मंदसौर जिलामंदसौरसामाजिक

जीनगर समाज के परिचय सम्मेलन में 161 युवक-युवतियों ने दिया परिचय एवं 111 प्रतिभाओ का हुआ सम्मान

परिचय सम्मेलन आज की महती आवश्यकता- श्री देवड़ा
समाज की प्रतिभाओं को संवारना सभी का काम है


मंदसौर। जीनगर शिक्षा जागृति मंच एवं समाज उत्थान समिति जीनगर समाज मंदसौर द्वारा आयोजित निशुल्क प्रथम जीनगर समाज विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं पांचवा प्रतिभावान सम्मान समारोह श्री कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम मंदसौर में संपन्न हुआ।
जीनगर शिक्षा जागृति मंच अध्यक्ष अनिल सांखला ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जीनगर समाज गौरव एवं प्रदेश के यशस्वी उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, श्रीमती रेणु देवड़ा, जीनगर समाज मंदसौर के प्रतिनिधि श्री बाबूलाल सोनगरा, श्री गोपाल पंवार, श्री हुकुमचंद आसेरी, कार्यक्रम के लाभार्थी श्री गणेश सोनगरा संयोजक, श्री हुकुमचंद पँवार संयोजक, श्री हरीश पँवार संयोजक, श्री प्रेमचंद सिसोदिया लाभार्थी मंचासीन थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री जगदीश देवड़ा ने सपत्नीक एवं सभी मंचासीन अतिथियों के साथ मां सरस्वती का पूजन कर किया। इस अवसर पर कु. गुंजन पिता अनिल सांखला ने मां सरस्वती के गीत पर नृत्य कर मां सरस्वती की आराधना की।
मंचासीन सभी अतिथियों का स्वागत मंच के संयोजक श्री गणेश सोनगरा, हुकमचंद पँवार, हरिश पँवार, अध्यक्ष अनिल सांखला, उपाध्यक्ष गंगाराम सोनगरा, जितेंद्र खींची, महासचिव हस्ती सांखला, भेरूलाल गोयल, सचिव राजकुमार पँवार, संयुक्त सचिव महेश चौहान, कोषाध्यक्ष विमल सोनगरा, सह कोषाध्यक्ष तरुण चौहान, प्रवक्ता जितेन्द्र जीतू चौहान, कार्यकारिणी सदस्य गणेश पँवार, विनोद बोराना, सुनील गोयल, सतीश खींची, सदस्य पवन पँवार, मनीष सिसोदिया, देवेंद्र मोनू सांखला, राकेश साँखला, राकेश पँवार, अजय चौहान, रूपेश खींची, सुशील सोनगरा, निलेश खींची, प्रमोद पवार, वरिष्ठ सदस्य हुकुमचंद आसेरी, डॉक्टर के एल राठौर, मदनलाल सांखला, दिलीप सांखला, हरीश बोराणा, टीकमचंद सांखला, सुरेश बोराना, ताराचंद खींची ने उपरना (दुपट्टा) एवं पगड़ी पहनाकर शॉल ओढ़ाकर एवं श्री भैरवनाथ का चित्र (तस्वीर) प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि श्री जगदीश देवड़ा को कु. महक खींची के द्वारा साफ़ा पहनाकर मंच सदस्यों द्वारा रामदरबार का प्रतीक चिन्ह भेंट किया।
अध्यक्षीय उदबोधन देते हुए मंच अध्यक्ष अनिल साँखला ने बताया कि जून 2013 से प्रथम प्रतिभावान सम्मान समारोह श्री जगदीश देवड़ा के मुख्यआतिथ्य में ही प्रारंभ किया गया था, 2014, 2018 और 2022 के बाद आज 2026 में पांचवा सम्मान समारोह भी प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री  श्री जगदीश देवड़ा के मुख्यआतिथ्य में किया जा रहा है, इस सम्मान समारोह के साथ जीनगर समाज के विवाह योग्य युवक यूवतियों का निःशुल्क प्रथम युवक युवती परिचय सम्मेलन भी आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 136 युवक यूवतियो के आवेदन पहले आए तथा कार्यक्रम को दौरान 25 आवेदन और आए हैं, इस प्रकार कुल 161 आवेदक अपना जीवनसाथी चुनने के लिए मंच से परिचय देने आए हैं, इसी के साथ आज जीनगर समाज मंदसौर के सात सेवानिवृत अधिकारी कर्मचारियों का, 12 नवनियुक्त शासकीय अधिकारी