मंदसौर जिलासीतामऊ
आज 23 मार्च से सीतामऊ अधिवक्ता, टाइपिस्ट नोटरी शपथ आयुक्त न्यायालय कार्य से विरत रहेंगे

**********************
*संस्कार दर्शन*
सीतामऊ। मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के मार्गदर्शन में सीतामऊ अभिभाषक संघ एवं टाइपिस्ट नोटरी शपथ आयुक्त आज 23 मार्च गुरुवार से 25 मार्च 2023 तीन दिवसीय न्यायालय कार्य से विरत रहेंगे।
अभिभाषक संघ अध्यक्ष मनोज सिंह रावत परिवार कल्याण संयोजक पियूष मेहरा ने बताया कि माननीय मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय जिला न्यायालय एवं अधीनस्थ न्यायालय में 25-25 चिन्हित प्रकरणों एक साथ निराकरण की योजना लागू करने तथा मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अभिभाषक सुरक्षा अधिनियम लागू नहीं करने पर मप्र राज्य अधिवक्ता परिषद के मार्गदर्शन में समस्त अभिभाषक गण टाइपिस्ट गण नोटरी शपथ आयुक्त आज 23 मार्च 2023 से 25 मार्च 2023 तक न्यायालय कार्य से विरत रहेंगे।