सेन जयंती उत्सव को लेकर समाज में अपार उत्साह, तैयारियां जोरों पर
===================
मन्दसौर। सेन समाज कि सेन जयंती को लेकर हुआ बनाई गई आयोजन समिति का विस्तार करते हुए 21 सदस्य से बढ़कर हुऐ 51 सदस्यीय समिति बनाई गई है। आयोजन समिति ने मंदसौर सेन समाज के सम्मानीय सेन बंधुओं से कहा कि मंदसौर में सेन जयंती को लेकर भव्य रुप से तैयारियां चल रही है। समाज में सेन जयंती को लेकर अपार उत्साह है।
मंदसौर सेन समाज में संत शिरोमणि श्री सेन महाराज की जयंती को लेकर समाज में युवा और वरिष्ठ तन-मन-धन से पूर्ण सहयोग कर रहे हैं और एक अच्छे आयोजन को लेकर सभी युवा में उत्साह है और यह सेन जयंती बड़ी धूमधाम से ऐतिहासिक मनाई जाएगी। इस संबंध में कार्यकारिणी का विस्तार हुआ 21 से 51 समाजजनों की समिति बनी।
समिति में मंदसौर के वरिष्ठ समाज सेवी श्याम राठौड़ (लाभ श्री) सागरमल बोराना, जिला अध्यक्ष जितेंद्र गहलोद, नगर युवा अध्यक्ष दीपक परमार, पूर्व जिला अध्यक्ष शंभूसेन राठौड़, पूर्व युवा अध्यक्ष अंतिम देवड़ा, पूर्व वरिष्ठ अध्यक्ष शांतिलाल गहलोद, पूर्व युवा अध्यक्ष अर्जुन सेन राठौर (छोटू भाई), पूर्व कोषाध्यक्ष मनीष राठौर, डॉ राजेश बोराना, पूर्व तहसील अध्यक्ष अनिल परिहार, ओमप्रकाश खींची, सतीश देवड़ा, मनोज गेहलोद, राजेंद्र पंवार, हरीश परमार (गीगल), श्याम गहलोत (राज), दिनेश सोलंकी (विक्ट्री), बद्रीलाल गहलोत (ओद्योगिक क्षेत्र), कैलाश डाबी, प्रदीप खटोड़, विनोद देवड़ा, हीरालाल सेन, बंसीलाल सेन, सिद्धार्थ राठौर, दीपक परमार, गोपाल देवड़ा, विजय परमार, बालकृष्ण खटोड़, प्रदीप परमार, आयुष खटोड़, राजेश चौहान, रमेश राठौड़, कैलाश देवड़ा, राजेश गहलोत, निशांत चौहान, राजेश परमार, मांगीलाल सेन, बाबूलाल देवड़ा, मुकेश भाटी, अशोक राठौड़, महेश परिहार, पंकज राठौर, गोविंद सेन, राहुल गहलोद, राजू परिहार, राजेंद्र गहलोत, सोनू वप्ता, हर्षित देवड़ा, दिनेश सेन, महेश सेन सभी बंधु तन मन धन से पूर्ण सहयोग कर रहे हैं।