मंदसौर जिलामंदसौरराजनीति
मनरेगा बचाओ संग्राम: पूर्व सांसद नटराजन ने ग्राम चौपालों में किया संवाद

केंद्र सरकार की नीतियों से अवगत कराया ग्रामीणों को

मन्दसौर। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की केंद्रीय कार्य समिति (CWC) सदस्य, तेलंगाना प्रभारी एवं पूर्व सांसद आदरणीय मीनाक्षी नटराजन ने शुक्रवार को मन्दसौर जिले में “मनरेगा बचाओ संग्राम” के अंतर्गत आयोजित चौपाल कार्यक्रमों में भाग लिया। इस दौरान जिले के विभिन्न ब्लॉकों में मनरेगा बचाओ संग्राम एवं पंचायत कांग्रेस कमेटी गठन कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम के तहत मन्दसौर ग्रामीण ब्लॉक के ग्राम रिछा बच्चा एवं दलौदा ब्लॉक के ग्राम टोलखेड़ी की चौपालों में एकत्रित ग्रामीणजनों से पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन ने सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। कांग्रेस पार्टी का स्पष्ट संदेश है कि मनरेगा केवल एक योजना नहीं, बल्कि ग्रामीण भारत का अधिकार और रोजगार की संवैधानिक गारंटी है। इसे कमजोर करने के प्रयासों के खिलाफ मनरेगा बचाओ अभियान राष्ट्रव्यापी जनआंदोलन के रूप में निरंतर जारी रहेगा । इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गांव-गांव चौपालों के माध्यम से ग्रामीणजनों को मनरेगा में किए गए बदलावों की जानकारी दे रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस संगठन गरीबों, मजदूरों और किसानों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होने देगा और यह संघर्ष आगे भी लगातार जारी रहेगा। श्री गुर्जर ने बताया कि जिले की सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा बचाओ संग्राम एवं पंचायत कांग्रेस कमेटी गठन को लेकर संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।चौपाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोकप्रिय विधायक श्री विपिन जैन ने कहा कि मनरेगा कोई सामान्य योजना नहीं, बल्कि ग्रामीण भारत का संवैधानिक अधिकार और रोजगार की गारंटी है । इसे कमजोर करने की किसी भी कोशिश का कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करेगी ।
उक्त कार्यक्रमों में पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री मजीत सिंह टुटेजा, मन्दसौर ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री विकास दशोरा, दलौदा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री विनोद शर्मा, मन्दसौर शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुश्री इष्टा भाचावत, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री जितेंद्र सिंह भाटी, जिला कांग्रेस प्रवक्ता श्री राजनारायण लाड़, महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव श्रीमती राखी सत्रावाला साथ ही रवींद्र कुमावत,श्याम सालवी,दिलीप,अरुण परिहार ,रोहित सोलंकी,हरिओम धनगर ,राजू कारपेंटर,राकेश चंद्रवंशी, आबिदा अब्बासी,अब्दुल सत्तार ,मदन चौहान,नटवर चौहान,नंदकिशोर सालवी सहित कार्यकर्ता ग्रामीणजन,महिलाए बड़ी संख्या में उपस्थित रही । कार्यक्रम के दौरान पंचायत स्तर पर कांग्रेस कमेटियों का गठन भी किया गया ।



