चिकलाना ड्रग फैक्ट्री मुख्य सरगना दिलावर खान और उसके परिवार के खिलाफ पुलिस का शिकंजा, तीन ओर FIR दर्ज

चिकलाना ड्रग फैक्ट्री मुख्य सरगना दिलावर खान और उसके परिवार के खिलाफ पुलिस का शिकंजा, तीन ओर FIR दर्ज
रतलाम ।मुख्य सरगना दिलावर खान और उसके परिवार के खिलाफ कालूखेड़ा पुलिस ने 3 नई एफआईआर दर्ज की हैं। सोमवार को पुलिस द्वारा गांव में लगाए गए जनसंवाद कैंप में कुल 8 शिकायतें मिली थीं, जिनमें से जांच के बाद तीन मामलों में तत्काल कायमी की गई है। पुलिस ने दिलावर, उसकी बहन मुमताज बी और भांजों पर मारपीट, जमीन हड़पने, जबरन कब्जा करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया है।
कैंप में आईं शिकायतों पर ये 3 एफआईआर दर्ज:
1:— जमीन रजिस्ट्री का दबाव: लसुड़िया नाथी निवासी उमराव सिंह (50) की शिकायत पर दिलावर खान के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। आरोप है कि दिलावर ने जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए दादागिरी की और जान से मारने की धमकी दी। यह घटनाक्रम 1 जनवरी 2024 से 5 जनवरी 2026 के बीच चला।
2:— पैतृक मकान पर कब्जा: चिकलाना निवासी जगदीश पाटीदार (44) की शिकायत पर दिलावर की बहन मुमताज बी, भांजे इमरान और रईस खान (तीनों निवासी चिकलाना) पर एफआईआर हुई है। आरोपियों ने पैतृक मकान व जमीन पर डरा-धमकाकर कब्जा कर लिया और रुपए की मांग की। न देने पर जान से मारने की धमकी दी। यह मामला 2012 से चल रहा था।
3:— मारपीट और धमकी: चिकलाना निवासी युनुस खां मंसुरी (33) की शिकायत पर दिलावर खान के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया गया है। यह घटना 27 जनवरी 2023 से लेकर 14 जनवरी 2026 के बीच की बताई गई है।
बता दे कि तलाशी में दिलावर के घर से जमीनों की 200 से 300 रजिस्ट्रियां और एग्रीमेंट मिले थे, जो इतने ज्यादा थे कि तीन बोरे भर गए। दिलावर ब्याज पर रुपए देकर लोगों की जमीनें हड़प लेता था। मामले में दिलावर, उसकी बेटी, दामाद और बेटे समेत 11 आरोपी 22 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर हैं, जबकि पत्नियां और बहू जेल में हैं।



