—————————-
शंभू सिंह तंवर
किशनगढ़ ताल
विगत दिनों से मध्यप्रदेश पंचायत महासभा के आह्वान पर पंचायत कर्मियों की हड़ताल लगातार जारी है जिससे सबसे बड़ी समस्या इस वक्त आईटी के तहत बच्चों को नि:शुल्क एडमिशन के लिए समग्र आईडी की अति आवश्यकता है पर आलोट जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली 90 पंचायतों की ईकेवाईसी के लिए जनपद स्तर से समस्त जनपद पंचायत की 90 पंचायतों की आईडी जनपद स्तर से बंद कर दी गई है हमारे संवाददाता द्वारा जनपद पंचायत के विभिन्न जनपद पंचायतों के सचिवों से बात करने पर जानकारी प्राप्त हुई है कि यह पोर्टल जनपद पंचायत आलोट से ही बंद कर दिया गया है इसमें हमारा कोई रोल नहीं है ।इससे आईटी के तहत निःशुल्क प्रदेश सरकार अशासकीय स्कूलों में बच्चों को जो सुविधा देती है उसके लिए आईडी की अति आवश्यकता होती है समग्र आईडी नहीं होने से उन बच्चों को आईटी के तहत एडमिशन होने में बहुत परेशानी आएगी कुछ अभिभावकों से बात करने पर पता चला है कि आईटी के तहत तारीख भी बहुत नजदीक है अगर इसी प्रकार पंचायत कर्मी हड़ताल पर रहेंगे तो हमारे बच्चों का भविष्य खराब होगा सरकार को इस ओर ध्यान देकर अति शीघ्र ही विद्यार्थियों की समस्या का समाधान एवं इस वक्त लाडली बहना योजना पूरे प्रदेश में लागू हो चुकी है इसके लिए भी ईकेवाईसी की जरूरत पड़ती है एवं जनपद स्तर से आईडी बंद होने से लाडली बहना योजना को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
इनका कहना है-
विगत 11 वर्षों से हम लोग 9000 के सैलरी पर काम कर रहे हैं इस कारण से हमारी हड़ताल जारी है अगर पोर्टल चालू हो जाता है तो हम बच्चों के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ नहीं करेंगे एवं समग्र आईडी में सुधार कर बच्चों का भविष्य खराब नहीं करेंगे
– रघुवीर सिंह परिहार सहायक सचिव संगठन ब्लॉक अध्यक्ष जनपद पंचायत आलोट
—————–
जनपद पंचायत से किसी भी प्रकार की आई डी बंद नहीं की गई है।ये लोग काम नहीं करना चाहते हैं, इसलिए बहाने बना रहे हैं।
– राधाकिशन वाक्तरिया सीईओ जनपद पंचायत आलोट