला सहकारी बैंक मर्यादित, मंदसौर को भोपाल में आयोजित राज्य ऋण संगोष्ठी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार मध्यप्रदेश शासन के सहकारिता मंत्री श्री विश्वास सारंग एंव किसान कल्याण एंव कृषि विकास मंत्री श्री एदल सिंह कंसाना द्वारा गरिमामय समारोह में बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील कच्छारा एंव सांख्यिकी अधिकारी श्री मुकेश पालीवाल को प्रदान किया गया। इस अवसर पर भारतीय रिजर्व बैंक भोपाल की क्षेत्रिय निदेशक सुश्री. रेखा चन्दनवेली, नाबार्ड क्षेत्रिय कार्यालय भोपाल की मुख्य महाप्रबंधक श्रीमती सी सरस्वती, अपैक्स बैंक भोपाल के प्रबंध संचालक श्री मनोज गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहें।

नाबार्ड द्वारा आयोजित उक्त राज्य ऋण संगोष्ठी कार्यक्रम में सहकारिता क्षेत्र में बैंक की सुदृढ़ वित्तीय प्रबंधन प्रणाली, पारदर्शिता, नियामकीय अनुपालन तथा किसानों और ग्रामीण क्षेत्र को प्रदान की जा रही गुणवत्तापूर्ण बैंकिंग सेवाओं की सराहना की गई। नाबार्ड द्वारा किया गया यह सम्मान बैंक के सतत सुधार, अनुशासित कार्यप्रणाली एवं उत्कृष्ट प्रशासनिक क्षमता का प्रमाण है।

जिला सहकारी बैंक मंदसौर ने सहकारिता आंदोलन को सशक्त बनाने, किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने तथा ग्रामीण विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया है। यह उपलब्धि बैंक के प्रशासक, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है।

इस सम्मान से जिले के सहकारिता क्षेत्र में उत्साह का वातावरण है तथा भविष्य में और बेहतर सेवाएं प्रदान करने की प्रेरणा मिली है। श्री योगेन्द्र सिंह जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड मंदसौर एंव पी.एन. गोडरिया उप आयुक्त सहकारिता जिला मंदसौर द्वारा इस एतिहासिक उपलब्धि पर बैंक प्रबंधन एंव अधिकारियों एंव कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामना व्यक्त की गई। फोटो संलग्न

=============

जन एवं संस्कृति विकास समिति द्वारा मुख्यमंत्री से शिवना मैया में जलकुंभी सफाई हेतु मशीन की मांग की गई

पर्यटन के रूप में आकार देने हेतु निरंतर कार्य कर रही समिति – श्री राठौर
मंदसौर। जन एवं संस्कृति विकास समिति मंदसौर निरंतर सामाजिक कल्याण जन जागरूकता एवं विकास के क्षेत्र में कार्य कर रही है। समिति के सभी कार्यकर्ताओं प्रतिबद्ध होकर देव डूंगरी माताजी क्षेत्र को विकसित कर रहे है। जिले के देव डूंगरी माताजी क्षेत्र को पर्यटन के रूप में आकार देने हेतु निरंतर कार्य कर रही है, जिससे क्षेत्र में एक नया पर्यटन विकसित हो रहा है, एवं इसी क्रम में समिति द्वारा नदी तालाब सफाई अभियान भी चलाया गया। शिवना शुद्धिकरण हेतु जल से जलकुंभी सफाई मशीन की मांग मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से की गई। मशीन से शिवना सफाई कार्यों को तीव्रता लाई जा सके। समिति अध्यक्ष बंशीलाल राठौर द्वारा अपने कार्यकर्ताओं एवं जन भागीदारी के माध्यम से इस कार्य को किया जायेगा। समिति द्वारा मुख्यमंत्री डॉ यादव जी से मांग है कि विकास निधि कि मद अंतर्गत इस कार्य हेतु सहयोग करें, जिससे इस कार्य को निरंतर अन्य क्षेत्रों में भी विकास में सहायक होगा।

============

हर छोटे छोटे जिलों में हों साहित्य महोत्सव, जिससे सभी लोग संस्कृति से जुड़े सके : पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा

बड़े-बड़े इतिहास छोटे-छोटे शहरों से निकलते हैं : श्री आलोक श्रीवास्तव

किसी देश को गुलाम बनाना है तो उसका इतिहास भुला दो : प्रो. रविन्द्र शर्मा

सीतामऊ साहित्य महोत्सव के दूसरे दिन विचार, कविता और संस्कृति का हुआ संगम

मंदसौर 30 जनवरी 26/ सीतामऊ साहित्य महोत्सव के दूसरे दिन वक्ताओं के विचारों, कविताओं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने श्रोताओं के मन को गहराई से प्रभावित किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रसिद्ध अर्थशास्त्री एवं प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य श्री संजीव सान्याल के व्याख्यान से हुई। उन्होंने “इतिहास का भूगोल” विषय पर बोलते हुए व्यापार, जहाजरानी, समुद्री यात्राएं, समुद्री शक्तियां, युद्ध तथा पड़ोसी देशों से संबंधों पर विस्तृत और रोचक विवेचना की।

