विश्वास का प्रतीक है हिंदू, जहां दोस्त कि बहन भी अपनी बहन से बढ़कर होती हे – साध्वी मेनारिया

मंडल असावती मे हुआ विराट हिन्दू सम्मेलन सम्पन्न
शामगढ़।संघ शताब्दी के गौरवशाली 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में देश भर में हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।इस कड़ी में शामगढ़ क्षेत्र के मंडल असावती मे गुरुवार को 12 बजे देवनारायण परिसर में विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन हुआ।
हनुमान मंदिर परिसर से प्रातः 11बजे असावती नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली, कलश यात्रा का जगह – जगह स्वागत हुआ, दोपहर 12 बजे देवनारायण परिसर पहुंची जहां संतों का आगमन हुआ और 12 बजे राष्ट्रीय संत श्री भागवताचार्य कैलाश वैष्णव डग राजस्थान पीठाधीश्वर साध्वी अर्पणा मेनारिया शामगढ़ मीरापीठ गंधेर प्रतापगढ़ राजस्थान, गरोठ जिला प्रचारक शुभम सेंधव के द्वारा गौ माता की पूजन भारत माता की पूजन के बाद आयोजन की शुरुआत हुई।
जिसमे भागवत प्रवक्ता संतश्री कैलाश वैष्णव ने हिंदू भाइयो को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया में एक ही मात्र ऐसा देश बचा है जहां हिंदू हे और हिंदुओं को संगठित होना अति आवश्यक है,अगर आज भी हिन्दू जातियों मे बटते रहेगे तो वो दिन दूर नहीं जिस प्रकार पडोसी देश आप ने देखा होगा कि बांग्लादेश की दुर्दशा जहां हिंदुओं को मारा गया हे, भारत देश के कश्मीर के पहलगाम गाँव मे जाति नहीं धर्म पूछ कर मारा गया है, इसीलिए जाति में ना बटते हुए धर्म की रक्षा करने के लिए सभी हिंदू भाई बहन एक होकर रहे।
साध्वी अर्पणा मेनारिया ने सम्मेलन में उपस्थित हिंदू भाई बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वास का प्रतीक है हिंदू धर्म जहाँ दोस्त कि बहन अपनी बहन से बढ़कर मानते मानते हे। हिन्दू भाई तिलक लगाने में एवं हाथों में कलावा बांधने से क्यों शर्म करते हैं, बहनों को रानी दुर्गावती, झांसी की रानी लक्ष्मी बाई बनना पड़ेगा,तो वही हिन्दू भाई को वीर शिवाजी, महाराणा प्रताब बनना होगा। देश विधर्मियों को मुंह तोड़ जवाब देने का समय आने वाला है।
जिला प्रचारक शुभम सेंधव ने संबोधित करते हुवे कहा कि संघ शताब्दी अपने गौरवशाली 100 वर्ष पूर्ण होने हर हिन्दू भाई बहन हिन्दू सम्मेलन आयोजित कर रहा हे, आज हम हिंदू भाइयों को संघ से जुड़कर अपने गांव नगर में शाखा लगाकर हर हिंदू भाई को इस शाखा में स्थित होना है।आज धर्म कि रक्षा हम करेंगे नहीं मैं करूँगा तभी धर्म व देश कि रक्षा हो सकेगी।
हिन्दू सम्मेलन मे सहभागिता गाँव मंडल असावती के असावती, बापच्या,आमली, गागसी, रणायरा, रणायरा खेड़ा, वारनी, बंजारी, गरडा, गरडा का खेड़ा, वावड़ी खेड़ा, लालपुरा,रामनगर, शिवगढ़, कुण्डीखेड़ा, ओढ़वा रहे।
हिंदू धर्म सम्मेलन मे सफल संचालक डॉ विनोद सिंह चौहान के द्वारा किया गया, वहीं आयोजन एवं मुख्य अतिथियों का आयोजक संयोजक गोविंद सिंह परिहार (पत्रकार) द्वारा किया गया।



