मंदसौरउज्जैन संभाग
शिवना नदी को स्वच्छ रखना केवल सरकार की नहीं, बल्कि समाज के हर व्यक्ति की हे जिम्मेदारी – विधायक विपिन जैन

शिवना शुद्धिकरण अभियान के 84वे दिन नदी से 1 ट्राली काई व गाद ,प्लास्टिक कचरा निकाला
मंदसौर । शिवना शुद्धिकरण अभियान के 84वें दिन के श्रमदान में विशेष रूप से शिवना नदी में जमी भारी मात्रा में काई को हटाया गया । लंबे समय से नदी में जमी काई और गंदगी के कारण साफ पानी और नदी की सुंदरता प्रभावित हो रही हे । जिसको देख कर श्रमदानियों द्वारा नदी में उतरकर पूरी लगन और मेहनत के साथ काई को बाहर निकाला । इसके साथ ही नदी के आसपास फैले प्लास्टिक और अन्य कचरे को भी एकत्र कर, घाटों की सफाई की गई ।अभियान के दौरान विधायक श्री विपिन जैन ने श्रमदानियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि शिवना नदी हमारी जीवनरेखा है और इसे स्वच्छ रखना केवल सरकार की नहीं, बल्कि समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है । इस अभियान की सबसे बड़ी विशेषता निरंतरता और जनभागीदारी है । 84 दिनों से चल रहा यह अभियान न केवल नदी की सफाई कर रहा है, बल्कि लोगों की सोच और व्यवहार में भी सकारात्मक बदलाव ला रहा है । श्री जैन ने सभी मंदसौर वासियों से आहवान किया कि शिवना शुद्धिकरण अभियान में प्रतिदिन प्रातः 7:30 से 9:30 बजे के बीच श्रमदान करने जरूर पधारे ।
रविवार को शिवना शुद्धिकरण अभियान के 84वे दिन श्रमदान करने वालों में सर्वश्री विधायक विपिन जैन, समाज सेवियों में सर्वश्री हेमराज खाबिया,रमेश सोनी, भंवरलाल प्रजापत,विजय आनंद,महिला नेत्रीयों में,इष्टा भाचावत,अनीता भदोरिया, प्रमिला पंवार,कांग्रेसजन मे सर्वश्री राजनारायण लाड़,विकास दशोरा,विनोद शर्मा,संजय नाहर, रमेश सिंगार,सोहन लाल धाकड़,सुनील अहिरवार,विजय अहिरवार,अजय सोनी,आमीन खान,ऋषिराज लाड़,गोपाल बंजारा,आदि श्रमदान में उपस्थित रहे ।