इसके पश्चात प्रो. रविन्द्र कुमार शर्मा ने “भारतीय संस्कृति और इतिहास” विषय पर व्याख्यान देते हुए कहा कि यदि किसी देश को गुलाम बनाना है, तो सबसे पहले उसे उसका इतिहास भुला देना चाहिए। उन्होंने भारतीय संस्कृति, सैन्य परंपरा और सैनिक इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत में ऐसा कोई देवता नहीं है जिसके हाथ में शस्त्र न हों। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश भारत का हृदय स्थल है और भारत को समझने के लिए मध्यप्रदेश को समझना आवश्यक है।

कार्यक्रम के दौरान पैरामाउंट एकेडमी के विद्यार्थियों द्वारा सीतामऊ के साहित्य और इतिहास पर आधारित लोकनृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई— “आओ जी पधारो, मारी छोटी काशी”।

पद्मश्री कवि श्री सुरेंद्र शर्मा ने अपनी कविताओं और विचारों से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। उन्होंने कहा कि सीतामऊ साहित्य महोत्सव जैसे आयोजन हर छोटे-छोटे जिलों में होने चाहिए, ताकि लोग अपनी संस्कृति से जुड़ सकें। उन्होंने कहा कि ज्यादा जीना महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि यह महत्वपूर्ण है कि कैसे जिया गया। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचारों का उल्लेख करते हुए सार्थक जीवन जीने का संदेश दिया।

उन्होंने कहा कि हंसी किसी के आंसुओं से अर्जित नहीं होनी चाहिए, गहराई के बिना ऊंचाई का कोई अर्थ नहीं होता। पेड़ जितना बड़ा होता है, उसकी जड़ें उतनी ही गहरी होती हैं। उन्होंने कर्म को महत्व देते हुए कहा कि काम को इज्जत देंगे तो मुनाफा मिलेगा, काम पर ऐसे जाएं जैसे मंदिर जाते हैं। इच्छाओं को सीमा में रखने और कर्म में विश्वास रखने का संदेश भी उन्होंने दिया। उन्होंने सीतामऊ में आयोजित इस महोत्सव और विशाल पुस्तकालय की सराहना की।

प्रसिद्ध कवि, लेखक एवं पत्रकार श्री आलोक श्रीवास्तव ने “आलोकनामा” और “शब्दों का आलोक” विषय पर संबोधन किया। उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े इतिहास छोटे-छोटे शहरों से निकलते हैं और सीतामऊ की धरती पर हो रहा यह साहित्य महोत्सव उसी परंपरा का उदाहरण है। उन्होंने अपनी पुस्तक “आमीन” का उल्लेख किया तथा शैलेंद्र के गीत “धरती कहे पुकार” को सुनने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि यदि भारत में जन्म लिया है तो अपने जन्म का अर्थ समझना चाहिए और राष्ट्र की संस्कृति का सम्मान करना चाहिए। प्रेरणा एक शब्द से भी मिल सकती है, जरूरत है उसे ग्रहण करने की। उन्होंने संघर्ष, गुरु और जीवन को सीख का माध्यम बताते हुए साहित्य में तप और साधना की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर उन्होंने शिव तांडव स्तोत्र का हिंदी भावानुवाद और “घर की बुनियादी दीवारें—हमारे बाबूजी” कविता का पाठ किया।

इसके साथ ही श्री साजिद लोधी (पूर्व टेनिस कोच एवं पर्यावरण कार्यकर्ता) ने पर्यावरण, वन्यजीव, जीव-जंतु, वनस्पति एवं पक्षियों पर जानकारी दी। उनके मार्गदर्शन में बसई क्षेत्र में चंबल सफारी, मगरमच्छ एवं ऊदबिलाव दर्शन की गतिविधियों की जानकारी दी गई।

कबीर स्टूडियो द्वारा “वेव्स में स्वरागिनी” की प्रस्तुति दी गई। देर शाम विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में तारों का अवलोकन कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।

दूसरे दिवस के आयोजन में कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, सुवासरा विधायक श्री हरदीप सिंह डंग, अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमी श्रोतागण उपस्थित रहे।

=============

शहीद दिवस पर सुशासन भवन में अधिकारियों और कर्मचारियों ने रखा 2 मिनट का मौन

मंदसौर 30 जनवरी 26 / स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में सुशासन भवन में अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा दो मिनट का मौन धारण किया गया। फोटो संलग्न

============

विधायक विपिन जैन के नेतृत्व में शिवना शुद्धिकरण अभियान 86वें दिन भी जारी, नदी से निकाली 1 ट्रॉली प्लास्टिक कचरा

