विद्या भारती द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती पर तीन अलग अलग निकाले गये पथ संचलन का हुआ त्रिवेणी संगम

विद्या भारती द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती पर तीन अलग अलग निकाले गये पथ संचलन का हुआ त्रिवेणी संगम

भवानीमंडी । विद्या भारती द्वारा सोमवार को शहर के श्री लालचंद आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय भवानीमंडी व श्रीमती नंदू बाई शंकर लाल आदर्श विद्या मंदिर रामनगर के विद्यार्थियों ने स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर भव्य पथ संचलन शहर के प्रमुख मार्गों से निकाला। जिसका त्रिवेणी संगम नई सब्जी मंडी स्थित माता वैष्णो देवी चौराहे पर हुआ ।पथ संचलन का नेतृत्व श्री लालचंद आदर्श विद्या मंदिर प्रधानाचार्य रामस्वरूप सोनी ने किया संचलन आदर्श विद्या मंदिर से तीन भागों में प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से घोष की मधुर प्रस्तुति के साथ कदम से कदम मिलाते हुए पथ संचलन निकला, जिसका नई सब्जी मंडी वैष्णो देवी मंदिर चौराहा पर त्रिवेणी संगम हुआ। संगम स्थल और मार्गों में संचलन का स्वागत शहर वासियों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।
संगम स्थल से संस्कृत स्कूल चौराहा,चौथ माता मंदिर,टगर मोहल्ला होते हुए रामनगर नगर आदर्श विद्या मंदिर में समापन हुआ। समापन समारोह को संबोधित करते हुए व्यवस्थापक सूरजमल नागर ने विवेकानंद जी की जीवनी पर व्याख्यान दिया और उनके द्वारा किए गए त्याग व समर्पण से अवगत कराया। इस दौरान राजेश शर्मा विद्यालय संरक्षक ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में दिनेश कुमार शर्मा प्रधानाचार्य रामनगर, सुनील चौहान,मुकेश नाथ, कृष्णा गुप्ता,प्रकाश मेहर, विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षकों ने भाग लिया।



