
रिपोर्टर जितेन्द्र सिंह चंद्रावत जडवासा
पिपलिया जोधा में जीवन सिंह शेरपुर के साथ ग्रामीण ने किया माननखेडा चौकी का घेराव
जडवासा। देह व्यापार के विरोध को लेकर पिपलियाजोधा के ग्रामीणों ने जीवन सिंह शेरपुर के नेतृत्व में पुलिस चौकी माननखेड़ा का घेराव किया। बता दे कि दिनांक 18 जनवरी 2026 को ग्राम पिपलिया जोधा में देह व्यापार को लेकर ग्रामीणों व बांछड़ा समाज के लोगों में पत्थर बाजी हुई थी जिसको लेकर चौकी में ग्रामीणों ने आवेदन दिए थे उस आवेदन पर सही न्याय नहीं मिलने पर दोबारा आज शुक्रवार दिनांक 30 जनवरी 2026 को दोपहर 12:15 बजे जीवन सिंह शेरपुर करणी सेना प्रमुख ग्राम पिपलियाजोधा में उपस्थित हुए और ग्रामीणों के साथ नारेबाजी करते हुए पैदल रैली निकालते हुए माननखेड़ा पुलिस चौकी पहुंचे जहां सीएसपी युवराज सिंह चौहान, नायब तहसीलदार वैभव जैन को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सोपा।करणी सेना के जीवन सिंह शेरपुर ने बताया कि हमारी जो भी सूत्री मांगे हैं अगर 15 दिनों के अंदर पूरी नहीं हुई तो हम दोबारा धरना प्रदर्शन करेंगे एवं पिपलीजोधा के ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन हमें आदित्य व्यापार वाले परेशान करते हैं प्रशासन भी उनसे मिला हुआ है जो की कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं बाछड़ा बस्ती में देह पर करने वाले के पास सरकारी विद्यालय स्कूल भी हैं जिसके सामने ही देह व्यापार करने वाली लड़कियां छोटे कपड़े पहनकर बाहर बैठती हैं जिससे विद्यालय मे पढ़ने वाले बच्चों पर बुरा असर पड़ता है एवं साथ ही कच्ची शराब बिक्री होती हैं जिससे बेवड़े वहीं पर स्कूल के सामने बैठकर शराब पीते हैं जिसको लेकर ठाकुर जीवन सिह शेरपुर ने यह कदम उठाया 36 कोम को देखते हुए।
जीवन सिंह शेरपुर ने बताया कि पिपलीजोधा में स्थाई पुलिस चौकी एवं बंद पड़े सीसीटीवी कैमरे को चालू करवाने के लिए एवं पंचायत स्तर पर सहायक सचिव को हटाने की मांग रखी इन 6 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन पर वहीं बैठे रहे पुलिस प्रशासन तहसीलदार वैभव जैन ने आश्वासन दिया कि जल्दी आपकी मांगों को पूरा किया जाएगा।