मंदसौर । शिवना शुद्धिकरण अभियान के अंतर्गत विधायक श्री विपिन जैन के नेतृत्व में लगातार 86वें दिन भी श्रमदान अभियान पूरे उत्साह और जनसहभागिता के साथ जारी रहा । शुक्रवार को श्रमदानियों द्वारा शिवना नदी के आसपास कोर्ट रोड की तरफ फैले प्लास्टिक कचरे को एकत्र कर बाहर निकाला गया, जिसमें लगभग एक ट्रॉली प्लास्टिक कचरा नदी से हटाया गया ।
इस अवसर पर लोकप्रिय विधायक श्री विपिन जैन ने आम नागरिकों से अपील की कि वे शिवना नदी को स्वच्छ रखने में अपनी भागीदारी निभाएं तथा नदी में प्लास्टिक व अन्य अपशिष्ट सामग्री न फेंकें। उन्होंने कहा कि शिवना नदी मंदसौर की जीवनरेखा है और इसका संरक्षण हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है ।
श्री जैन ने समस्त मंदसौरवासियों से आह्वान किया कि वे शिवना शुद्धिकरण अभियान में प्रतिदिन प्रातः 7:30 बजे से 9:30 बजे के बीच श्रमदान करने अवश्य पधारें ।
शिवना शुद्धिकरण अभियान के 86वें दिन श्रमदान में विधायक श्री विपिन जैन के साथ समाजसेवियों में श्री हेमराज खाबिया,श्री रमेश सोनी,श्री भंवरलाल प्रजापत, श्री राकेश जैन पिंटू महिला नेत्रियों में श्रीमती रफत पयामी,इष्टा भाचावत, अनीता भदोरिया, प्रमिला पंवार, राखी सत्रावाला कांग्रेसजनों में श्री राजनारायण लाड़, विकास दशोरा,विनोद शर्मा,साबिर इलेक्ट्रीशियन,संजय नाहर,अजय सोनी,गणपत कुमावत,आमीन खान, ऋषिराज लाड़,गोपाल बंजारा,प्रकाश कहार,प्रिंस सत्रावाला सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने श्रमदान कर अभियान को सफल बनाया ।

=========

हम सबने यह ठाना है, कुष्ठ रोग मिटाना है : गांधी जयंती पर ‘स्पर्श’ कुष्ठ जागरूकता अभियान का भव्य शुभारंभ

मंदसौर 30 जनवरी 26 / मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.एस. चौहान द्वारा बताया गया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (शहीद दिवस) के पावन अवसर पर, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा “स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान” का विधिवत आगाज किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. जी.एस. चौहान ने इस अवसर पर उपस्थित जनमानस को कुष्ठ रोग के उन्मूलन और रोगियों के प्रति भेदभाव मिटाने की सामूहिक शपथ दिलाई। अभियान की मुख्य अवधि 30 जनवरी से 13 फरवरी 2026 तक।

कुष्ठ मुक्त समाज के लिए संकल्प

संबोधन के दौरान डॉ. जी.एस. चौहान ने स्पष्ट किया कि कुष्ठ रोग कोई दैवीय प्रकोप या छुआछूत की बीमारी नहीं है। उन्होंने कहा कि “हमारा लक्ष्य अपने गांव, पंचायत और पूरे जिले को कुष्ठ मुक्त बनाना है। कुष्ठ रोग एक सामान्य बीमारी है जिसका पूर्ण उपचार संभव है। किसी भी रोगी के साथ भेदभाव न करें और न ही होने दें। यदि शरीर पर किसी भी प्रकार का सुन्न दाग या धब्बा दिखाई दे, तो तुरंत जांच करवाएं।”

नि:शुल्क इलाज और जांच सुविधा

स्वास्थ्य विभाग द्वारा सूचित किया गया कि: कुष्ठ रोग का उपचार सभी सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर पूर्णतः निशुल्क उपलब्ध है। 13 फरवरी तक चलने वाले इस विशेष अभियान के तहत गांव-गांव जाकर शंकास्पद रोगियों की पहचान की जाएगी। समय पर पहचान और MDT (Multi-Drug Therapy) के माध्यम से इस बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सकता है।

उत्साह और जन-भागीदारी का आह्वान कार्यक्रम में श्री जगदीश खींची एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा गर्मजोशी से नारे लगाए गए— “हम सबने यह ठाना है, कुष्ठ रोग मिटाना है”। श्री खींची ने मीडिया और समाज के प्रबुद्ध वर्ग से अपील करते हुए कहा कि इस ‘कुष्ठ स्पर्श अभियान’ में आम जनता, सामाजिक संगठन, जनप्रतिनिधि और पत्रकार बंधु अपनी अहम भूमिका निभाएं। डॉ. चौहान ने भी दोहराया कि सबकी सक्रिय भागीदारी से ही कोई भी रोगी उपचार से वंचित नहीं रहेगा।

डॉ. सिद्धार्थ पाटीदार (जिला कुष्ठ अधिकारी), डॉ. ए.के. नकुम (पूर्व जिला कुष्ठ अधिकारी), डॉ. एम.एल. कश्यप (जिला मीडिया अधिकारी), श्री राकेश शर्मा, श्री मनीष शर्मा, श्री पवन दलोर, श्री मनोज पांडे सहित स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

=================

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}