भावगढ़ में झांकियां निकाल कर मनाया गणतंत्र दिवस

भावगढ़ में झांकियां निकाल कर मनाया गणतंत्र दिवस

भावगढ़ । 77 वे गणतंत्र दिवस पर सभी विद्यालयों में झण्डा वन्दन कर प्रभात रैली गांव में निकाली गई तत् पश्चात् पंचायत भवन पहुंचे वहां पर सरपंच रिकु महेश भटेवरा ने झण्डा वन्दन किया गया।तथा बच्चों को गणतंत्र दिवस के बारे में जानकारी दी। ग्राम पंचायत द्वारा प्रभात मे रामधुन निकालने वाले नागरिकों का सम्मान किया गया तत् पश्चात सभी बच्चे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचे एवं नागरिक गण पंचायत पर पहुंचे वहां पर आम सभा आयोजित कि गई गांव में हो रहा विकास पर चर्चा कि गई साथ ही गांव में क्या क्या समस्या है अभी उनके उपर भी चर्चा कि गई वहां से सभी हाई सेकेण्डरी स्कूल पहुंच कर सरस्वती मा एवं गांधी जी कि तस्वीर पर माल्यार्पण कि गई साथ ही अतिथियों का स्वागत किया गया। मांगीलाल कुमावत ने तीनों विद्यालय के स्टाप गण को माला एवं गमछा पहनाकर स्वागत किया तत् पश्चात् सांस्कृतिक कार्यक्रम देश भक्ति गीत भाषण आयोजित किए गए साथ ही खले महोत्सव में प्रथम आने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किए गए कक्षा 10 वी व 12 वी में प्रथम आने वाले बच्चों को 2000 रू पुरस्कार दिया जाएगा।



