8 हजार पुलिसकर्मियों की दिन-रात ड्यूटी के बाद भोजशाला में हुआ शांतिपूर्ण आयोजन, इस खुशी पर ऐसा डांस तो बनता ही है*

8 हजार पुलिसकर्मियों की दिन-रात ड्यूटी के बाद भोजशाला में हुआ शांतिपूर्ण आयोजन, इस खुशी पर ऐसा डांस तो बनता ही है
धार। भोजशाला में वसंत पचमी के अवसर पर शुक्रवार को दोनों ही धर्मों के आयोजन एक ही दिन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए व्यापक पुलिस व्यवस्था की गई थी। इसके लिए लगभग 8 हजार पुलिस बल की तैनाती प्रस्तावित की गई थी, जबकि मौके पर स्थानीय पुलिस, केंद्रीय पुलिस बल सहित विभिन्न श्रेणियों के करीब 7 हजार से अधिक जवान तैनात रहे। पिछले कई दिनों से यह पुलिस बल लगातार फ्लैग मार्च कर रहा था तथा कई बार दिन-रात की ड्यूटी भी निभानी पड़ी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और निरंतर ड्यूटी के बीच जब शुक्रवार को आयोजन शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ, तो पुलिस कर्मियों ने तनावमुक्त होने के लिए शनिवार को दिन में पुलिस लाइन परिसर में डांस कर अपने उत्साह का प्रदर्शन किया। पुलिस कर्मियों द्वारा किया गया यह डांस तनाव से मुक्ति की एक सकारात्मक पहल के रूप में सामने आया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिस कर्मियों की सेवा भावना, कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण की सराहना की जा रही है।
लगातार ड्यूटी, फ्लैग मार्च और सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद शहर में शांति बनाए रखने में पुलिस की भूमिका सराहनीय रही। आयोजन के शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद पुलिस के इस मानवीय और सकारात्मक पक्ष की चारों ओर प्रशंसा हो रही है।
पुलिस लाइन में विशेष भोज दिया गया-:
धार में पुलिस बल को लंबी ड्यूटी के बाद शनिवार को धार पुलिस लाइन में विशेष भोज दिया गया। इस भोज के दौरान कुछ जवानों ने डांस किया। यह विभाग की ओर से आयोजन नहीं था। ड्यूटी बांटने के लिए लगाए गए स्पीकर पर किसी ने गाने लगा लिए होंगे। विभाग द्वारा केवल खाना दिया गया था।
-पुरूषोत्तम विश्नोई, रक्षित निरीक्षक, पुलिस लाइन, धार



