मध्य प्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 16 जनवरी 2026 शुक्रवार

आपदा प्रबंधन के लिए रतलाम में NDRF एवं SDRF द्वारा भूकंप आपदा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया

कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन रतलाम द्वारा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) एवं राज्य आपदा मोचन बल  (SDRF) द्वारा भूकंप जैसी आपदा से निपटने की तैयारियों के परीक्षण हेतु रतलाम नगर स्थित डीमार्ट परिसर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल का संचालन 11वीं बटालियन NDRF वाराणसी के प्रभारी डिप्टी कमांडेंट श्री राम भवन सिंह यादव एवं SDRF प्रभारी डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट रोशनी बिलवाल के नेतृत्व में किया गया।

मॉक ड्रिल के दौरान निम्नानुसार रेस्क्यू अभ्यास किए गए।

1.SDRF द्वारा डीमार्ट दीवार के साइड में फंसे घायल व्यक्तियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया।

2. NDRF एवं SDRF की संयुक्त टीम द्वारा इंसार्ज मार्किंग कर दीवार को काटते हुए अंदर फंसे विक्टिम को सुरक्षित निकाला गया।

3. NDRF एवं SDRFद्वारा भवन के ऊपरी हिस्से में फंसे व्यक्तियों को रोप रेस्क्यू तकनीक के माध्यम से सुरक्षित नीचे उतारा गया।मॉक ड्रिल के दौरान रेस्क्यू, राहत, प्राथमिक उपचार, सुरक्षित निकासी एवं आपसी समन्वय की प्रक्रियाओं का सफल परीक्षण किया गया।

इस अवसर पर अपर जिला दण्डाधिकारी डॉ शालिनी श्रीवास्तव, , एएसपी श्री राकेश खाखा, नगर निगम आयुक्त श्री अनिल भाना, एसडीएम सुश्री आर्ची हरित, तहसीलदार ऋषभ ठाकुर सहित स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

अपर कलेक्टर डॉ शालिनी श्रीवास्तव ने  बताया कि ऐसी मॉक ड्रिल का उद्देश्य सभी संबंधित विभागों की तत्परता सुनिश्चित करना एवं आमजन को आपदा के समय अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक करना है। मॉक ड्रिल के दौरान एन सी सी सिविल डिफेंस, तथा आम नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

===========

सैनिक दिवस तथा सेना दिवस का आयोजन किया गया।

जिला सैनिक कल्याण रतलाम द्वारा 14 एवं 15 जनवरी को सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस तथा सेना दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कर्नल हरमीत सिंह (से.नि.) की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी लगभग 30 भूतपूर्व सैनिक, 10 भूतपूर्व सैनिकों के परिजन, कल्याण सयोजक हॉनरी कप्तान बंशी लाल कटारे, कार्यालय स्टाफ श्री बदिया देवल एवं श्री अशोक कुमार मरावी उपस्थित थे। अपने संबोधन में कर्नल हरमीत सिंह (से.नि.) ने कहा कि राष्ट्र भूतपूर्व सैनिकों के प्रति सदैव ऋणी है, जिन्होने सेवा काल में निष्ठा, सम्पूर्ण त्याग के साथ देश की रक्षा तथा सेवा निवृत्ति के पश्चात भी समाज सेवा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में निरंतर योगदान दे रहे हैं। उन्होने कहा कि सैनिकों की सेवा केवल वर्दी तक सीमित नहीं रहती है, बल्कि यह जीवन पर्यन्त राष्ट्र एवं समाज के प्रति सर्म्पण का प्रतीक होती है। कर्नल हरमीत सिंह ने भूतपूर्व सैनिकों से आहवान किया कि वे अपने अनुभव, अनुशासन एवं नेत्रत्व क्षमता के माध्यम से युवाओं का मार्गदर्शन करें, समाज में नागरिक अनुशासन को सुद्रढ करें तथा राष्ट्र निमार्ण की प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभाते रहे। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि भूतपूर्व सैनिक समाज के लिए आर्दश है और समाज उनकी ओर आशा एवं सम्मान की दृष्टि से देखता है उन्होने कहा कि आम नागरिक भूतपूर्व सैनिकों से सम्पूर्ण, ईमानदारी, निष्ठा, सत्यनिष्ठा एवं “राष्ट्र प्रथम जैसे मूल्यों को सिखाता है, जो एक सशक्त एवं अनुशासित समाज की नींव रखते है इस अवसर पर उपस्थित सभी भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों ने समाज सेवा एवं राष्ट्र हित में निरन्तर योग्यदान देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। कार्यक्रम के दौरान 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान कर्नल हरमीत सिंह (से.नि.) के द्वारा किया गया।