कर्मचारियों का तथा कक्षा 12वीं के 25, 10वीं के 25 बच्चे, स्नातक स्नातकोत्तर पूर्ण कर चुके 14 बच्चे, बी फार्मा, डॉक्टर, खेल, इंजीनियर आईटीआई, बीटेक, बीबीए, एमबीए नर्सिंग, सहित कुल 111 प्रतिभाओं का आज सम्मान माननीय श्री देवड़ा के हाथों किया गया इस आयोजन में जीनगर समाज समाज के 91 दानदाता भामाशाहो ने स्वेच्छा से अपना आर्थिक सहयोग प्रदान किया है मंच उनका आभार प्रकट करता है, मंच द्वारा प्रतिवर्ष दीपावली मिलन समारोह का आयोजन करता है, समाज के निकलने वाले चल समारोह का भव्य स्वागत करता है, करियर गाइडेंस शिविर का भी आयोजन किया जाता है, मंच द्वारा समय समय पर होने वाले सभी सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर सहयोग किया जाता है। कोरोना काल के दौरान भी जीनगर शिक्षा जागृति मंच के सदस्यों ने दानदाताओं के माध्यम से लोगों की मदद की थी, आज समाज को गर्व है संविधान के सबसे बड़े संवैधानिक पद उपमुख्यमंत्री के पद को जीनगर समाज के व्यक्ति द्वारा सुशोभित किया जा रहा है, माननीय मुख्य अतिथि श्री देवड़ा के दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना जीनगर शिक्षा जागृति मंच करता है और आशा करता है आपका इसी प्रकार स्नेह प्रेम सहयोग सदा मंच को मिलता रहे।
मंच संयोजक श्री गणेश सोनगरा ने कहा कि जीनगर शिक्षा जागृति मंच शिक्षा के प्रति समाज में प्रचार प्रसार कर समाज की प्रतिभाओं को इस मंच पर लाकर सम्मान करने का प्रयास कर रहा है ताकि प्रतिभाओं को प्रेरणा प्राप्त हो और वह भविष्य में उच्चपदों की ओर अग्रेषित हो, मंच को गर्व है कि विगत वर्षों में जिन बच्चों का इस मंच से 10वीं 12वीं में स्वागत सम्मान हुआ था वह प्रतिभा आज शासन के विभिन्न शासकीय पदों पर नियुक्त हुई है, अपनी मेहनत लगन से अपने मुकाम को पाया है।
मंच सभी युवाओं से अनुरोध करता है की आप भी जीनगर शिक्षा जागृति मंच के प्रयास में अपना सहयोग प्रदान करें, आज इस आयोजन में मातृ शक्तियों द्वारा विशेष सहयोग दिया गया जिसमें उन्होंने युवक युवतियों के रजिस्ट्रेशन काउंटर की व्यवस्था संभाली और माननीय के भव्य स्वागत मैं सहयोग प्रदान किया।
मुख्य अतिथि जीनगर समाज गौरव एवं प्रदेश की यशस्वी उप मुख्यमंत्री माननीय श्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि मेरे गृह नगर मंदसौर में देशभर के 53 शहरों से पधारे समाजजनों, युवक युवतियों एवं उनके परिवारजनों का हार्दिक स्वागत करता हूं, आज परिचय सम्मेलन में सम्मिलित 161 आवेदक अपना मनपसंद जीवनसाथी मंदसौर नगर की पवित्र पावन धरा पर चुनकर नए जीवन की शुरुआत करेंगे, मंदसौर की यह धरा सांस्कृतिक, सामाजिक, बोद्धिक रूप से बहुत समृद्धशाली रही है, आज से लगभग 80 वर्ष पूर्व 14 मई 1946 को आजादी के पूर्व हुए सामाजिक सम्मेलन में देश वर्ष से आए समाजजनों ने कुरीतियों को त्याग कर समाज की विकास की नई इबारत लिखी थी, जब भी आप कुछ अच्छा करते हैं, ईश्वरीय शक्तियां भी आपकी मदद करती है, आप अच्छे काम सदा करते रहिए, आलोचनाओं से कभी विचलित नहीं होवे, युवक युवती परिचय सम्मेलन आज के समय की महत्वपूर्ण मांग है, जीवन की आपा धापी में, भाग दौड़ में, रोज रोटी में लगा समाज का व्यक्ति अपने परिवार के बच्चों के रिश्ते ढूंढने में बहुत परेशान होता है, मंदसौर में आयोजित यह परीचय सम्मेलन आपकी इस महत्वपूर्ण समस्या का हल करेगा, श्री देवडा ने आगे कहा कि वर्तमान