राजस्थानझालावाड़

झालावाड़ जिले की पुलिस असामाजिक तत्वों खिलाफ हुई मुश्तैद , प्रतिदिन कि जा रही कार्रवाई  

झालावाड़ जिले की पुलिस असामाजिक तत्वों खिलाफ हुई मुश्तैद , प्रतिदिन कि जा रही कार्रवाई  

भवानीमंडी। (जगदीश पोरवाल )जिला पुलिस कप्तान अमित कुमार के नेतृत्व में जिले की पुलिस अपराधियों पर पूरी तरह सख्त है। अपराधियों पर पूरी तरह शिकंजा कसा हुआ है । पहले जिले में अपराध रोकने के लिए कभी कभार ही कारवाई होने की सूचना मिलती थी, लेकिन जब से नए पुलिस कप्तान अमित कुमार आए हैं तब से पूरे जिले में पुलिस की सक्रियता काफी बढ़ गई है ,जिले के किसी ना किसी थाना क्षेत्र से अपराध पर नियंत्रण कर अपराधियों को गिरफ्तार करने की खबरें प्रतिदिन आ रही है ।हर स्तर पर हर तरह की कार्रवाईयां की जा रही है । हर दिन जिले के करीब आधा दर्जन थानों से गैर कानूनी काम करने वाले, गुंडा तत्वों , तस्करों,साइबर अपराधीयों व जुंआ सट्टा लगाने वाले सटोरियों के खिलाफ धड़ पकड़ की कार्रवाईयां की जा रही है। पूरे जिले में आए दिन नाकेबंदी कर गैर कानूनी काम करने वाले व गुंडा तत्वो पर निगरानी रखी जा रही है । उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर धड़ाधड़ गिरफ्तारियां की जा रही है ।

अपराधी पूरी तरह खोप जदा हो गए हैं, कुछ तो अवैध काम बंद कर चुके हैं और कईयों ने जिला तक बदल दिया हैं।

भवानीमंडी पुलिस ने अवैध देशी पिस्टल सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि जिले में अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार तस्करी को गंभीरता से लेते हुये जिले में सभी थानाधिकारीयो को थाना स्तर पर टीम गठित कर आपराधिक प्रवृतियो के बदमाशान को चिहिन्त कर आपराधियो की धरपकड हेतु विशेष अभियान चला रखा है।

जिसके अन्तर्गत पुलिस थाना भवानीमंडी टीम ने कार्यवाही करते हुए गश्त दौरान अवैध हथियार को अपने कब्जे मे रखकर परिवहन करते हुए आशीष, गौरव सेन एवं दानिश उर्फ आबिद को गिरफतार कर आरोपियों के कब्जे से एक देशी पिस्टल व परिवहन में प्रयुक्त एक प्लसर मोटरसाईकिल जब्त किया ।

थाना अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि 14 जनवरी को दुधाखेड़ी माताजी रोड मेघवालो का खेडा तिराया पर नाकांबदी के दौरान आशिष कुमार पुत्र मुरारीलाल जाति बैरवा उम्र 23 साल निवासी पीलीकोठी भवानीमण्डी थाना भवानीमण्डी जिला झालावाड 2. गौरव सेन पुत्र घनश्याम सेन जाति नाई उम्र 22 साल निवासी दस खोली भवानीमण्डी थाना भवानीमण्डी जिला झालावाड 3. दानिश उर्फ आबिद जाति मुसलमान उम्र 25 साल निवासी जवाहर कालोनी थाना भवानीमण्डी के कब्जे एक अवैध देशी पिस्टल मय मेगजीन व एक मोटरसाईकिल प्लसर को जप्त कर अभियुक्तों को गिरफतार किया गया तीनो के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया।

तीनों आरोपितो के खिलाफ पूर्व में भी प्रकरण दर्ज है :-

थानाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार आशीष और दानिश के खिलाफ चार – चार प्रकरण और गौरव के खिलाफ एक प्रकरण विभिन्न धाराओं में पूर्व में दर्ज है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}