===========

स्वास्थ्य सूचकांक में रतलाम जिला शत प्रतिशत उपलब्धि के साथ शीर्ष पर

कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह द्वारा स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं के संबंध में निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है और समय-समय पर सुधारात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए जा रहे हैं । प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वर्षा कुरील ने बताया कि राज्य कार्यालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार मातृ-मृत्यु समीक्षा की रिपोर्टिंग कार्य में रतलाम जिला प्रदेश में शीर्ष पर, सिकल सेल एनीमिया के मरीजों का उपचार करने के मामले में रतलाम जिला प्रदेश में शीर्ष पर बना हुआ है। दोनों ही मानकों में रतलाम जिले द्वारा शत प्रतिशत कार्य निष्पादन आधार पर  उपलब्धि प्राप्त की गई है।

===============

लाडली बहना योजना अंतर्गत राशि अंतरण कार्यक्रम गुलाब चक्कर में 16 जनवरी को आयोजित होगा

लाडली बहना योजना अंतर्गत राशि अंतरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण एवं जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय पर गुलाब चक्कर में 16 जनवरी शुक्रवार को आयोजित किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में व्यंजन प्रदर्शनी, महिलाओं के लिए खेलकूद कार्यक्रम एवं लाडली बहन योजना से मिलने वाली राशि के सदुपयोग संबंधी अनुभव साझा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत लाभान्वित बालिकाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। उक्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा लाडली बहनों को जनवरी माह की राशि प्रदाय की जाएगी एवं उसका सजीव प्रसारण नर्मदापुरम जिले से होगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम के अतिरिक्त संपूर्ण जिले में नगर परिषद, नगर पंचायत एवं आंगनवाड़ी केंद्रों पर भी लाइव प्रसारण को संबंधित लाडली बहनों को दिखाया जाएगा।

==========

खेलो एमपी यूथ गेम्स विकासखंड स्तरीय चयन स्पर्धा प्रारंभ चयनित खिलाड़ी जिला स्तर में दिखाएंगे अपनी प्रतिभा

खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में जिला खेल अधिकारी श्रीमती रूचि शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित खेलो एमपी यूथ गेम्स की ब्लॉक स्तरीय चयन प्रतियोगिता प्रारम्भ हुई जिसमे टीम इवेंट के खेल शासकीय माध्यमिक विद्यालय लूनी खेल प्रांगण में संपन्न हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपसरपंच प्रतिनिधि शेरसिंह राठौर, युवा मोर्चा खारवा मंडल उपाध्यक्ष जिद्दी बना, खेल प्रकोष्ठ जिला सहसंयोजक अतुल वर्मा, साबिर मंसूरी, गोकुल सिंह चौहान, महेंद्र कनेरिया रहे। एथलेटिक्स टेबल टेनिस, योगासन, शतरंज, बैडमिंटन, कुश्ती, वेटलिफ्टिंग, मलखंब, बॉक्सिंग प्रतियोगिताएं सांदीपनि विद्यालय आलोट में 16 जनवरी को आयोजित होगी। ब्लॉक समन्वयक दुर्गाशंकर मोयल ने बताया कि विभिन्न विधाओं में चयनित खिलाडी आगामी 20 जनवरी को रतलाम में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में आलोट ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेंगे।

प्रतियोगिता के दौरान वॉलीबाल, रस्साकस्सी, कबड्डी, खो-खो, पिट्टू, थ्रोबाल, फुटबॉल व क्रिकेट  स्पर्धाओं का आयोजन हुआ जिसके बाद खिलाड़ियों का चयन कर टीमों का गठन किया गया। निर्णायक की भूमिका बद्रीलाल बसेर, मोनू मीना, चांदनी राठोड, दिलीप धाकड़, शम्भुसिंह चौहान ने निभाई ।

===========

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}