महिला बाल विकास विभाग मन्दसौर द्वारा सेक्टर 01 भावगढ़ पर मुख्यमंत्री जी का सीधा प्रसारण दिखाया गया

महिला बाल विकास विभाग मन्दसौर द्वारा सेक्टर 01 भावगढ़ पर मुख्यमंत्री जी का सीधा प्रसारण दिखाया गया
भावगढ़ -दिनांक 16 जनवरी 2026 को
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा नर्मदापुरम के माखनगर से आयोजित कार्यक्रम में सिंगल किस्त के माध्यम से लाडली बहना योजना कि 32 वी किस्त 1500 रू एवं सिलेंडर रिफिल राशि टास्फट के माध्यम से दी गई महिला बाल विकास विभाग मन्दसौर ग्रामीण 01 के सेक्टर भावगढ़ के ग्राम भावगढ़ में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें गांव कि लाडली बहनाओ को आमंत्रित किया गया एवं सीधा प्रसारण दिखाया गया साथ ही सेक्टर पर्यवेक्षक श्री मति सरिता प्रजापति द्वारा लाडली बहनाओ को जानकारी दी आत्मनिर्भर होना विभाग कि योजनाओं कि जानकारी दी गई कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि सरपंच महोदया रिंकु महेश जी भटेवरा एवं सुभाष चन्द्र बोस बालिका छात्रावास मेम सुषमा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं ग्राम कि महिलाएं एवं भावगढ़ थाना पुलिस प्रशासन के साथ ही महिला कांस्टेबल भी उपस्थित रही।



