समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 26 जनवरी 2026 सोमवार

/////////////////////////////////
सुशासन भवन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया
कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने दिलाई मतदाता शपथ, सेल्फी प्वाइंट से ली सेल्फी
मंदसौर 25 जनवरी 26/ राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अदिती गर्ग के नेतृत्व में सुशासन भवन, मंदसौर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने जिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों, मतदाताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम के दौरान 1 जनवरी 2026 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नवयुवक-नवयुवतियों को फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र (ईपिक कार्ड) वितरित किए गए। साथ ही विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएलओ एवं सुपरवाइजरों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने सभी को 16 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के साथ-साथ मंदसौर जिले ने भी विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य गंभीरता एवं सहभागिता के साथ किया है। जिले में कई नवाचार किए गए और SIR का कार्य न्यूनतम समय में पूर्ण किया गया। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि यदि मतदाता सूची में किसी प्रकार की जानकारी अपूर्ण है तो उसे समय पर पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की शुरुआत मतदाता से होती है और 25 जनवरी का दिन इसी भावना का प्रतीक है।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सुशासन भवन में मतदाता सेल्फी प्वाइंट भी लगाया गया, जहां कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, अन्य अधिकारी, युवा मतदाता एवं आम मतदाताओं ने सेल्फी लेकर लोकतंत्र के प्रति अपनी सहभागिता व्यक्त की।
कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा भेजे गए वीडियो संदेश का प्रसारण भी किया गया, जिसे उपस्थित अधिकारियों एवं मतदाताओं ने देखा एवं सुना। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती एकता जायसवाल सहित अन्य अधिकारी एवं युवा मतदाता उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस 25 जनवरी को वर्ष 2011 से राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। मध्यप्रदेश सहित पूरे देश में यह दिवस प्रतिवर्ष राज्य, जिला एवं मतदान केन्द्र स्तर पर उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है। लोकतंत्र को सशक्त बनाने और मतदाता जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस समारोह का मध्यप्रदेश में यह 16 वां अवसर रहा।
===========
जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग करेंगी झंडावंदन
गणतंत्र दिवस का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
मंदसौर 25 जनवरी 26/ गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को जिला मुख्यालय स्थित राजीव गांधी शासकीय महाविद्यालय, मंदसौर के क्रीड़ा परिसर में जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग द्वारा झंडावंदन किया जाएगा।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 8.55 बजे मुख्य अतिथि का आगमन होगा। प्रातः 9 बजे झंडा वंदन एवं राष्ट्रगान की धुन प्रस्तुत की जाएगी। इसके पश्चात प्रातः 9.05 बजे मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया जाएगा।
प्रातः 9.17 बजे मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा। प्रातः 9.37 बजे परेड द्वारा हर्ष फायर किया जाएगा, वहीं प्रातः 9.45 बजे परेड द्वारा मार्च पास्ट होगा।
प्रातः 10 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। प्रातः 10.30 बजे विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं द्वारा तैयार झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। प्रातः 10.45 बजे पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा। अंत में प्रातः 10.55 बजे कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।
============
उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने प्रदेशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
मंदसौर 25 जनवरी 26/ उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने प्रदेशवासियों को 77 वें गणतंत्र दिवस पर हार्दिक बधाई देते हुए शुभकामनाएँ प्रेषित की है। गुलामी की बेड़ियों को तोड़कर लोकतांत्रिक देश बनने तक के इस महायज्ञ में अपने जीवन की आहूति देने वाले सभी वीर शहीदों को श्री देवड़ा ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है।
उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की डॉ. मोहन यादव की सरकार जन-जन की अपेक्षाओं को पूर्ण करने के लिये दृढ़संकल्पित और प्रतिबद्ध है। हम सभी नागरिकों का दायित्व है कि हम अपने सभी कर्तव्यों का पालन करें और देश की तरक्की में योगदान दें। समस्त प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस के इस शुभ अवसर पर आत्मीय बधाई और शुभकामनाएं।
