झालावाड़पचपहाड़ (Pachpahar)राजनीति

भाजपा नेताओं पर कांग्रेस समर्थित मतदाताओं के नाम लिस्ट से काटे जाने का आरोप लगाते हुए, उपखंड एवं निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

.भाजपा नेताओं पर कांग्रेस समर्थित मतदाताओं के नाम लिस्ट से काटे जाने का आरोप लगाते हुए, उपखंड एवं निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

भवानीमंडी । चुनाव आयोग द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR ) प्रक्रिया में भाजपा नेताओं द्वारा कथित रूप से कांग्रेस समर्थित मतदाताओ के नाम लिस्ट में से काटे गये । इसको लेकर नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा उपखंड एवं निर्वाचन अधिकारी श्रद्धा गोमे के नाम एक ज्ञापन विनीत जैन को देकर SIR प्रक्रिया को पारदर्शी करने की मांग की गई ।

नगर कांग्रेस अध्यक्ष विनय आस्तोलिया एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा शुक्रवार को उपखंड अधिकारी को दिए ज्ञापन ने बताया कि प्रदेश में चुनाव आयोग द्वारा एसआईआर की प्रक्रिया चलाई जा रही है जिसके तहत् दिनांक 15 जनवरी, 2026 तक वोटर लिस्ट शुद्धीकरण हेतु आवेदन लेकर ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी होनी है। सभी विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन आयुक्त के समक्ष भाजपा के नेताओं द्वारा नियम विरूद्ध बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थित मतदाताओं के नाम सूची से हटाने हेतु बल्क में आवेदन प्रस्तुत किये जा रहे हैं। नियमानुसार इलेक्ट्रोल मेन्यूअल 2023 के पैरा संख्या 11.3.2 (2) के अनुसार बल्क एप्लीकेशन प्राप्त नहीं की जा सकती और नियमानुसार व्यक्तिगत मतदाता द्वारा केवल एक फार्म एवं राजनैतिक दल के अधिकृत बीएलए-2 द्वारा एक दिन में 50 फार्म ड्राफ्ट रोल तैयार होने की प्रक्रिया में दिये जा सकते हैं, ड्राफ्ट रोल के प्रकाशन के पश्चात् व्यक्तिगत मतदाता द्वारा केवल एक फार्म और ऑब्जेक्शन के लिये राजनैतिक दल के अधिकृत बीएलए 2 द्वारा एक दिन में 10 फार्म ही दिये जा सकते हैं।

उपखंड अधिकारी को दिये गये ज्ञापन में भाजपा पर वोटिंग लिस्ट से नाम काटने का आरोप लगाया :-

ज्ञापन में आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं द्वारा वोटर लिस्ट से मतदाताओं के नाम काटने तथा जोड़ने हेतु जो आवेदन प्रस्तुत किये जा रहे हैं उनके संदर्भ में यह जानकारी प्राप्त हुई कि नियम के विपरीत अधिक संख्या में पूर्व से प्रिन्टेड फार्म बल्क में जमा करवाये जा रहे हैं जिनकी जाँच होना आवश्यक है। भाजपा के नेता निर्वाचन विभाग के अधिकारियों पर ऐसे फार्म स्वीकार करने का दबाव बना रहे हैं, इसलिये लोकतंत्र और मतदाता के अधिकारों की रक्षा के लिये कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बढ़ जाती है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी देश में लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों की स्थापना के लिये अपनी प्रतिबद्धता और पहचान रखती है।

ज्ञापन में मतदाता सूची से कांटे के नामों की लिस्ट जारी करने की मांग की गई :-

ज्ञापन में लिखा कि भवानीमंडी में वार्ड के हिसाब से लिस्ट जरी कि जाये और जिस व्यक्तियो के नाम काटे गये हे उनकी सूचि भी वार्ड के अनुसार जारी कि जाये जिससे जिन वियाक्तियो के नाम काटे गये हे उन्हें पुन: SIR करा कर वोटर लिस्ट में नाम जुडाया जा सके |

ज्ञापन देने वालों में नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश बोहरा , कालूलाल सालेचा, प्रमोद जैन, जोरावर सिंह , सुदीप सालेचा, आनंद काला ,राजीक अंसारी , चैनसिह सिसोदिया , वीणा मेहरा , राकेश चावला, मोहनबिहारी आचोलिया, अविनाशा परमार, अजमल खान आदि कांग्रेस नेता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}