मामा ने भांजी के साथ अवैध संबंध बनाने की कोशिश की आरोपी गिरफ्तार

जन्म कुंडली में दोष बताकर पीड़िता को परेशान करता था मामा
भवानीमंडी । ( जगदीश पोरवाल ) इस कलयुग में आदमी बुरे कर्म करने में भी नहीं हिचकता है, उसके ऊपर बुरे कर्मों करने के क्या परिणाम आएंगे इसकी भी परवाह नहीं करता है । ऐसा एक मामला सामने आया है एक आरोपी मामा ने जन्म कुण्डली मे दोष बताकर पीडीता के भाई की अकाल मृत्यु हो जाने का भय दिखाकर डरा धमकाकर अवैध संबंध बनाने के लिए आये दिन दबाव बनाता था। आरोपी ने स्वयं ज्योतिष बनकर पिडिता से कई बार फोन से बात की ।आरोपी एक ही फोन से सिम और आवाज बदलकर बातचीत करता था ।
थानाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि 13 जनवरी को प्रार्थीया ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की अक्टूबर माह के मध्य में किसी ज्योतिष आदि की जानकारी दी व पूजा पाठ कर्मकाण्ड करवाने की बात कही। नवम्बर माह में मध्य में फिर से मुझ पर यह कहकर दबाव बनाया कि इस तरह पूजा पाठ न करने पर परिवार को परेशानी का सामना करना पडेगा।
जन्म कुंडली में पितृ दोष है तुम्हारे भाई की अकाल मृत्यु होगी :-
पीड़िता ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 20 से 24 नवम्बर के मध्य (मै उज्जैन में अध्ययनरत थी।) फिर से मुझे कहा गया कि तुम्हारी जन्म तारीख के अनुसार पितृ दोष है जिस कारण तुम्हारे भाई की आकस्मिक मृत्यु होगी इसलिए इस दोष आदि का उपाय किया जाए। ज्योतिष से फोन काल के माध्यम से बात करवाई जिसने मुझे इस दोष का उपाय 18 महिने तक अवैध सम्बन्ध बनाना बताया इसके पश्चात आपके सारे पारिवारिक दोष समाप्त हो जाएंगे। नही मानने पर अपने छोटे भाई की आकस्मित मृत्यु की बात कही व जिसका दोषी मुझे ठहराने की बात कही।
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार व श्री भागचंद मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झालावाड के निर्देशन एवं श्री प्रेमकुमार आरपीएस वृताधिकारी वृत भवानीमंडी के निकटतम सुपरविजन में थाना अधिकारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आरोपी मामा प्रहलाद को गिरफतार करने में सफलता अर्जित की है।