========
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने दी गणतंत्र दिवस पर बधाई
मंदसौर 25 जनवरी 26/ गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग तथा जिला पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीना ने जिले के सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हए कहा कि यह पर्व हमें राष्ट्र भक्ति, देश प्रेम एवं भाईचारे की भावना के साथ एकजुट होकर कार्य करने की प्रेरणा देता है। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने गणतंत्र दिवस पर नागरिकों से प्रेम भाईचारे और साम्प्रदायिक सौहार्द की अपनी परम्परा को निभाते हुए जिले के विकास के लिए समर्पित होकर कार्य करने का आव्हान किया।
================
प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने 77 वें गणतंत्र दिवस पर जिलेवासियों को दीं शुभकामनाएं
मंदसौर 25 जनवरी 26/ जिले की प्रभारी मंत्री एवं महिला बाल विकास विभाग की मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलेवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उनके अमूल्य योगदान को नमन किया। उन्होंने इस दिन को भारतीय लोकतंत्र की आत्मा और संविधान निर्माताओं के प्रयासों की अद्वितीय उपलब्धि बताते हुए कहा कि यह दिन हमें हमारे कर्तव्यों का स्मरण कराता है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 2047 तक भारत को विश्व का अग्रणी राष्ट्र बनाने के विजन को साकार करने में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार समृद्धि, विकास और जनता के कल्याण के लिए पूरी निष्ठा से कार्य कर रही है। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि सभी गणतंत्र दिवस की भावना को आत्मसात करें और देश एवं प्रदेश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि एकजुटता, परिश्रम और सामूहिक प्रयासों से मध्यप्रदेश देश के सबसे प्रगतिशील राज्यों में अपनी पहचान बनाएगा।
=======================
लोकसभा सांसद श्री गुप्ता एवं राज्य सभा सांसद श्री गुर्जर ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
मंदसौर 25 जनवरी 26/ लोकसभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता एवं राज्य सभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर ने मंदसौर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सभी नागरिकों को गणतंत्र दिवस पर अपनी शुभकामनाएं दी है। स्वतंत्रता के लिए शहीद राष्ट्रभक्तों और ज्ञात-अज्ञात सेनानियों के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री श्री मोदी के समर्थ, सक्षम नेतृत्व और मार्गदर्शन में सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के अंतर्गत विकसित भारत की संकल्पना को भारतवासी साकार कर रहे हैं। विकास और जनकल्याण के कार्यों के माध्यम से मध्यप्रदेश विकसित राज्य के रूप में पहचान बना रहा है। अपने शुभकामना संदेश में उन्होंने कहा हमारा प्रदेश विकास के हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। देश का परिदृश्य बदल रहा है। देश को विकास की ऊचाईयों तक ले जाने के लिये हम सब भी सहभागी बनें। उन्होंने सभी से अपने-अपने क्षेत्र में पूरी क्षमता से काम कर देश की तरक्की में अपना योगदान देने की अपील की है।
=============
भारत पर्व पर कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में होंगे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
जनसंपर्क विभाग द्वारा शासन की योजनाओं व संविधान पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी
भारत पर्व में सभी पत्रकारगण सादर आमंत्रित
मंदसौर 25 जनवरी 2026/ गणतंत्र दिवस की संध्या पर लोकतंत्र के लोकोत्सव “भारत पर्व” का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन 26 जनवरी को सायंकाल 6 बजे से कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम, शासकीय महाविद्यालय, मंदसौर में आयोजित होगा। भारत पर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती अदिती गर्ग रहेंगी।
भारत पर्व के अवसर पर देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाते हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत नृत्य, संगीत एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से लोकतंत्र, संविधान और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया जाएगा।
इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग, मंदसौर द्वारा एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा। प्रदर्शनी में प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, प्रदेश के चहुंमुखी विकास, संविधान के मूल्यों, अधिकारों एवं कर्तव्यों से संबंधित जानकारी को आकर्षक एवं जन-सुलभ रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। प्रदर्शनी का उद्देश्य आम नागरिकों को शासन की योजनाओं और संवैधानिक मूल्यों से अवगत कराना है। भारत पर्व कार्यक्रम में जिले के समस्त पत्रकारगण सादर आमंत्रित है।
=============



