GBS वायरस: नीमच के मनासा के बाद अब मंदसौर के गरोठ तहसील में मिले मरीज, प्रशासन में मचा हडकंप

GBS वायरस: नीमच के मनासा के बाद अब मंदसौर के गरोठ तहसील में मिले मरीज, प्रशासन में मचा हडकंप
मध्यप्रदेश के नीमच जिले के मनासा में GBS वायरस वायरस से दो लोगों की मौत और एक दर्जन मरीज सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग का फोकस मनासा में है। वहीं अब मदंसौर जिले के गरोठ तहसील के गांव कोटड़ा बुजुर्ग गांव में संक्रमण का नया मामला सामने आया है। 50 वर्षीय व्यक्ति को इंदौर के चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें GBS के लक्षण मिलने के बाद हड़कंप मच गया। मेलखेडा बीएमओ दरबारसिंह टीम के साथ गांव पहुंचे और 722 घरों में स्कैनिग की।सर्वे में चार लोगों को बुखार पाया गया, जिनके रक्त के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।
पीएचई विभाग भी जागा—
कोटडा बुजुर्ग में जीबीएस वायरस की तस्तक के बाद पीएचई विभाग भी जागा है। पीएचअई विभाग के अधिकारियों ने पानी के सेंपल लिए। इधर मरीज का इंदौर में उपचार जारी है।



