मंदसौर कृषि उपज मंडी में जारी बंदी पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुर्जर ने मंडी समिति एवं प्रशासन की लापरवाही पर कड़ी निंदा की

मंदसौर कृषि उपज मंडी में जारी बंदी पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुर्जर ने मंडी समिति एवं प्रशासन की लापरवाही पर कड़ी निंदा की
किसानों के हित में तत्काल कार्रवाई की मांग
मंदसौर। जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह गुर्जर ने मंदसौर की कृषि उपज मंडी में 13 जनवरी से चले आ रहे व्यापारी संघ एवं हम्माल संघ के बीच विवाद के कारण मंडी प्रांगण में क्रय-विक्रय कार्य के पूर्णतः ठप होने पर गहरी चिंता एवं नाराजगी व्यक्त की है।
श्री गुर्जर ने कहा कि किसान भाइयों की फसलें कटाई के बाद मंडी पहुंच चुकी हैं, लेकिन व्यापारियों एवं हम्मालों के बीच आपसी सामंजस्य न बन पाने से नीलामी नहीं हो पा रही है। इससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है, उनकी मेहनत बेकार जा रही है तथा उपज खराब होने का गंभीर खतरा मंडरा रहा है। यह स्थिति किसानों के लिए अत्यंत दुखद एवं असहनीय है।
मंडी समिति की लापरवाही को मुख्य रूप से जिम्मेदार ठहराते हुए श्री गुर्जर ने कहा कि मंडी सचिव श्री पर्वत सिंह सिसोदिया एवं समिति प्रशासन को विवाद की जानकारी पहले से थी। समय रहते दोनों पक्षों को वार्ता के लिए बुलाकर समझौता कराने के बजाय स्थिति को बिगड़ने दिया गया। यह मंडी प्रशासन की स्पष्ट असफलता एवं पूर्ण लापरवाही है।
उन्होंने जिला एवं पुलिस प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “हर संभव प्रयास” के दावे के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। कानून-व्यवस्था बनाए रखने एवं किसानों के हितों की रक्षा में प्रशासन पूरी तरह नाकाम साबित हुआ है। क्या प्रशासन केवल सूचना जारी करके अपना दायित्व पूरा समझता है? किसानों की पीड़ा को अनसुना कर दिया गया है।
जिला कांग्रेस कमेटी हमेशा की तरह किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। श्री गुर्जर ने निम्नलिखित मांगें रखी हैं:
तत्काल दोनों पक्षों (व्यापारी संघ एवं हम्माल संघ) के बीच उच्च स्तरीय वार्ता करवाकर विवाद का स्थायी समाधान किया जाए।
मंडी प्रांगण को शीघ्रातिशीघ्र खोला जाए तथा किसानों को हुए नुकसान की भरपाई हेतु उचित मुआवजा प्रदान किया जाए।
मंडी समिति एवं प्रशासन की लापरवाही की जांच कर दोषी अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय एवं कानूनी कार्रवाई की जाए।
किसान भाइयों से अपील करते हुए श्री गुर्जर ने कहा, “आप हताश न हों। जिला कांग्रेस कमेटी आपके हर संघर्ष में आपके साथ है। हम इस मुद्दे पर शीघ्र ही बड़ा आंदोलन एवं जन-प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं, ताकि किसानों की उपज को न्याय मिले तथा भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न उत्पन्न हो।”



