अपराधगरोठमंदसौर जिला

खेत में काम कर रही वृद्ध महिला के कान चीरकर सोने की बालियां ले उड़े बदमाश..

खेत में काम कर रही वृद्ध महिला के कान चीरकर सोने की बालियां ले उड़े बदमाश..

गरोठ। क्षेत्र में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। अब अपराधी दिनदहाड़े महिलाओं को निशाना बनाने से भी नहीं चूक रहे हैं। ताजा मामला गरोठ तहसील के ग्राम फुलखेड़ा का है, जहां शनिवार को खेत पर काम कर रही एक महिला के साथ लूट (स्नैचिंग) की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। दो अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने महिला पर हमला कर उसके कान से सोने की बालियां झपट लीं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम फुलखेड़ा निवासी महिला अपने खेत पर कृषि कार्य कर रही थी। इसी दौरान दो अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंचे। महिला जब तक कुछ समझ पाती, बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया और उसके कान में पहनी हुई सोने की बालियां जबरन खींच लीं। वारदात इतनी बर्बरता से की गई कि महिला के कान के निचले हिस्से (लोब) फट गए और वह लहूलुहान हो गई।

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। महिला की चीख-पुकार सुनकर आस-पास मौजूद लोग और परिजन मौके पर पहुंचे। घायल महिला को तत्काल शासकीय अस्पताल गरोठ लाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। चिकित्सकों के अनुसार महिला काफी डरी हुई है और उसके कान पर गंभीर चोट आई है।

घटना की सूचना मिलते ही गरोठ पुलिस सक्रिय हो गई है। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर महिला के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। क्षेत्र में नाकेबंदी कर संदिग्धों की तलाश की जा रही है। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है, उनका कहना है कि दिनदहाड़े खेतों में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}