
रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चद्रांवत जडवासा
कालूखेड़ा विराट हिन्दू सम्मेलन पर कलश यात्रा का हुआ भव्य स्वागत
ढोढर। ग्राम कालूखेड़ा में होने जा रहा विराट हिन्दू सम्मेलन 18 जनवरी 2026 रविवार को किया जाएगा जिसमें 8 गांव को मिलाकर यह कार्यक्रम किया जा रहा है। 17 जनवरी 2026 शनिवार को कलश यात्रा का आयोजन किया गया जो कि यह भगवान श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर कुटिया कालूखेड़ा से यह कलश यात्रा डीजे पर भजनों और श्री राम के जय कारो से प्रारंभ की गई जिसमें समस्त ग्रामवासी गण कालूखेड़ा और आस पास से पधारे मातृ शक्ति साथ ही नन्हे बच्चों के सहयोग से यह यात्रा प्रारंभ की गई इस यात्रा को पूरे कालूखेड़ा में भ्रमण कराई गए इस कलश यात्रा का स्वागत गुरुकुल विद्यायल कालूखेड़ा, स्प्रिंग वुड विद्यालय कालूखेड़ा के साथ ही मंगलामुखी किन्नर परिवार गद्दीपति दीपिका दीदी के द्वारा गायरी धनगर मोहल्ला और हिंगलाज माता चौराहा कालूखेड़ा पर स्वागत किया गया इस कलश यात्रा का समापन भगवान श्री देवनारायण मंदिर कालूखेड़ा पर किया गया।


