देशउत्तर प्रदेशगोरखपुर

पीपीगंज रेलवे स्टेशन पर दुर्ग, पनवेल व मुंबई LTT एक्सप्रेस के ठहराव की मांग

गोरखपुर पीपीगंज रेलवे स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की लंबे समय से चली आ रही मांग को लेकर नई उम्मीद जगी है।निवर्तमान मंडल अध्यक्ष राकेश चौधरी ने गोरखपुर के सांसद एवं प्रसिद्ध अभिनेता रवि किशन शुक्ल से मुलाकात कर दुर्ग एक्सप्रेस, पनवेल एक्सप्रेस तथा मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) एक्सप्रेस को पीपीगंज स्टेशन पर ठहराव देने की मांग रखी।राकेश चौधरी ने सांसद को अवगत कराया कि इन ट्रेनों का ठहराव होने से पीपीगंज सहित आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को मुंबई, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ जैसे प्रमुख औद्योगिक एवं व्यावसायिक केंद्रों तक सीधी रेल कनेक्टिविटी मिलेगी। इससे स्थानीय लोगों को व्यापार, रोजगार और आवागमन में बड़ी सुविधा होगी तथा क्षेत्र का आर्थिक विकास तेजी से होगा।साथ ही यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए गोरखपुर या आनंद नगर नहीं जाना पड़ेगा, जिससे समय और धन दोनों की बचत होगी।मांग को गंभीरता से लेते हुए सांसद रवि किशन शुक्ल ने रेल मंत्री से वार्ता कर इस दिशा में सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास और जनसुविधा के लिए वे हरसंभव प्रयास करेंगे।स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि जल्द ही इन प्रमुख ट्रेनों को पीपीगंज रेलवे स्टेशन पर ठहराव मिलेगा। क्षेत्रवासियों का मानना है कि यह कदम स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई गति प्रदान करेगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}