ग्राम प्रधान प्रमोद यादव ने घर-घर पहुंचाकर बांटे 1000 कंबल, शेष टोलों में भी जल्द वितरण का ऐलान

ग्राम प्रधान प्रमोद यादव ने घर-घर पहुंचाकर बांटे 1000 कंबल, शेष टोलों में भी जल्द वितरण का ऐलान
गोरखपुर पीपीगंज भरोहिया ब्लॉक की ग्राम पंचायत कल्यानपुर के ग्राम प्रधान प्रमोद यादव ने भीषण ठंड से जूझ रहे गरीब व असहाय परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए अपने निजी संसाधनों से 1000 कंबल वितरित किए।बुधवार को ग्राम प्रधान प्रमोद यादव ने ग्राम सभा के विभिन्न टोलों आमघाट, खिरिया, पण्डितपुर, मिठौरा, कहरपुरवा, बैकुंठपुर, रमवापुर, गड़ेरीपुरवा आदि में घर-घर जाकर जरूरतमंदों को कंबल बांटे। कंबल पाकर गरीब परिवारों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने ग्राम प्रधान के प्रति आभार व्यक्त किया।यादव ने बताया कि अभी कुछ टोले बचे हैं, जहां जल्द ही एक हजार और कंबल वितरित किए जाएंगे। इससे ग्राम सभा के हर जरूरतमंद तक राहत पहुंच सकेगी।दैनिक भास्कर संवाददाता से बातचीत में ग्राम प्रधान ने अपने 10 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियां भी गिनाईं। उन्होंने कहा कि इस दौरान नाली, खड़ंजा, आरसीसी सड़कें भरपूर मात्रा में बनवाई गईं। तीन सरकारी स्कूलों की मरम्मत, चाहरदीवारी, पानी की टंकी, अंत्येष्टि स्थल और शौचालयों सहित लाखों रुपये के विकास कार्य कराए गए हैं।