दुनिया शिक्षा के क्षेत्र में बहुत उन्नति कर रही है, मेरे समाज के बच्चों को भी दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना है, हो सके तो उनसे आगे निकल कर चलना है, आज प्रतिभावान सम्मान में इतने प्रतिभावान बच्चों को देखकर गर्व महसूस कर रहा हूं, बच्चों व उनके पालको से अनुरोध है की मध्य प्रदेश शासन की बहुत सारी योजनाएं जिनका आप लाभ समाज जन एवं और बच्चों को उठाना चाहिए, मध्य प्रदेश सरकार हर वंचित वर्ग की चिंता करती है, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री मोहन यादव हर वर्ग के विकास के लिए योजनाएं बनाकर प्रदेश का संपूर्ण विकास करने का कार्य कर रहे हैं, मंच के सभी सदस्यों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से अनुरोध करूंगा कि शासन की समस्त योजनाओं का लाभ का प्रचार प्रसार कर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाएं इसमें जहां भी मेरी आवश्यकता हो मैं सदा समाज के हर व्यक्ति के साथ हर सुख दुख में साथ खड़ा हूं, जीनगर शिक्षा जागृति मंच, जीनगर समाज मंदसौर के इस असीम स्नेह प्रेम के लिए आप सभी का हृदय से आभार।
उद्बोधन पश्चात युवक युवती परिचय प्रारंभ हुआ, समाज की महिला टीम जिन्होंने युवक युवती परिचय पंजीयन का कार्य संभाला था एवं उन्हें सरल क्रमांक परिचय पुस्तिका वितरित की थी एवं नए आवेदन में भी जो आए थे, जिनका पंजीयन किया था बारी बारी से उन्हें मंच पर बुलाकर उपरना दुपट्टा पहना कर स्वागत किया।
तत्पश्चात युवक युवतियों ने अपने अपने परिचय दिए, परिचय के पश्चात समाज की प्रतिभाओं का सम्मान श्री जगदीश देवड़ा एवं श्रीमती रेणु देवड़ा के करकमलों से सभी प्रतिभावान बच्चों को दुपरना दुपट्टा शील्ड प्रशस्ति पत्र दिए गए साथी ही स्व. श्री मिट्ठूलाल सोनगरा एवं स्व श्रीमती जानकी देवी सोनगरा की स्मृति में सोनगरा परिवार के श्री गणेश सोनगरा श्री मुकेश सोनगरा द्वारा वर्ष 2023 में कक्षा दसवीं में समाज में प्रथम रौनक एवं कक्षा 12वीं में समाज में प्रथम अक्षय खिंची, वर्ष 2024 में कक्षा दसवीं में प्रथम धु्रव खिंची एवं 12वीं में प्रथम वंशिका खिंची, वर्ष 2025 में कक्षा 10वीं में र्प्रथम आरोही सांखला और 12वीं में प्रथम भूमि चौहान इस प्रकार तीन वर्षों के 6 छात्र छात्राओं को माननीय श्री देवड़ा के करकमलों से शील्ड और 1100-1100 नगद राशि दी गई तथा श्री महेश चौहान द्वारा वर्ष 2025 में कक्षा दसवीं एवं 12वीं में प्रथम आने वाले बच्चों को 500-500 का नगद पुरस्कार दिया गया।
युवक-युवती परिचय के इस अवसर पर एक विशेष बात रही श्रीमती रेणु देवड़ा के आह्वान पर जो युवक-युवती नहीं आए पाए तो उनके माता पिता ने मंच पर आकर अपने अपने बच्चों का परिचय दिया जो बहुत ही सराहनीय रहा।
महिलाओं की ओर से श्रीमती किरण गणेश सोनगरा ने महिला जन जागृति के विषय में अपनी बात रखी और इस आयोजन में समाज की महिलाओं के सहभागिता करने पर उनका धन्यवाद किया। आभार जीनगर शिक्षा जागृति मंच के सचिव श्री राजकुमार पवार ने माना।
इस समाचार के माध्यम से समस्त सहयोगकर्ताओं का, समाज बंधुओं का, युवक युवतियों का, दानदाताओं का, लाभार्थियों का, प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी महानुभावों का मंच ने आभार प्रकट किया । उपरोक्त जानकारी जीनगर शिक्षा जागृति मंच के अध्यक्ष अनिल सांखला ने दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}